/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़ सीतापुर
चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)।क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में आज मंगलवार को चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

आज चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर खराब मौसम के बाद भी सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर मंदिर प्रांगण में स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और आयोजित भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया ।

जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

नवरात्रि पर मीट की दुकानों को बंद करने की मांग


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के संचालन पर रोक लगाने की मांग करते हुए हिंदू शेर सेना के पदाधिकारियों ने तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन। आज मंगलवार हिंदू शेर सेना के ब्लॉक अध्यक्ष शिवा तिवारी, सूरज कुमार, हिंदू अंकित दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, गोविंद कुमार ने उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में तहसील लहरपुर शशी बिंद द्विवेदी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि, कल बुधवार से आगामी 31 मार्च तक नवरात्र का पावन पर्व मनाया जाएगा, जिसमें सभी हिंदू परिवार विधि विधान से पूजा अनुष्ठान कर व्रत रखकर देवी मां की पूजा अर्चना करते हैं।

परंतु क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के दुकानदारों द्वारा मीट के अवशेषों को सड़कों पर फेंक दिया जाता है, जिसके चलते हिंदू धर्मावलंबियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए कल 22 मार्च से आगामी 31 मार्च तक क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे हिंदू जनमानस की भावनाएं आहत ना हो।

सीएचसी ऐलिया में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया के सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया के अधीक्षक डॉ सुधीर पांडे के द्वारा की गई। महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक मधु सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित धात्री महिला, आशा व आशा संगिनी को महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा व निराश्रित महिला पेंशन आदि की जानकारी दी गई तथा एक सप्ताह के अंदर जन्मी हुई तीस बच्चियों को कार्यालय द्वारा किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से विभव सिंह, मुकेश यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीसीपीएम मनोज वर्मा, स्टाफ नर्स अनुज्ञा पटेल व पूजा यादव आदि उपस्थित रही।

कृषि गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राजकीय कृषि बीज भंडार केशरी गंज पर किसान कल्याण अभियान के अंतर्गत कृषि गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया ।

जिसमें किसानों को 10000 तक के अनुदान के कृषि यंत्र/ कृषि रक्षा यंत्र का स्टाल लगाया गया एवं साथ ही किसानो को श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाज में मक्का की बुआई के लिए प्रेरित किया गया।

यंत्रों की बुकिंग के लिए काफी संख्या में किसान मौजूद रहे जिसमें से 16 किसानों ने पावर स्प्रे 3 किसानों ने चारा मशीन एक किसान ने फुट स्प्रे एक किसान ने लेफ्ट पाइप का पंजीकरण कराया ।

इस मौके पर कृषि प्रसार अधिकारी अख्तर हुसैन, विषय वस्तु विशेषज्ञ नेतराम,

बीज गोदाम प्रभारी सौरभ कुमार वर्मा , कृषि रक्षा इकाई प्रभारी- पंकज कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक- गंगाराम, सर्वेश कुमार गौतम सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

यज्ञ कार्य के उपरांत विभिन्न संस्कारों का आयोजन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित समोलिया रोड पिंडुरिया में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा में रविवार को प्रातकाल यज्ञ कार्य के उपरांत विभिन्न संस्कारों का आयोजन किया गया जिनका पहले से पंजीकरण कराया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से विद्यारंभ संस्कार, पुंसवन संस्कार, दीक्षा संस्कार, विवाह संस्कार आदि थे।संध्याकालीन सभा में प्रज्ञा पुराण कथा एवं दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया ।

इस पावन अवसर पर आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी अभियान गायत्री परिवार उ०प्र० की प्रांतीय प्रतिनिधि डा० प्रज्ञा सक्सेना द्वारा, नारी जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डॉ प्रज्ञा सक्सेना द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया।

रात्रि बेला में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के जयप्रकाश वर्मा द्वारा संध्याकालीन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया, तत्पश्चात संध्याकालीन प्रज्ञा पुराण कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा भव्य दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

सभी विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) ।क्षेत्र के ग्राम रमना फार्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में कल रविवार को स्नातक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।

इस अवसर पर शिक्षा, उपस्थिति, अनुशासन, स्वच्छता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफल छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता और शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

विद्यालय प्रबंधक तरनजीत सिंह ने छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों की पढ़ाई का जाएजा भी लिया और सभी अभिभावकों ने अपने बच्चो के शिक्षकों से अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।

पुरस्कार वितरण के बाद प्रबंध निदेशक तरनजीत सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी और पढ़ाई के साथ पाठ्येतर गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा उन्होंने सभी अभिभावको को अपने बच्चों को पढाई के लिए जागरुक रहने की अपील की।

प्रिंसिपल श्रीमती सौम्या त्रिवेदी ने सभी छात्रों को बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढने के लिए उत्साहवर्धन किया।

फूलों की होली में पहुंचे सांसद राजेश वर्मा


बिसवां(सीतापुर)- बिसवां नगर के प्रभुलान में आयोजित होली मिलन समारोह में फूलों की होली बिसवां नगर वासियों के लिए यादगार बन गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा के साथ विधायक निर्मल वर्मा भी फूलों की होली के यादगार पलों के साक्षी बने। रविवार की शाम बिसवां नगर वासियों के लिए फूलों की होली के रूप में यादगार बन गई। होली मिलन समारोह में समाज के सभी वर्ग,जाति और मजहब के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। फायर फ्लाइज ग्रुप के कलाकारों ने फूलों की होली कार्यक्रम को गीत और संगीत से सजाया।

सांसद राजेश वर्मा ने आयोजन को बिसवां नगर के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यहां पर समाज के सभी वर्गों के लोग मौजूद हैं। उन्होंने आयोजक मोहित जायसवाल को भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आर एस एस के जिला संघचालक राजा राम जी, जिला सह संघ चालक अवधेश जी, आशीष जी, विमलेश अवस्थी, राम प्रताप, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामजीवन जायसवाल,भाजपा नेता मन्नू जैन, विष्णु कुमार अवस्थी, कृष्ण कुमार वर्मा,राकेश वर्मा,कंचन प्रभा पांडे,रेनू मेहरोत्रा, प्रदीप जायसवाल (आर्यजी), कृतिन जायसवाल,गिरजेश गुप्ता,श्वेता जायसवाल, आराध्य शुक्ला,मनोज वर्मा, जिलाप्रचारक विकास ,नगर प्रचारक रमाकांत, ऋतु राज सिंह, आर एन सिंह, अरुण नाथ सिंह, धर्मेंद्र रस्तोगी ,मुन्ना लाल मौर्य, सार्थक शुक्ला, डॉ यथार्थ शुक्ला, लकी श्री वास्तवा, नवदीप, राजु अग्रवाल, जगदीश वर्मा विवेक अवस्थी, चांद सीमा शुक्ला अनुज वर्मा, रामेंद्र वर्मा,मोहम्मद सादिक,पप्पू सिंह,विशाल गुप्ता लकी सिंह,जुगनू, रोहित नाथ सिंह, हिमांशु नाथ, मुदित सिंघल, अमित सिंघल, विकास सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, सफीक नेता रहमान खान जुबेर खान पूर्व प्रमुख राकेश वर्मा अरशद खान नितिन मंगल अंकित बंसल वांछित शर्मा सनी गुप्ता डॉ लतीफ अहमद डॉ विमल गुप्ता राजेश चंद्र कपूर कालू रस्तोगी रमाकांत मोरिया वरिंदर सिंह मानूनाग रिंकल सरदार सीमा सिंह रेनू मेहरोत्रा निधि सिंगल डिंपल सिंह भावना अवस्थी रिचा गुप्ता आदि के साथ नगर क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तेज गरज के साथ बरसा पानी, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। आज सोमवार को सुबह अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते तेज गरज के साथ बरसा पानी, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त। फसलों को पहुंचा भारी नुकसान। नगर क्षेत्र में पानी निकासी की सही व्यवस्था ना होने के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक हुई भारी बारिश के चलते किसानों की लाही वह मसूर की कटी हुई फसल भीग जाने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है ।

इसी तरह कटने के लिए तैयार गेहूं की फसल तेज हवाओं और बारिश के चलते खेतों में गिर जाने से किसानों के चेहरे पर परेशानी के बादल छा गए हैं, यही नहीं बौर से लदी आम की बागों को भी भारी बारिश एवं तेज हवाओं के चलते नुकसान पहुंचा है, क्षेत्र में बारिश के चलते सब्जियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर ,अनिया कलां, सुलतानपुर हरप्रसाद, रायपुर गंज लच्छन नगर, भदपर व परसेंडी सहित विभिन्न ग्रामों में पानी से फसल को नुकसान पहुंचा है।

नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में दो दर्जन से अधिक मकान पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण पानी से गिर गए नगर के मोहल्ला लोखरियापुर में भी मुख्य मार्ग में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

समाजसेवी रियाज अहमद बब्लू को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लहरपुर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया


कमलेश मेहरोत्रा

 लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज सोमवार को नगर के मोहल्ला शेख टोला में एक सादे समारोह में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी रियाज अहमद बब्लू को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लहरपुर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। 

भगवती गुप्ता जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सीतापुर ने इस अवसर पर रियाज अहमद बबलू को एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बोलते हुए भगवती गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों का एकमात्र संगठन है जो सदैव व्यापारियों के हितों के लिए तत्पर रहता है। 

इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता सहित जिला उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंह, नगर अध्यक्ष सीतापुर बृजेश रस्तोगी का स्थानीय व्यापारियों एवं रियाज अहमद द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर नगर के व्यापारी सियाराम जयसवाल, अब्दुल मतीन मंसूरी, हरीश जयसवाल, लुकमान खान, निर्मल निगम, एडवोकेट जेड़ आर रहमानी, अपना दल विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, ओम कुमार जैस्वाल सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। नव मनोनीत अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करना है।

दो किसानों को कार ने रौंदा, मौत, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम


कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम शाहपुर में कल रविवार देर रात खेत देखकर आ रहे दो किसानों को एक तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनों किसानों की घटनास्थल पर मौत। नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम। उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खोला जाम। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शाहपुर के किसान राजेश 45 वर्ष देशराज 40 वर्ष रात 10:00 बजे लगभग अपने खेत देखकर वापस आ रहे थे तभी लहरपुर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों किसानों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार पलट गई और ड्राइवर व उसमें बैठा एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

 किसानों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लहरपुर भदपर मार्ग पर जाम लगा दिया। दुर्घटना की सूचना पर भदपर चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु असफल रहे जिस पर उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी व भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीणों ने उनकी बात को नहीं माना उसके उपरांत रात लगभग 2:00 बजे उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र मौके पर पहुंचे। 

 उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया काफी प्रयास के बाद ग्रामीणो ने जाम को खोल दिया और पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति सामान्य है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।