दुमका : SKMU का 7वां दीक्षांत समारोह कल, तैयारी पूरी, एक बेस्ट ग्रेजुएट सहित 55 टॉपर्स गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित
दुमका : दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के कल होनेवाले सातवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। दीक्षांत समारोह का आयोजन इस बार यूनिवर्सिटी कैम्पस में नहीं बल्कि दुमका के कन्वेंशन सेंटर में होगा।
समारोह में झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सी0 पी0 राधाकृष्णन शिरकत करेंगे। राज्यपाल सी0 पी0 राधाकृष्णन बुधवार को दुमका भी पहुँच चुके है।दीक्षांत समारोह के दौरान एक बेस्ट ग्रेजुएट और 54 सब्जेक्ट टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सम्मानित होनेवाले सभी टॉपर्स छात्र और छात्राएं भारतीय परिधान में दिखेंगे।
छात्र जहाँ कुर्ता-पायजामा में दिखेंगे तो वही छात्राएं साड़ी में दिखेंगी।
बुधवार को आयोजन स्थल कन्वेंशन सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए कुलपति प्रोफेसर सोना झरिया मिंज ने कहा कि दीक्षांत समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। अंतिम रिहर्सल किया जाना है। कहा कि इस बार अंडर ग्रेजुएट के 24, वोकेशनल के 10 और पोस्ट ग्रेजुएट के 20 सब्जेक्ट टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही एक बेस्ट ग्रेजुएट को गोल्ड मेडल से सम्मानित किए जाने की तैयारी है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्गत वर्ष 2022 के यूजी के करीब 19 हजार 109, पीजी के तीन हजार 662 और पीएचडी के 56 डिग्रीधारक है।
मौके पर कुलसचिव डॉ0 संजय कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ0 जय कुमार साह, डीएसडब्ल्यू डॉ0 संजय कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो शंभु कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ0 अजय सिन्हा उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 23 2023, 21:25