/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सूरज कालिंदी के हत्यारों को पुलिस जल्द करे गिरफ्तार, अन्यथा सड़क पर उतरेंगे आजसू के हजारों कार्यकर्ता : हरेलाल महतो saraikela
सूरज कालिंदी के हत्यारों को पुलिस जल्द करे गिरफ्तार, अन्यथा सड़क पर उतरेंगे आजसू के हजारों कार्यकर्ता : हरेलाल महतो

सरायकेला : जिला के डोबो निवासी सूरज कालिंदी जो कि आजसू का एक सक्रिय कार्यकर्ता भी था। शुक्रवार शाम को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर सूरज कालिंदी की हत्या कर दी। शनिवार दोपहर को आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो डोबो स्थित सूरज कालिंदी के घर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

 इस दौरान हरेलाल महतो ने दिंवगत सूरज कालिंदी के पत्नी, बच्चों तथा परिजनों का ढांढस बंधाया। इस दौरान केंद्रीय सचिव रविशंकर मोरया, सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जमशेदपुर जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामलाल सिंह मुंडा समेत सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे। 

 दिवंगत आजसू कार्यकर्ता सूरज कालिंदी के बेटे सोहेल कालिंदी ने हरेलाल महतो को घटना की आपबीती बताई। उसने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसके पिता सूरज कालिंदी फोन पर किसी के साथ बात कर रहा था और बातचीत में बहस हो रही थी। सूरज कालिंदी फोन पर बहस करते हुए घर से बाहर निकला था कि इसी दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर दो लोग आए और गोली मारकर फरार हो गया। 

आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि यह घटना हमारे लिए बहुत ही दुखद है और हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हेमंत सरकार के राज में हमेशा कुछ न कुछ अप्रिय घटना घट रही हैं। यह सरकार अपराध पर कंट्रोल करने में विफल है। पुलिस प्रशासन अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। पिछले साल भी आजसू पार्टी के मातकमडीह पंचायत अध्यक्ष सुबोध सिंह मुंडा को हजारों की भीड़ के बीच मेले में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस अबतक अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम है। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अनेकों हत्याएं तथा अलग अलग घटनाएं हुई ,जिसका आजतक खुलासा नहीं हुआ। इससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और निष्क्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हरेलाल महतो ने कहा कि सूरज कालिंदी आजसू पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था। उसकी हत्या आजसू पार्टी के लिएअपूरनीय क्षति है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन में एक सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने में काफी समय और ऊर्जा लगती हैं। सूरज कालिंदी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए आजसू पार्टी उग्र आंदोलन शुरू करेगी। हरेलाल महतो ने कहा कि पुलिस प्रशासन से हमारी मांग हैं कि सूरज कालिंदी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए। 

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से हत्यारों को कड़ी सजा दिलाएं। हरेलाल महतो ने कहा कि यदि सूरज कालिंदी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती हैं तो आजसू पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। हरेलाल महतो ने कहा कि डोबो क्षेत्र अब जमीन दलालों का अड्डा बन गया है। डोबो गांव के स्थानीय ग्रामीण अब असुरक्षित महसूस करते हैं, ग्रामीणों में भय बना रहता है कि पता नहीं कब क्या घटना घट जाए। गरीब और कमजोर लोगों की जमीन छीनी जा रही हैं, उसमें कई अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है। 

72 घंटे के भीतर अपराधियों की हो गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे सड़क जाम : जिलाध्यक्ष

वहीं आजसू पार्टी के सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने बताया कि उन्होंने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों तथा कपाली ओपी प्रभारी से बात की। उन्होंने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

 सचिन महतो ने कहा कि सूरज कालिंदी एक गरीब और पिछड़े वर्ग का सदस्य था। साथ ही आजसू पार्टी का एक ईमानदार कार्यकर्ता था। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी जिला पुलिस 72 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। यदि 72 घंटे के भीतर मामले का खुलासा नहीं होता है तो सूरज कालिंदी को इंसाफ दिलाने के लिए आजसू पार्टी सड़क जाम करेगी और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

 सचिन महतो ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है। सरकार अपराध रोकने में नाकाम है और बालू, कोयला चोरी करने में सफल है। झारखंड में वर्तमान समय में एक साधारण मजदूर भी सुरक्षित नहीं है। सरकार के ऊपर अब आम लोगों का विश्वास उठ चुका है।

27 मार्च को फदलोगोड़ा में आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की होगी बैठक

आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगा मंथन

सरायकेला : आगामी 27 मार्च, सोमवार को चांडिल प्रखंड के फदलोगोड़ा स्थित होटल गोल्डन लीफ में आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति की बैठक होगी। शनिवार को चिलगु स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने दी। 

उन्होंने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति की बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, आमंत्रित सदस्य, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष, अनुषंगी इकाइयों के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख भाग लेंगे। 

हरेलाल महतो ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी कर ली गई हैं। ईचागढ़ तथा जुगसलाई विधानसभा सीट को केंद्रित करने के विषय पर हरेलाल महतो ने स्पष्ट किया कि आजसू पार्टी किसी एक - दो विधानसभा क्षेत्र को ध्यान में रखकर कभी भी कार्यक्रम नहीं करती हैं, बल्कि आजसू पार्टी पूरे राज्य के मुद्दों को लेकर कार्यक्रम करती हैं। आजसू पार्टी राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में संगठन मजबूती के लिए काम कर रही हैं। 

उन्होंने कहा कि आजसू किसी चुनींदा विधानसभा पर केंद्रित करके यह कार्यक्रम नहीं कर रही हैं, बल्कि पूरे झारखंड को केंद्रित करते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। निकट भविष्य में आजसू वृहद झारखंड के मुद्दे पर भी काम करेगी। 

हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा से सकारात्मक राजनीति करती आई हैं और सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखती हैं। आजसू ने हमेशा झारखंडी विषयों पर आंदोलन किया है। हम राज्य के विकास और युवाओं के अधिकार के लिए सबसे आगे रहने वाले दल हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित रही। 

स्थानीय नीति, नियोजन नीति, बेरोजगारी भत्ता जैसे गंभीर विषयों को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है। यदि सरकार की मंशा स्पष्ट होती तो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करती और 60 - 40 वाली नियोजन नीति थोपने का प्रयास नहीं करती। प्रेस वार्ता में नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्या, सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जमशेदपुर जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामलाल सिंह मुंडा आदि मौजूद थे।

सरायकेला कपाली में बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर सिविल मिस्त्री को मारी गोली


सरायकेला :- जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर सूरज कालिंदी व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद घायल व्यक्ति को पुलिस ने जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

जहां उसकी स्थिति गंभीर आने पर उसे जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार शाम तकरीबन 6:45 पर एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने कपाली ओपी के डोबो मुख्य सड़क से सटे रोड नंबर 3 निवासी 38 वर्षीय सूरज कालिंदी के घर में घुसकर उसके छाती में गोली मार दी।

गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर गोली चालन घटना की जानकारी मिलने पर कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल सूरज कालिंदी को तुरंत जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से रेफर कर बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई है।

बताया जाता है घायल सूरज कालिंदी सिविल मिस्त्री का काम करता है. फिलहाल गोली मारने के कारणों का पता नहीं चला है और अपराधियों के भी पहचान नहीं हो सकी है. इधर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

बताया जाता है मृतक जो सिविल कार्य करता था उसका जमीन को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हो रहा था. इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है. हालांकि परिवार वालों ने गोली मारने वाले युवकों की पहचान नहीं की है।बताया जाता है मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा है जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है.

चाईबासा:प्रकृति के महापर्व सरहुल के अवसर पर चाईबासा में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए

चाईबासा:प्रकृति के महापर्व सरहुल के अवसर पर चाईबासा में आयोजित किए गए कई कार्यक्रम।

 मुख्य सरहुल पूजा कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री बदकुंवर गगराई के हाथों किया गया, इस अवसर पर उनके साथ शामिल रहे सदर अनुमंडल पदाधिकारी सचिंद्र बढ़ाई सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो के साथ शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बडकुंवर गगराई ने कहा कि सरहुल हमारे प्रकृति का महापर्व है बिना प्रकृति के कुछ भी नहीं है। आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ हमें इस पर्व को मनाना चाहिए । वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन के पश्चात मादर की थाप पर सभी लोगों ने झुम कर धूमधाम के साथ मनाया।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य मार्ग स्थित गोलचक्कर पार्क में झारखंड दिशोम बाहा द्वारा सरहुल महोत्सव मनाया गया

सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य मार्ग स्थित गोलचक्कर पार्क में झारखंड दिशोम बाहा द्वारा सरहुल महोत्सव मनाया गया। वही सरहुल पर्व पूरे राज्य में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जा रही है ।

वही कोल्हान के गोलचक्कर में भी सरहुल पर्व का आयोजन किया गया । इस अवसर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय को आदिवासी रीती रिवाज के अनुसार भव्य स्वागत किया गया । सभा को संबोधित करते हुए कहा भारत बर्ष का महान पर्व सरहुल है,इसे छेड़ो नही, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे ।

झारखंड दिशोम बाहा (सरहुल) महोत्सव चांडिल गोलचक्कर में आदिवासी समाज के लोग सरहुल पर्व नाचते गाते और झूमते देखा गया जहां प्राकृतिक की पूजा कर देश दुनिया में शांति कायम हो इसकी कामना की। वहीं इस मौके पर राज्य के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय साथ ही मंच में छोटे राय किस्कू सुखराम हेंब्रम मनमहोन सिंह गुरुचरण किस्कू,जीपालाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

आदिवासी समुदाय के लोगो प्रकृति से जुड़ा है जल जंगल जमीन और प्रकृति को बचाए रखना यह उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।सरहुल पर्व पर झारखंड सहित देशवासियों को ढेर सारी शुभकामना दी।

शहीद रघुनाथ महतो के नाम पर गलत टिप्पणी का कुर्मी समाज ने किया विरोध,कहा - उनका नाम सम्मानपूर्वक लिखा जाए

सरायकेला : कुड़मी समाज के विरोध के बाद एसडीओ रंजीत लोहरा ने मांगी माफी , आदेश पत्र में किया सुधार, एसडीओ ने कहा आवेदन करने वाले भूमिज समाज के सुभाष सिंह पर करेंगे कार्रवाई ।

बिगत 21 मार्च को चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा द्वारा जारी किए गए पत्र "फर्जी रघुनाथ महतो" के मामले में स्वयं एसडीओ रंजीत लोहरा बैकफुट पर आ गये हैं और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। 22 मार्च को "फर्जी रघुनाथ महतो" वाली पत्र सार्वजनिक होने के बाद कुड़मी समाज ने एसडीओ रंजीत लोहरा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।

भारी विरोध से भयवित होकर एसडीओ रंजीत लोहरा ने 22 मार्च की शाम को आनन फानन में एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी और कहा था कि सुभाष सिंह एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा समर्पित किए गए आवेदन के आलोक में उन्होंने आदेश पत्र जारी किया था।

यदि किसी को उक्त पत्र से आहत हुई हैं तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन एसडीओ रंजीत लोहरा की यह वीडियो कारगर साबित नहीं हुआ।

आज 23 मार्च को आदिवासी कुड़मी समाज, कुड़मी सेना समेत अन्य कुड़मी संगठनों ने अनुमंडल कार्यलय में एसडीओ रंजीत लोहरा के साथ बैठक की। यह बैठक पूर्व निर्धारित थी। बैठक में मुख्य रूप से नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्रामीण तथा आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो, कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान कुड़मी समाज के लोगों ने एसडीओ रंजीत लोहरा के समक्ष तीन मांगें रखी थी। मांग थी कि सरकारी पत्र (पत्रांक स० 485) में बदलाव कर शहीद रघुनाथ महतो का नाम सम्मानपूर्वक लिखा जाए। आवेदन देने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई किया जाय तथा बैठक में उपस्थित कुड़मी समाज के समक्ष एसडीओ रंजीत लोहरा माफ़ी मांगे।

कुड़मी समाज के तीनों मांग को स्वीकार करते हुए एसडीओ रंजीत लोहरा ने बैठक में उपस्थित कुड़मी समाज के लोगों से माफी मांगी। वहीं, "फर्जी रघुनाथ महतो" वाले पत्र में सुधार करते हुए उसमें स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ महतो लिख दिया। इसके साथ ही एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि "फर्जी रघुनाथ महतो" लिखकर उपायुक्त, नीमडीह थाना में आवेदन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपस्थित कुड़मी समाज के लोगों की मांगों को एसडीओ रंजीत लोहरा द्वारा पूरा करने पर लोगों ने इसे कुड़मी समाज का जीत बताया। वहीं, भविष्य में इस तरह का असंवैधानिक शब्द का उपयोग नहीं करने को कहा।

मौके पर हरमोहन महतो ने कहा कि सामाजिक समरस्ता को बचाने के लिए सबुत और दस्तावेजों के साथ बैठक कर विवाद को जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए कुड़मी समाज तैयार है। समाज से अपील किया कि आगामी 5 अप्रैल को बूट पड़सा घुटियाडीह जन्म स्थान में भारी संख्या के साथ पहुंचकर श्रंद्धाजलि अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर दिनेश महतो, देवासिष महतो, दीपक महतो, भूपेन महतो, सुकुमार महतो, तपन महतो, गुरूपडो महतो,संदीप महतो,प्रशांत महतो, सीताराम महतो, बिष्णु देव महतो, मनोज महतो, बाजिनाथ महतो, सुभाष महतो, आनंद महतो, धनंजय महतो, सुसेन महतो, संदीप महतो, सुब्रोतो महतो, रतिकांत महतो, सुखदेव महतो, अशोक महतो, सोमू महतो, उमापड महतो, दयामय महतो, राजेश महतो, विकाश महतो, विनोद महतो आदि उपस्थित थे।

चाईवासा: चौका के चौलीवासा में घर का ताला तोड़कर हुआ चोरी

सरायकेला : घर के अंदर अलमीरा में रखे सारा संपत्ति अज्ञात चोरो ने रात के अंधेरे में

ताला तोड़कर क्रंली चोरी।घटना

बुधवार की रात्रि की है जिसे अज्ञात चोरों ने चौलीवासा निवासी सच्चिदानंद घटवारी के घर पर ताला तोड़कर अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात, नगद रुपए, धातु के बर्तन व घर के बेशकीमती सामान को चोरी कर लिया।

घर में हुई चोरी की घटना परिजनों को तब मालूम चला जब गुरुवार सवेरे सच्चिदानंद घटवारी के छोटे भाई बबलू घटवारी अपने घर का मेन गेट खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुला जो बाहर से बंद था। तब उन्होंने दूसरे रास्ते से बाहर निकल कर कर अपने घर का दरवाजा खोला और अपने बड़े भाई के घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ देखा और घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा देखा ।

तब घर में चोरी होने की घटना का पता चला। छोटे भाई ने बताया की बड़े भाई सच्चिदानंद घटवारी अपने अपने बेटे के पास कर्नाटक गए हैं और घर में चोरी की घटना हुई है। उन्होंने बताया घर में चोरी होने की सूचना उनके बड़े भाई को फोन के माध्यम से दे दी गई है। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार चौलीवासा पहुंच कर घटना की जांच शुरू की।

सराईकेला: सविता महतो ने कपाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नप के वार्षिक बजट को बढ़ाने का मामला विधानसभा में उठाया


सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो शून्यकाल की सूचना के दौरान गुरुवार को कपाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कपाली नगर परिषद के वार्षिक बजट बढ़ाने का मामला विधानसभा के पटल पर रखा।

इस दौरान विधायक ने कहा चांडिल प्रखंड अंतर्गत कपाली नगर परिषद में कुल 21 वार्ड है। जिसमें लगभग हज़ारो की संख्या में जनसंख्या है। स्वास्थ्य केंद्र के अभाव में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए चांडिल या जमशेदपुर जाना पड़ता है साथ ही कपाली नगर परिषद का वार्षिक बजट मात्र दो करोड़ है जिस कारण जनसंख्या के अनुरूप कम बजट से विकास कार्य बाधित होते हैं।

विधायक ने आसन के माध्यम से सरकार से कपाली नगर परिषद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर परिषद के वार्षिक के बजट को बढ़ाकर जनसंख्या के अनुरूप 20 से 30 करोड़ करने का मांग किया है।

सराईकेला: टाइगर जयराम महतो की रिहाई को लेकर सरायकेला जिले के कांड्रा मोड़ चौक को किया गया जाम

सरायकेला : टाइगर जयराम महतो की रिहाई को लेकर सरायकेला जिले के कांड्रा मोड़ चौक पर सैकड़ों की संख्या में कुड़मी समाज के लोगों ने जाम कर दिया. जिससे सैकड़ों छोटे- बड़े वाहन इस जाम में फंस गए.

वहीं स्थानीय पुलिस ने लोगों से जाम खोलने की अपील की लेकिन कोई भी टस से मस नहीं हुए. बता दें कि छात्र 60- 40 के नियोजन नीति को लेकर विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में छात्र गुरुवार को विधानसभा घेराव करने जुटे थे.

जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसपर छात्र आक्रोशित हो उठे. जहां छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी इसके जवाब में छात्रों ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए. फिलहाल सड़क जाम पर बैठे कुड़मी समाज के लोगों से पुलिस जाम हटाने की अपील कर रही है. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है.

आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने की समीक्षा

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज गूगल मीट के माध्यम सेवर्चुअल बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी ब्लॉक कोडनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।

बैठक मे सर्वप्रथम उपायुक्त ने मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार के द्वारा वीसी के माध्यम से प्राप्त दिशा निदेशो से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लंबित आवास को पूर्ण कराने हेतु अवश्यक दिशा निदेश दिए।

इसके तत्पश्चाय उपायुक्त ने पूर्व की बैठक मे दिए गए दिशा निदेशो का समीक्षा करते हुए लंबित आवसो को यथा शीघ्र पूर्ण करने तथा द्वितीय किस्त हेतु लंबित मामलो मे प्रगति लेने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा की ऐसे लाभुक जो द्वितीय किस्त प्राप्त कर चुके है को आवास निर्माण कार्य मे प्रगति लाते हुए पूर्ण कराने हेतु प्रेरित करने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के मृत लाभुकों के आश्रितों को नियमानुसार लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से 2022 तक के लंबित आवासों में तेजी लाए साथ ही सभी जमीन विवादित मामलों का समाधान सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को लाभ प्रदान करे ताकि आवास निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा सके।

उपायुक्त ने लंबित आवास कार्य को पूर्ण करने हेतु लाभको से की अपील

इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए ऐसे लाभुक जो प्रथम किस्त प्राप्त कर अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किए है या द्वितीय किस्त प्राप्त कर अन्य कार्य मे पैसा खर्चा कर चुके है से अपील करते हुए कहा है की ग्रामसभा के माध्यम से आपका नाम चयनित किया गया है ताकि आपकी आवास निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके, आप पक्का मकान मे परिवार के साथ रह सके। अतः आप सभी कार्य मे प्रगति लाते हुए आवास निर्माण कार्य को पूरा करे ताकि सरकार के उद्देश्य को पूरा किया जा सके साथ ही आगे आवास योजना से वंचित लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा करते हुए पड़ी जेनरेशन मे सुधरात्मक प्रगति लाने तथा लेबर इंगसे (मैंडेंस) मे प्रगति लाने के निदेश दिए।

बैठक के अंत मे उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्षेत्र का भ्रमण कर आवास योजना तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं स्थल निरिक्षण करने के निदेश दिए।

उपायुक्त ने कहा की आवास योजना के ऐसे लाभुक को जो प्रथम किस्त ऑप्त कर अब तक कार्य प्रारम्भ नहीं किए तथा ऐसे लाभुक जो निर्माण कार्य प्रारम्भ कर लंबित रखे है को प्रेरित कर निर्माण कार्य मे प्रगति लाने हेतु प्रेरित करे ताकि आवास योजना अंतर्गत अधिक से अधिक निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, बीपीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सेवक तथा संबंधित कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य में प्रगति लाने तथा समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए।