यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के समर्थन में उतरे लोग, गिरफ्तारी के विरोध में आज बिहार बंद
मुजफ्फरपुर : यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। मनीष की गिरफ्तारी का लोग पुरजोर विरोध कर रहे है। वहीं मामला अब सड़क तक पहुंच गया है और बिहार बंद का एलान किया गया है।
मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में आज मुजफ्फरपुर में कई जगहों पर भारी हंगामा हुआ है। लोग बांसबली से घेर कर रोड जाम कर दिया और बिहार सरकार और तेजस्वी यादव के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
इधर इस प्रदर्शन में सिविल सोसाइटी भी शामिल रही। सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रकिशोर परासर ने भी मनीष कश्यप पर हुई कार्रवाई के विरोध में किये गये बिहार बंदी का समर्थन करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए। इस बंदी से राहगीरों और यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।
बताते चले कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 23 2023, 21:31