/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची में आज रात 9 बजे से 36 घंटे के लिए ओवरब्रिज बंद,यहां जाने वैकल्पिक मार्ग Ranchi
रांची में आज रात 9 बजे से 36 घंटे के लिए ओवरब्रिज बंद,यहां जाने वैकल्पिक मार्ग


रांची: सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण की लोड टेस्टिंग होनी है।इस वजह से

डोरंडा फ्लाईओवर पर शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। 33 घंटे तक राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज होकर कडरू मोड़ चौक तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। इस दौरान आम लोग वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कडरू रेलवे ब्रिज को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, सिरमटोली- मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण के लिए डोरंडा फ्लाईओवर पर लोड टेस्टिंग किया जाना है। चूंकि, पुराने फ्लाईओवर के ऊपर से ही सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर गुजरेगा। इस वजह से जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर पर ट्रैफिक रोकने का फैसला किया है।

परेशानी से बचाने के लिए इन वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल

1 मेन रोड से सुजाता चौक की तरफ से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन रेडिसन ब्लू होटल के रास्ते कडरू ब्रिज से होते हुए देवेन्द्र मांझी चौक, राजेन्द्र चौक होकर आगे की ओर जा सकेंगे। 

2 सुजाता चौक से डोरंडा ओवरब्रिज के नीचे से स्टेशन रोड जाने वाले वाहन ओवरब्रिज के नीचे जा सकते हैं। इस रूट पर किसी तरह की रोक नहीं है। 

3 राजेंद्र चौक की तरफ से सुजाता चौक, मेन रोड जाने वाले वाहन मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए रेडिसन ब्लू होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

ब्रेकिंग: झारखंड में आज से 29 मार्च तक लगेगा सभी प्रखंडो में लगेगा स्वास्थ्य मेला


झारखंड में 25 मार्च से 29 मार्च के बीच प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगेगा. स्वास्थ्य मेले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी लेने के साथ ही आम जनता स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं. राज्य में यह पहली बार हो रहा है जब सभी 263 प्रखंडों में खास बीमारी वाले इलाकों की पहचान कर वहां उस आधार पर मेला आयोजित किया जा रहा है. 

मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आइडी का निर्माण, नया आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मौखिक स्वास्थ्य जैसे रोगों की जांच व उपचार की सुविधा दी जायेगी. वहीं, इन विशेष कैंपों के जरिए भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के साथ ही योग और ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा. 

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक के लिए एक लाख रुपये का आबंटन दिया है.

पारा शिक्षकों की नियमितीकरणऔर समान कार्य समान वेतन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट,कोर्ट ने झारखंड सरकार से मांगा जवाब


रांची : टेट परीक्षा पास पारा शिक्षकों (वर्तमान में सहायक अध्यापक) के नियमितीकरण एवं समान कार्य के बदले समान वेतन देने संबंधी याचिका को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली एसएलपी की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई. 

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में प्रार्थी की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए झारखंड सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मंगा.

झारखंड हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर 2022 को सुनील कुमार यादव एवं अन्य की याचिका पर फैसला सुनाते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. जिसे प्रार्थी सुनील कुमार यादव एवं रंजीत कुमार जयसवाल ने एसएलपी दायर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की फाइल हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिर खुला, अगली सुनवाई 25 अप्रैल को


रांची: पूर्व मुख्य मंत्री मधुकोड़ा के मामले की आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रहे केस की फाइल फिर खुल गयी। झारखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा और प्रमोद कुमार उर्फ विनोद कुमार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। 

दरअसल, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति केस में आरोपी मधुकोड़ा, प्रमोद कुमार और संजय कुमार चौधरी के केस का अलग-अलग ट्रायल करने की मंजूरी मांगी थी जिसे निचली अदालत ने नामंजूर कर दिया था। सीबीआई ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

इस सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौतम कुमार की पीठ ने मधुकोड़ा एवं प्रमोद कुमार उर्फ विनोद कुमार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।

अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 अपैल को होगी आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही सीबीआई ने निचली अदालत में दाखिल याचिका में कहा था कि तीनों आरोपियों के खिलाफ जांच का दायरा अलग-अलग है, इसलिए उनका अलग-अलग ट्रायल किया जाना चाहिए। हालांकि, सीबीआई की इस मांग को निचली अदालत ने नामंजूर कर दिया जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।

आदिवासियों,के पवित्र पर्व सरहुल की शोभायात्रा आज निकलेगी


आज सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी. गुरुवार को किशोरों और युवाओं ने केकड़े और मछलियां पकड़ी, जिन्हें सुरक्षित 'रसवा घर' में रखा गया.

 पुरखों को बिना तेल के बनी चावल की रोटी, पानी और तपावन अर्पित की गयी. शाम में घड़े रख कर जल रखाई पूजा हुई. सिंगबोंगा व अन्य देवताओं तथा पुरखों को याद किया गया. शुक्रवार को घड़ों को देख कर पाहन बारिश और खेती की भविष्यवाणी करेंगे. पूजा के बाद सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी.

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक 27 को होगी


रांची. झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक 27 मार्च को होगी. दिन के 3.30 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली कैबिनेट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. 

बैठक में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा.

प्रदेश भाजपा की प्रमंडल स्तर पर सांगठनिक बैठक 24 से 27मार्च तक

अलग अलग प्रमंडल की बैठक में शामिल होंगे प्रदेश के नेता

रांची: प्रदेश भाजपा की सांगठनिक गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं। बूथ सशक्तिकरण अभियान को बल देने एवम सांगठनिक संरचना को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने केलिए आगामी 24 मार्च से 27मार्च तक भाजपा की प्रमंडल स्तरीय सांगठनिक बैठक बुलाई गई है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी।

डॉ वर्मा ने बताया कि 24मार्च को 11बजे पूर्वाह्न से दुमका स्टेडियम में संथाल परगना प्रमंडल की बैठक आयोजित है जिसमे नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा शामिल होंगे।

इसी प्रकार 25मार्च को 11बजे पूर्वाह्न से पलामू प्रमंडल की बैठक दीनदयाल स्मृति सभागार मेदनीनगर में आयोजित है जिसमे प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवम प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय शामिल होंगे।

बताया कि 25मार्च को कोल्हान प्रमंडल की बैठक तुलसी भवन ,बिष्टुपुर ,जमशेदपुर में आयोजित है जिसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश जी संबोधित करेंगे।जबकि उत्तरी छोटानगपुर प्रमंडल की बैठक हंस मंडप बोकारो में आयोजित है जिसमे नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू शामिल होंगे।

27मार्च को दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल की बैठक,स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल, नगड़ी,रांची में आयोजित है जिसमे प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,एवम प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय शामिल होंगे।

डॉ वर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न जिलों में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,जिला प्रभारी , सांसद,विधायक, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,निवर्तमान जिलाध्यक्ष ,बूथ सशक्तिकरण अभियान की 4सदस्यीय जिला टोली,राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम हेतु गठित जिलों की 4सदस्यीय टोली ,मंडल अध्यक्ष एवम मंडल महामंत्री अपेक्षित हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी झारखंड को देंगे सौगात:13,296 करोड़ रुपए से बनेंगी सड़कें, आज 3 बजे धुर्वा शहीद मैदान से करेंगे परियोजनाओं का शुभारंभ

रांची: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज झारखंड दौरे पर हैं।गडकरी झारखंड में 13,296 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही 23 सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रांची में दोपहर 3 बजे धुर्वा स्थित पुराने विधानसभा मैदान के पास परियोजनाओं का उद्धाटन-शिलान्यास करेंगे। इससे पहले जमशेदपुर में दोपहर 2 बजे दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जमशेदपुर के गोपाल मैदान से कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके बाद गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पहले जमशेदपुर में कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद रांची पहुंचेंगे। यहां वे ओल्ड विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास सह उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे लोगों को संबोधित भी करेंगे। एनएचएआई की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

रांची में नितिन गडकरी जैनामोड़- गोला एक्सप्रेस-वे की नींव रखेंगे। यह 1008 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। जिसकी कुल लंबाई 32.49 किमी है। इसके अतिरिक्त गोला-ओरमांझी रोड की शुरुआत करेंगे। यह 1214 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है जो 27.846 किमी होगा। रामगढ़ के पटेल चौक में वीयूपी एनएच 31: 24.09 करोड़ रुपये के एक किमी रोड शुरू किया जाएगा।

1876 करोड़ की लागत से जमशेदपुर में कालीमंदिर से डिमना चौक बालीगुमा तक फोर लेन का डबल डेकर एलिवेटेड रोड करीब 10 किमी का

423 करोड़ से पश्चिमी सिंहभूम में एनएच के एनएच 320 -जी में 0 से 42 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण

99 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम में एनएच 75 पर झिंकपानी और तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी

96 करोड़ की लागत से एनएच 75 पर झिंकपानी से तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी

91 करोड़ की लागत से एनएच 75 पर सिंहपोखरिया से झिंकपानी रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी

514 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम व सिमडेगा क्षेत्र में एनएच 320 जी पर 98 से 196 किमी के बीच सड़क निर्माण

73 करोड़ की लागत से पूर्वी सिंहभूम में भुईया सिनान से सुसनी भाया हाथीखेड़ा रोड का निर्माण

104 करोड़ से पूर्वी सिंहभूम में फुलडुंगरी (एनएच 33) से झांटीझरना भाया बुरुडीह तक सड़क निर्माण

1007 करोड़ की लागत से बोकारो और रामगढ़ क्षेत्र में जैनामोड़ से गोला तक फोर लेन एक्सप्रेस वे

1214 करोड़ की लागत से रामगढ़ और रांची क्षेत्र में ओरमांझी से गोला तक फोर लेन एक्सप्रेस वे

57 करोड़ की लागत से गुमला और सिमडेगा क्षेत्र में एनएच 23 पर सड़क निर्माण

458 करोड़ की लागत से लोहरदगा में लोहरदगा बाइपास का निर्माण

68 करोड़ की लागत से बोकारो और हजारीबाग में बनासो से बुडगड्डा रोड में सड़क निर्माण

59 करोड की लागत से गुमला में चैनपुर से महुआडांड़ (डुमरी तक) टू लेन सड़क निर्माण

रांची में एनएच 33 में भगवान आदित्यनाथ मंदिर का सड़क

34 करोड़ की लागत से गोला से चारू रोड के बीच आरओबी निर्माण

जमशेदपुर से महुलिया फोर लेन सेक्शन में 233 से 277 के बीच छूटे हुए भाग का

एनएच 33 में रामगढ़ के पटेल चौक के पास वीयूपी का निर्माण।

पलामू : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में कदाचार का आरोप,छात्रों ने किया हंगामा

(झारखंड डेस्क)

पलामू: नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कदाचार का आरोप कुछ छात्रों ने लगाया है।

परीक्षा केंद्र गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में था। जहां कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि कुछ छात्र खुलेआम मोबाइल से नकल कर रहे थे जिस पर वीक्षक ने कोई करवाई नहीं की ।

परीक्षार्थियों ने प्रिंसिपल रूम में भी जमकर किया हंगामा

इस दौरान परीक्षार्थियों ने प्रिंसिपल रूम में भी जमकर बावाल काटा। इसके बाद प्राचार्य डॉ. आईजे खलखो ने एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया। साथ ही जी एलए कॉलेज परिसर में ही स्नातक सेमेस्टर-6 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करने पहुंची एक पांकी की शिक्षिका को डिबार करने की अनुशंसा भी की।

शिक्षिका पर आरोप है कि वह किसी परीक्षार्थी को नकल कराने में मदद कर रही थी। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की परीक्षा हाल में कोई हंगामा नहीं हुआ है। कुछ परीक्षार्थियों की शिकायतें थी। इसी आधार पर एक शिक्षिका को डिबार किया गया है और एक परीक्षार्थी को भी परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 358 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

परीक्षा कक्ष में खुलेआम हो रहा था मोबाइल का प्रयोग

प्राचार्य कक्ष में हंगामा कर रहे विद्यार्थियों का आरोप था कि परीक्षा हाल में खुलेआम परीक्षार्थी और शिक्षक मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं। पीएचडी में प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय का सबसे गोपनीय उच्च स्तरीय परीक्षा होती है। इसके बावजूद सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगाया गया था।

 जीएलए कॉलेज में किसी भी परीक्षा का केंद्र नही बनाने का किया गया मांग

परीक्षार्थी राहुल कुमार दुबे ने एनपीयू प्रशासन से जीएलए कॉलेज को किसी तरह का परीक्षा केंद्र नहीं बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक को चाहिए कि वे कदाचारमुक्त तरीके से परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुन्नी देवी, पूजा देवी और पार्वती देवी को किया सम्मानित


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जल जीवन मिशन, जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने के लिए रांची जिला के कांके प्रखंड के पिथोरिया पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी, कोडरमा जिले के मरकच्चो पंचायत समिति की सदस्य पार्वती देवी, कोडरमा जिले से मरकच्चो प्रखंड स्थित अरकोचा पंचायत की वार्ड सदस्य पूजा देवी तथा कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत की पार्वती देवी को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने उन सभी से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की जानकारी ली और उसे सराहा । इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।

 दूसरों को भी जागरूक और प्रेरित करें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल के बिना जिंदगी की कल्पना नही की जा सकती है । ऐसे में जल संरक्षण आज की नितांत जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जल संरक्षण और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए अभियान चलाएं और दूसरों को इससे जोडें। क्योंकि, सामूहिक प्रयास से ही इसमें कामयाबी हासिल कर सकते हैं । 

 माननीया राष्ट्रपति कर चुकी हैं सम्मानित 

ज्ञात हो कि माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 मार्च 2023 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में मुन्नी देवी झारखंड की एकमात्र मुखिया थी, जिन्हें स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान -2023 से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के सफल संचालन एवं रखरखाव के लिए मिला था। वहीं, पार्वती देवी को जल शक्ति अभियान के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सम्मानित किया था। जबकि, पूजा देवी को ओडीएफ प्लस (स्वच्छता) के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मान मिला था।

 इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन, मुख्य अभियंता संजय कुमार झा, विशेष सचिव राजीव रंजन, संयुक्त सचिव पीएन मिश्रा, कार्यपालक अभियंता अनिल गुप्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।