/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz जदयू के पूर्व विधायक महेश्वर यादव ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किये जाने को बताया कायरतापूर्ण कार्रवाई muzaffarpur
जदयू के पूर्व विधायक महेश्वर यादव ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किये जाने को बताया कायरतापूर्ण कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दी गई है। इधर इस मामले को लेकर राजनीति गरम हो गई है। विपक्ष इसे केन्द्र सरकार के इसारे पर की गई कार्रवाई बता रहा है। 

जदयू के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सद्स्यता रद्द करने की कार्रवाई को तानाशाही और कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश में इन्दिरा गांधी की तरह तानाशाही कर विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह कांग्रेस शासन के आपातकाल में मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को हुकूमत के खिलाफ बोलने पर दो साल की सजा दी गई थी। आज पुनः देश उसी राह पर है।

उन्होंने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की पराजय तय है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा मुजफ्फरपुर के द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह शहादत दिवस मनाया गया

जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा मुजफ्फरपुर के द्वारा आयोजित शहीदे आज़म भगत सिंह शहादत दिवस मनाया गया जिसमें साथी महेंद्र राय ने कार्यक्रम का संचालन किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश कुमार अधिवक्ता, संजीव कुमार पिंटू, अवधेश कुमार, बबलू कुमार निराला, आलोक कुमार एवं अमर कुमार उपस्थित थे।

 कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह के तस्वीर पुष्पांजलि एवं मालार्पण कर हुआ और अंत में उनकी जीवनी पर परिचर्चा किया गया।

यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के समर्थन में उतरे लोग, गिरफ्तारी के विरोध में आज बिहार बंद

मुजफ्फरपुर  : यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। मनीष की गिरफ्तारी का लोग पुरजोर विरोध कर रहे है। वहीं मामला अब सड़क तक पहुंच गया है और बिहार बंद का एलान किया गया है। 

मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में आज मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर भारी हंगामा हुआ है। लोग बांसबली से घेर कर रोड जाम कर दिया और बिहार सरकार और तेजस्वी यादव के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

इधर इस प्रदर्शन में सिविल सोसाइटी भी शामिल रही। सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रकिशोर परासर ने भी मनीष कश्यप पर हुई कार्रवाई के विरोध में किये गये बिहार बंदी का समर्थन करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए। इस बंदी से राहगीरों और यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।

बताते चले कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

समस्तीपुर मंडल के हसनपुर रोड स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये आधारभूत संरचना में वृद्वि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में समस्तीपुर मंडल के हसनपुर-सकरी नई रेल लाईन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने के हेतु हसनपुर रोड स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है। 

इस कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जो निम्नानुसार है - 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1. दिनांक 22.03.23 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12407 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस खगड़िया-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी । 

2. दिनांक 23.03.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस खगड़िया-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी । 

3. दिनांक 22.03.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस समस्तीपुर-बरौनी-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी । 

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1. दिनांक 23.03.23 को समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05292 समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल समस्तीपुर से 45 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी ।

 

2. दिनांक 23.03.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05221 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी ।

 

3. दिनांक 23.03.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05275 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी। 

हाजीपुर से संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में फर्जी सर्टिफिकेट लेकर डाक विभाग में नियुक्त होने आए 11 फर्जी लोगों को पुलिस ने पकड़ा

जीडीएस पद पर बहाली में फर्जीवाड़े का बड़ा कारनामा सामने आया है.

बहाली के लिए फर्जी सर्टिफिकेट देने वाले 11 मुन्ना भाई को प्रधान डाकघर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है बिहार में इन दिनों जाली सर्टिफिकेट बनाने का बड़ा खेल चल रहा है.

 जिसके जद में नौकरी पाने की लालसा में युवक आ रहे हैं.

इस मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को छपरा से गिरफ्तार किया है.इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि नियुक्ति के लिए सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए प्रधान डाकघर में बुलाया गया था.

एक अभ्यर्थी के अंक पत्र में अंग्रेजी में 98 नंबर थे लेकिन उसे इंग्लिश लिखने तक नहीं आ रहा था..... एक अन्य अभ्यर्थी को 500 में कुल 491 अंक दर्ज है इसके अलावा गिरफ्तार अन्य युवकों के भी मार्क्स काफी अधिक है..... यूपी , उत्तराखंड समेत दूसरे अन्य राज्यों में इनकी बहाली होनी थी । लेकिन , फॉर्म भड़ने के वक्त इन लोगों ने सर्टिफिकेट जाँच कराने के लिए मुजफ्फरपुर केंद्र चुना था..... जब इन लोगों का सर्टिफिकेट की जाँच प्रक्रिया शुरू की गई तो सर्टिफिकेट देखकर जाँचकर्ता के होश उड़ गए.

 इनमें से किसी का भी सर्टिफिकेट ऑनलाइन शो नही कर रहा था..... सभी के स्कूल में दिए जाने वाले क्रमांक कोड एक ही था जिसके बाद इन पर शक गहरा गया तब जाकर उन्हें पकड़ा गया.

 मिली जानकारी के अनुसार गिरोह का नेटवर्क झारखंड तक फैला हुआ है..... एक ही स्कूल के कोड पर सभी का सर्टिफिकेट तैयार किया गया था.

सत्यापन के दौरान ऑनलाइन इसका वेरीफिकेशन किया गया तो उस रोल नंबर का अंक दिखा ही नहीं यही नहीं जिस झारखंड बोर्ड का मैट्रिक सर्टिफिकेट दिया गया उस वर्ष 2020 में टॉपर को अधिकतम अंक 490 मिले थे.

शक होने पर जब सख्ती की गई तो दो अभ्यर्थियों ने फर्जी सर्टिफिकेट होने की बात कबूल कर लिया

 पुलिस की पूछताछ में अभ्यर्थियों ने बताया कि 3 लाख से 5 लाख तक में सौदा हुआ था.

ढाई लाख पहले दिया गया था नौकरी लगने के बाद ढाई लाख देने थे रेल डाक सेवा के इंस्पेक्टर ने बताया कि डाक विभाग में जीडीएस पद के लिए भर्ती प्रक्रिया हुई थी

इसमें कई छात्रों का मेरिट लिस्ट निकल चुका था. इसको लेकर सुबह से शाम के छह बजे तक वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही थी.

राष्ट्रीय लोक जनता दल की हुई बैठक, संगठन को मजबूत बनाने और पटना में आयोजित होने वाले अशोक जंयती समारोह को सफल बनाने पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : आज 22 मार्च को रेयाज अहमद जी के आवास पर राष्ट्रीय लोक जनता दल का बैठक जिला संयोजक राजू कुशवाहा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

बैठक में संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूर करने एवं 28 मार्च को पार्टी द्वारा आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पटना के बापू सभागार में प्रस्तावित चक्रवर्ती सम्राट अशोक जयंती समारोह को सफल बनाने एवम उसकी तैयारी हेतु विचार-विमर्श किया गया।

समारोह में मुजफ्फरपुर से 25 बड़ी बस, सैकड़ों चार पहिया वाहनों से लगभग 2000 कार्यकर्ता/साथी के उक्त कार्यक्रम में भागीदारी निभाने का लेने का निर्णय किया गया। 

आज की बैठक में मुख्य रूप से विनोद कुशवाहा, मदन चौधरी, रेयाज अहमद,राजा विनीत, डॉ विजयेस परासर, रमेश कुशवाहा, रामेश्वर सिंह,राकेश आजाद, दीपनारायण सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, लखींद्र भगत, अरुण कुशवाहा,योगेंद्र प्रसाद,आत्मानंद सिंह,रौशन कुशवाहा,अनिल कुमार(जिला पार्षद),सुशील कुमार (जिला पार्षद),दिलीप कुशवाहा,रवि रंजन कुशवाहा,सतीश कुमार,संतोष कुमार, सुरेंद्र कुशवाहा,किशोर कुमार, गोनू कुमार आदि नेता मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कलश स्थापना के साथ आज से चैत नवरात्र की हुई शुरुआत, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुजफ्फरपुर : आज कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र के शुरुआत के हिंदू नववर्ष भी शुरु हो गया। नवरात्र के आज पहले दि शहर के सभी मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालु का तांता लगा रहा। 

साल के पहले नवरात्रि के पहले दिन मां शैल्यपुत्री के पूजन का विधान है और हिंदू धर्म के लिए इस पर्व और अनुष्ठान का विशेष रूप से अहमियत भी। सुबह से ही सभी दुर्गा मंदिर में कलश की भी स्थापना के साथ में आज से इसकी शुरुआत हुई है और अगले नौ दिनों तक चलेगी इस दौरान में भक्त अपनी आस्था और श्रद्धा का परिचय देते हैं।

आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री के पूजन को लेकर मंदिरों मंम उमड़ी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। शहर के चर्चित बांग्ला मुखी मंदिर और राजराजेश्वरी देवी मंदिर सहित तमाम मंदिरों में दर्शन को लेकर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही माता दुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री के आज पूजन का विधान है जिसको लेकर विशेष रूप में अनुष्ठान कर कलश स्थापना कर इसकी शुरुआत की गई। शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में माता बंगलामुखी मंदिर मां राजराजेश्वरी देवी मंदिर में अपने श्रद्धा और आस्था को लेकर पहुंचे और पूजन विधान किया। 

सिद्ध पीठ मंदिर माता बंगलामुखी के पुजारी ने बताया कि चैत्र नवरात्र का हिंदू धर्म में विशेष अहमियत है। सारे नवरात्रों में इसकी विशेष महिमा है क्योंकि इस माह में होने वाली नवरात्र में ही रामनवमी का पर्व मनाया जाता है। जो साल के किसी नवरात्रि में नहीं मनाई जाती है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार दिवस समारोह अधिकारियों ने गुब्बारा उड़ाकर किया आगाज, शहर में निकाली गई प्रभात फेरी

मुजफ्फरपुर : आज बिहार अपनी स्थापना का 111वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसे लेकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इधर जिला के सभी अधिकारी पदाधिकारी ने गुब्बारा उड़ाकर इसका शुरुआत किया। वहीं डीएम, डीडीसी, डीएसपी ने खुद साइकिल को चलाकर जिलेवासियो को बधाई संदेश दिया। वहीं मौके पर शहर के शहीद खुदीराम बोस से प्रभात फेरी निकाली गई।

बिहार दिवस के आज मौके पर जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन जिसमे स्कूली बच्चों ने आज जहां प्रभात फेरी को निकाल कर इसका संदेश दिया है। इसके साथ ही आज इसको लेकर के जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही जिला प्रशासन के द्वारा बिहार दिवस को लेकर के दो दिनो तक के लिए इसका आयोजन किया जाएगा और इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

जानकारी देते हुए डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि आज पूरा बिहार अपनी स्थापना का 111वा स्थापना दिवस को मना रहा है और यह एक उत्साह और उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और समूचा बिहार इसको एक जश्न के रूप में मना रहा है। 

कहा कि बिहार की स्थापना के इस उत्सव को विरासत और इसकी सांस्कृतिक महत्व को बनाए रखे। इसको लेकर के आज से इसकी शुरुआत किया गया है और यह कल भी मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष रूप में तैयारी को कर रखा था जिसकी आज शुरुआत हुई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर:-एलएस कॉलेज के पत्रकारिता एवं दूरसंचार विभाग की ओर से बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन

एलएस कॉलेज के पत्रकारिता एवं दूरसंचार विभाग की ओर से प्रथम वर्ष में नामांकित छात्रों के लिए मंगलवार को बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। 

इसमें बिहार दिवस पर आधारित लोकगीत, नृत्य, व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने प्रस्तुति दी इस अवसर पर समन्वयक डॉक्टर राजेश्वर कुमार ने कहा कि एलएस कॉलेज के पत्रकारिता एवं दूरसंचार विभाग एंटी रैगिंग थीम पर काम कर रही है

 प्रत्येक वर्ष कॉलेज में नामांकित प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाता है

 इस आयोजन ने 3 वर्षीय कोर्स के सभी छात्र शामिल होते हैं अभिनंदन समारोह का उद्देश्य है कि कॉलेज में नामांकित नए छात्रों को स्वच्छ और सकारात्मक वातावरण पठन-पाठन के लिए मिल सके इस कार्यक्रम में 3 वर्षीय कोर्स के सभी छात्र छात्राओं ने एक साथ मिलकर नृत्य लोकगीत नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी 

सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर जन जागरण धर्मरथ हुआ रवाना

मुजफ्फरपुर : सोमनाथपुरी, पैगम्बरपुर कोल्हुआ बैरिया में 12-21 मई को होने जा रहे सहस्त्र चंडी महायज्ञ के लिए वेद ध्वनि के बीच जन जागरण धर्मरथ रवाना किया गया। 

इस मौके पर यज्ञाचार्य बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि यज्ञ में सहयोग करने वाले का सर्व मनोकामना पूर्ण होती है। जिस इलाके में सहस्त्र चंडी यज्ञ होता है उस इलाके में सुख, समृद्धि व शांति आती है। कैलाशी कृष्णा रानी उर्फ कृष्णा माता बम ने कहा कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ जनमानस के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। 

बाबा विशेश्वर नाथ महादेव मंदिर के संस्थापक मुख्य यजमान अधिवक्ता अरुण पांडे ने कहा कि महायज्ञ में बिहार समेत नेपाल से भी साधु संतों का आना सुनिश्चित है। महायज्ञ में रासलीला के साथ संतों का प्रवचन व मेला का आयोजन किया गया है। 

इससे पहले सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर आज 21 मार्च मंगलवार को यज्ञाचार्य पंडित विनय पाठक के सानिध्य में मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक ने स्वर प्रथम विधि विधान से गौरी गणेश, भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, राम दरबार श्रीहनुमान जी का षोडशोपचार पूजन किया। इस मौके पर चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे, सुरेश सिंह, राजीव कुमार ,उमेश सिंह, सौरभ कुमार ,दिलीप महतो, चुटुन तिवारी, लक्ष्मण सहनी, विकास चौबे, सरोज पाठक एवं बड़ी गणमान्य शामिल हुए। महायज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी