/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz जन्मदिन विशेष : 'भाबीजी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी असल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक, पत्नी के लिए लिख दी थी ऐसी बात Delhincr
जन्मदिन विशेष : 'भाबीजी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी असल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक, पत्नी के लिए लिख दी थी ऐसी बात

नयी दिल्ली : रोहिताश गौड़ की गिनती टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है. अपनी दमदार अदाकारी और शानदार कॉमिक टाइमिंग की वजह से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है.

उनके द्वारा निभाए गए कई किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. अभिनेता के जन्मदिन पर हम आपको उनके असल जिंदगी से जुड़ीं कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

कई फिल्मों में आ चुके हैं नजर

रोहिताश का जन्म साल 1966 में कालका में हुआ था. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने बाकायदा इसकी ट्रेनिंग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ली. इसके बाद वह अपनी आंखों में एक्टिंग का सपना लिए मुंबई चले आए. मायानगरी में शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. साल 2001 में वह वीर सावरकर में एक सहायक अभिनेता की भूमिका में नजर आए. इसके बाद वह प्रथा’, ‘पिंजर’, ‘धूप’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘3 इडियट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ और ‘पीके' जैसी फिल्मों में भी छोटे रोल में दिखे. इन फिल्मों में उनका किरदार भले ही कुछ ही देर का रहा हो, लेकिन अपनी एक्टिंग से वह आकर्षित करने में कामयाब रहे


'लापतागंज' सीरियल से चमकी किस्मत

रोहिताश यूं तो बॉलीवुड में लंबे समय से सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी ने दिलाई. उनके करियर का टर्निंग पॉइंट 'लापतागंज' सीरियल को कहा जा सकता है. 2009 में आए इस शो में वह मुंकुंदीलाल के किरदार में नजर आए और लोगों के दिलों पर छा गए. सीरियल में उनकी अदाकारी को इतना पसंद किया गया कि इसके लिए उन्होंने तीन अवॉर्ड जीते. इस शो के बाद वह 'भाबी जी घर पर हैं' में नजर आए. शो में उनके द्वारा निभाया गया मनमोहन तिवारी के किरदार से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे.

असल जिंदगी में हैं बेहद रोमांटिक

रोहिताश की निजी जिंदगी की बात करें तो वह सादगी पसंद इंसान हैं. उनकी पत्नी का नाम रेखा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पत्नी कैंसर रिचर्स में काम करती हैं. असल जीवन में रोहिताश काफी ज्यादा रोमांटिक हैं. जब भी उन्हें समय मिलता है, वह किचन में अपनी पत्नी की मदद जरूर करते हैं. अभिनेता के एक बयान में उनके रोमांस की एक झलक भी देखने को मिलती है. एक बार उन्होंने बताया था, ''मैं खाना बनाने में रेखा (पत्नी) की मदद करता हूं. यह एक मुश्किल काम है, लेकिन ऐसा करके मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता है जो व्यस्तता के कारण अक्सर नहीं मिल पाता है."