दुमका : SKMU का 7वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 55 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने कहा - युवा देश की बड़ी पूंजी
दुमका : झारखण्ड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सी0 पी0 राधाकृष्णन ने
प्रतिस्पर्धा और ज्ञान के युग में
विश्वविद्यालयों को एक मजबूत शिक्षा प्रणाली के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की पाँचवी आर्थिक शक्ति के रूप में बनकर उभरी है।
हमारे देश में जहां चुनौतियां हैं तो वहीं अपार संभावनाएं भी हैं। तकनीकी और वैज्ञानिक ज्ञान रखने वाले किसी भी व्यक्ति की समाज में हमेशा मांग और सम्मान रहेगा।
राज्यपाल सी0 पी0 राधाकृष्णन गुरुवार को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने सत्र 2022 के एक बेस्ट ग्रेजुएट सहित 55 सब्जेक्ट टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में राज्यपाल ने श्री राधाकृष्णन ने कहा कि किसी संस्था की पहचान सिर्फ वहाँ के इमारत या बुनियादी ढांचे से नहीं मापी जा सकती। छात्रों का प्रदर्शन ही विश्वविद्यालय की पहचान स्थापित करता है और विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थापित एसकेएमयू जैसे विश्वविद्यालय की यह जिम्मेदारी है कि वह अधिक से अधिक छात्रों, विशेषकर लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करे। कहा कि युवा हमारे देश की बड़ी पूंजी है और भारत का संभावित जनसांख्यिकीय लाभांश केवल एक परिवर्तनकारी उपकरण के रूप में प्रकट हो सकता है यदि हमारे युवा अवसरों और आज की जरूरतों के लिए कुशल और प्रशिक्षित हों।
वहीं कुलपति प्रो सोना झरिया मिंज ने अपने स्वागत भाषण में विवि की रिपोर्ट प्रस्तुत कर उपलब्धियों पर चर्चा की।
प्रति कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि मंच संचालन डॉ अंजुला मूर्मू और डॉ अंजनी शर्मा ने की। इससे पूर्व समारोह स्थल में एनसीसी के कैडेट्स ने राज्यपाल की आगवानी की और विवि के छात्र छात्राओं ने पारंपरिक लोटा-पानी से उनका स्वागत किया। कुलपति ने राज्यपाल का स्वागत पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया।
राज्यपाल ने स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के विभिन्न विषयों के टॉपर को पदक प्रदान किया। साथ ही उन्होंने सत्र 2022 में पीएचडी की उपाधि पाने वाले शोधार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौपा। बाद में पदक प्राप्त करने वाले और प्रमाण पत्र पाने वाले छात्रों एवं शोधार्थियों ने राज्यपाल के साथ तस्वीरे भी खिंचवाईं। मौके पर कुलसचिव प्रो संजय कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह सहित विवि एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 24 2023, 18:05