/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz कांग्रेस संगठन को लेकर सजग,तीन दिवसीय बैठक तय,राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी को मिली जिम्मेदारी Amethi
कांग्रेस संगठन को लेकर सजग,तीन दिवसीय बैठक तय,राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी को मिली जिम्मेदारी


अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अमेठी ने अंगड़ाई ली। संगठन की बैठक के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा हुई। संगठन के नायक राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी को बैठको के आयोजन की ज़िम्मेदारी सौपी गई है ।

कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने उपाध्यक्ष,महामंत्री,सचिव को बैठक मे कार्यकर्ताओ की उपस्थित सुनिश्चित करना है।बैठक मे बूथ अध्यक्ष,ग्राम पंचायत अध्यक्ष,न्याय पंचायत अध्यक्ष,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो के साथ ही साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ को आमंत्रित किया गया।

जिन्हे संगठन की जानकारी,कार्यकर्ताओ को संगठन से जोडना,समस्याओ को संकलित कर निस्तारण करना,दैवीय आपदा मे सक्रिय रहना,कांग्रेस अनुषागिक संगठन से बेहतर तालमेल, अनुशासन,सोशल मीडिया आदि पर चर्चा करने की तैयारी कर रहे है। कार्यक्रम के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के निर्देश पर बैठक के बिन्दु तय होने है।

जिला महामंत्री अनिल सिंह ने जानकारी दी कि कांग्रेस के संगठन पदाधिकारियो की बैठक आगामी 21 मार्च 2023 को टीकरमाफी (अमेठी ), मे बैठक 01 बजे दोपहर होगी। 22 मार्च 2023 को सेवई हेमगढ (गौरीगंज) 11 बजे बैठक, 02 बजे फुदरपुर गांव (जगदीशपुर) मे बैठक होगी। 23 मार्च 2023 को 11 बजे सेमरौता डिग्री कॉलेज (तिलोई),02 बजे साडा सैदान स्कूल (सलोन) मे बैठक होनी है।

कांग्रेस नेता,पदाधिकारियो को समय से बैठक मे उपस्थित रहने की अपील पार्टी करती है। संगठन के मजबूती के लिए एक मंच पर चर्चा एव बिचार विमर्श करे।

होली मिलन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सभी को दिया बधाई व शुभकामना
अमेठी। रविवार शाम को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह और पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, डॉ अमीता सिंह के द्वारा जनसंपर्क कार्यालय ददन सदन अमेठी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने कहा की सामाजिक सद्भाव और खुशहाली के प्रतीक पर्व होली पर अपनों से मिलने तथा शुभकामना देने के लिए यह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। डॉ संजय सिंह ने सभी लोगों को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामना दिया। डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि बुढ़ऊ महाराज के कर्तव्यों और विचारों के कारण ही आज अमेठी की प्रसिद्धि है। अमेठी एक परिवार है और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आप मिल करके इस अमेठी का नाम देश दुनिया मे बढ़ाते ही रहेंगे इसे घटने नही देंगे। हमारी विरासत इसकी संस्कृति में बसती है। होली में हम सभी लोग सद्भाव से गले मिलते है। हमारे गाँव की खुशबू हमारे विचारों में बसती है यही संस्कार हमे आने वाली पीढ़ियों को भी देना है। मुगल, अंग्रेज ये मिलकर भी हमारे संस्कार और धर्म को नही तोड़ पाए। अमेठी हमेशा अक्षुण रहेगी। डॉ संजय सिंह ने कहा कि कैम्ब्रिज की एक स्टडी है 2050 तक भारत विश्व की सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनेगा। किसान उपज बढाता है, अध्यापक नागरिक पैदा करता है, दुनिया के सबसे अच्छे डॉक्टर हिन्दुस्तानी हैं ये सब मिलकर देश को आगे ले जा रहे हैं। यही नालन्दा विश्वविद्यालय विश्व को शिक्षित करता था आज फिर से देश दुनिया का विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। हम उस रास्ते पर चलते हैं कि न्याय सबको मिले किसी के साथ क्रूरता ना हो। आज देश व प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। आज समाज के सभी धर्म और वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिना भेदभाव लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह पर्व हमे एकजुट रहने का संदेश देता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ अमीता सिंह ने सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएँ दिया। उन्होंने कहा कि आपलोगों को एक साथ स्वस्थ देखकर खुशी है। किसी ने आज ये नही पूँछा की कार्यक्रम क्या है। लोगों ने बस यही सोचा कि महाराज ने बुलाया है तो हमे जाना है। आज कोई ये राजनीतिक मंच नहीं है। डॉ अमीता सिंह ने कहा कि बुढ़ऊ महाराज का विचार था धर्म का प्रचार, शिक्षा का प्रसार उसे हमलोग आत्मसात किए और इंजीनियरिंग कॉलेज, फार्मेसी कालेज के साथ कई महाविद्यालय खोले जिससे शिक्षा का लाभ अमेठी को मिल सके। हमारा अमेठी से लगाव दोनों ओर से है। हम आपके दुःख-दर्द में हमेशा खड़े मिलेंगे। बुढ़ऊ महाराज ने एक बार कहा था की हमारी जमीदारी चली गई लेकिन जिम्मेदारी नही गई। हम हमेशा यह याद रखते हैं कि हम आपके साथ थे, हैं और हमेशा रहेंगे। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने होली मिलन समारोह में सभी को बधाई देते हुए कहा कि परिवार के मुखिया के आमंत्रण पर आज होली मिलन समारोह में आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम आदि समय से होली मनाते आ रहे हैं आज हमको अपने अन्दर की बुराई मारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमेठी वालों ने बहुत कुछ खोया है आगे इच्छा आपकी। महाराज डॉ संजय सिंह हमारे आदर्श हैं हम इनका सदैव सम्मान करते रहेंगे। महाराज और रानीसाहिबा से मेरी जो श्रद्धा है वो हमेशा बनी रहेगी उसे कोई तोड़ नही सकता है। कार्यक्रम को महेंद्र सिंह , संतोष सिंह, विजय किशोर तिवारी, विजय विक्रम सिंह, अशोक सिंह हिटलर, विजय किशोर तिवारी, उमाशंकर पाण्डेय, आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह, विजय किशोर तिवारी, प्रेम नारायण तिवारी, राघवेंद्र सरकार, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उमा शंकर पाण्डेय, यज्ञ नारायण, राजेश विक्रम सिंह, कालिकन के महंत श्री महाराज, आदि सहित हजारों की संख्या में अमेठी के लोग उपस्थित रहे।

नशेड़ी सिपाही के हवाले ईवीएम की सुरक्षा,साथी पर तन गयी राइफल


अमेठी। कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम की सुरक्षा में तैनात नशे में धुत सिपाही ने पहले साथी दिवान की कनपटी पर रायफल तानी फिर छत पर चढ़कर कई राउंड रायफल से हवाई फायरिंग कर दी। हवा में हुई फायरिंग से कलेक्ट्रेट में सनसनी फैल गई।कलेक्ट्रेट में रविवार को ईवीएम की रखवाली में लगे सुरक्षा कर्मी आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए।

ईवीएम के मुख्य द्वार पर दीवान राजेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे नशे में धुत हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह ने रायफल दीवान राजेन्द्र सिंह की कनपटी पर लगाकर जान से मार देने की धमकी दे दी। किसी तरह दीवान वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले। 

इतने पर हेड कान्सटेबल मुकेश सिंह छत पर चढ़कर हवा में रायफल से कई राउंड फायर झोंक दिया। फायरिंग से कलेक्ट्रेट परिषर में हड़कंप मच गया। सूचना पर एडीएम अजीत प्रताप सिंह, आरआई मैनेजर दुबे, एलआईयू, गौरीगंज इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव सहित क्यूआरटी की टीम कलेक्ट्रेट पहुंचकर जांच में जुटी है।

*भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं को सम्मानित करना सराहनीय कार्य -कविता यादव त्रिपाठी*


 अमेठी।भारतीय जनता पार्टी जनपद अमेठी महिला मोर्चा द्वारा स्वर्गीय सुषमा स्वराज अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा बाजपेई की अध्यक्षता में राधा माधव निभ्रत निकुंज धाम जामों में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी जी रही व उनके साथ में क्षेत्रीय मंत्री काशी गीता विश्वकर्मा जी रही।

अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का आज एक स्वर्गीय सुषमा स्वराज अवार्ड कार्यक्रम में सभी महिला बहनों का प्रशस्ति पत्र देकर के व माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होने वाली महिलाओं में श्रीमती कंचन श्रीमती सरोज डॉ सुनीता तिवारी डॉ प्रज्ञा बाजपेई श्रीमती शकुंतला तिवारी श्रीमती पुष्पा अवस्थी श्रीमती कांति सिंह श्रीमती जागृति मिश्रा श्रीमती नीलम श्रीवास्तव श्रीमती गुड़िया खान श्रीमती हृदेश अवस्थी रही।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक गीता सिंह ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री महिला मोर्चा निमिषा त्रिपाठी कार्यक्रम आयोजक डॉ सुनीता तिवारी सहित सभी प्रमुख महिला कार्यकर्त्ता उपस्थित रहीं।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का पैंतीसवां चरण सम्पन्न*


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह शाहगढ़ ब्लॉक के गांव हरदोईया के 23 घरों में, अमेठी ब्लॉक के गांव विशम्भरपुर के 11 घरों व एच०एल० कोरवा के 1 घर सहित कुल 35 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। 

यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई। 

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के पैंतीसवें चरण में

हरदोइया, शाहगढ़ के 23 घरों में यजमान रमेश प्रताप सिंह, राम सिंह, राजेश सिंह, वृजेश सिंह, सुशील तिवारी, विक्रमादित्य यादव, सुखनंदन यादव, जगत नारायण ओझा, सूबेदार ओझा, दया शंकर ओझा, चन्द्र कान्त मिश्रा, राम लौट यादव, लक्ष्मी कांत मिश्र, शिव मोहन मिश्र, संदीप कुमार मिश्र, सत्य नारायण जायसवाल, सूरज‌ मौर्य, माता प्रसाद तिवारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी, अवधेश तिवारी, रत्नाकर पाण्डेय, उपेन्द्र प्रताप सिंह, जय शंकर द्विवेदी, विशम्भरपुर अमेठी के 11 यजमानों यथा सन्तोष कुमार मिश्र, शीतला प्रसाद मिश्र, कमलेश कुमार शुक्ल, अमरदेव शुक्ला, लिटिल शुक्ला, अरुण शुक्ला, महेश पांडे, कालिका प्रसाद पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, छेदी प्रसाद शुक्ल, अतुल पाण्डेय तथा एचएएल कोरवा में यजमान शशांक श्रीवास्तव के घरों पर गायत्री महायज्ञ के साथ-साथ देव स्थापना भी कराई गई।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के पैंतीसवें चरण में यज्ञाचार्य 

कमलेश पांडेय, शशांक शुक्ला, अविनाश सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, नरसिंह नारायण सिंह, राम यश मौर्य, राम प्रकाश मिश्र, देवी प्रसाद शर्मा, विजय बहादुर सिंह, शिव शंकर लाल, वेद‌ प्रकाश, कोमल महक, कुसुम लता, आशा अग्रहरि, प्रतिमा द्विवेदी, डा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, महेश कुमार, अशोक कुमार, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, राम शंकर पाठक, डा त्रिवेणी सिंह, डा राकेश कुमार मिश्र, वृजेन्द्र तिवारी, कविता शर्मा, सविता शर्मा, कोमल मिश्रा, रमेश चंद्र पांडेय, सुनील तिवारी, सुशील शर्मा, करुणा शंकर शुक्ला, शिव प्रसाद तिवारी, सुभाष चंद्र द्विवेदी, महेंद्र प्रताप मिश्र, सरिता शर्मा व इन्द्र देव शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश प्रताप सिंह, रमाकांत मिश्र, अवधेश कुमार सिंह, पवन प्रकाश मिश्र, विजय प्रताप सिंह, जगत नारायण ओझा, कालिका प्रसाद पाण्डेय, डॉ० दयानंद सिंह की सराहना करते हुए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों, सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए यजमानों को शुभकामनाएं दी।

*अमेठी की सहकारिता एवं अन्य समितियों में संचालकों का निर्वाचन खत्म, 108 समितियों में 984 संचालक निर्विरोध निर्वाचित*


अमेठी- यूपी सहकारी समिति अधिनियम-1965 की धारा-29(3) एवं उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली-2014 के नियम-07 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयोग द्वारा सहकारिता एवं अन्य विभागों में पंजीकृत सहकारी समितियों के निर्वाचन योग्य कुल 114 समितियों में 1026 संचालक के पदों पर 16 मार्च से निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कुल 108 समितियों में 984 संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए, शेष 06 समितियों में 14 संचालक के पदों पर एक से अधिक उम्मीदवार होने के कारण 18 मार्च 2023 को मतदान हुआ। 

जिला प्रशासन की निगरानी में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में 04 विकास खण्डों की 06 समितियों में मतदान शन्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि जनपद की सहकारिता एवं अन्य समितियों में संचालकगण का निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त 19 मार्च 2023 को जनपद की कुल 114 समितियों में जो 13 विकास खण्डों में अवस्थित है, के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य समितियों/संस्थाओं में जिनकी समितियां सदस्य है, उनमें भेजे जाने वाली प्रतिनिधियों की निर्वाचन जिला प्रशासन की निगरानी में पुलिस बल की उपस्थिति में होगा। 

इस प्रकार उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि जनपद के कुल 09 सहकारी संघों के निर्वाचन की प्रक्रिया 22 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 29 से 31 मार्च 2023 को पूर्ण हो जायेगी।

*20-26 मार्च तक जिला स्तरीय खादी प्रदर्शनी एवं 24-26 मार्च तक अमेठी महोत्सव का होगा संयुक्त आयोजन*


अमेठी- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग के तत्वाधान में 20 से 26 मार्च तक जिला स्तरीय खादी प्रदर्शनी एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अमेठी (पर्यटन विभाग उ0प्र0) द्वारा 24 से 26 मार्च तक अमेठी महोत्सव का आयोजन जनपद के रणन्जय इण्टर कालेज मैदान, गौरीगंज में किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभाग द्वारा वित्त पोषित इकाईयों को अपने उत्पाद सहित उपरोक्त प्रदर्शनी में स्टाॅल लगाये जाने हेतु प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सैंठा रोड गौरीगंज, अमेठी (7408410787) एवं औद्योगिक सहायक निरीक्षक जिला ग्रामोद्योग, अमेठी (9580902949) के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

*होने वाले पति कर रहा था मानसिक रूप से परेशान, तंग आकर युवती ने दे दी जान*


अमेठी- फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे हिन्दू का पुरवा मजरे सरवन गांव निवासी एक युवती ने अपने दुपट्टे से फंदा लटककर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों के घर में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार राम सागर के दो पुत्र व पांच बेटियां थीं जिसमें सबसे बड़ी बेटी अराधना थी। जिसकी उम्र 20 वर्ष के लगभग थी और उसके पिता ने विवाह तय कर दिया था। जिसकी 1 मई को बारात आनी थी लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।

परिवार के सदस्यों ने बताया की जिस लड़के से शादी तय थी, उसका लगभग 2:30 बजे के करीब फोन आया था और बात चीत हो रही थी।तभी किसी बात को लेकर फोन पर ही दोनों का झगड़ा व विवाद हुआ। तभी आराधना ने मोबाइल को जमीन पर पटक दिया और ऊपर कमरे में चलीं गई और अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर बल्ली के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। लेकिन किसी को इस बात की शंका नहीं थी की इस तरह की कोई अप्रिय घटना हो जाएगी।

घटना के वक्त मां गांव में ही परचून की दुकान पर गई थी। पिता शादी का कार्ड छपवाने रायबरेली गए हुए थे। सभी बहने सब घर के बाहर थी घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान से मां वापस आई और नाम लेकर आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो पूरे घर में देखा तो आराधना नहीं दिखाई पड़ी। फिर छत के ऊपर बने कमरे में गई तो देखा कि आराधना का शव फंदे से झूल रहा है तभी एका एक जोर से रोना पीटना चिल्लाना शुरू दिया। रोने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर घर व गांव के लोग दौड़ के ऊपर पहुंचे तो लटकते शव को देख सभी होश उड़ गए रह गये।

वहीं घर के परिजनों ने लडके पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे फुरसतगंज थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने तहकीकात कर शव को फंदे से नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जिस मोबाइल से बातचीत हुई थी उसको भी जांच पड़ताल के लिए जमा करा लिया।

*नुक्कड़ नाटक कर लोगों किया गया मतदान करने के लिए जागरूक*

अमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री रामबली सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिण्डोरिया में आयोजित सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर के चतुर्थ दिन शिविरार्थियों ने चयनित गांवो में मतदाता जागरुकता रैली निकाला। स्वयं सेवक सेविकाओ ने घर- घर जाकर वोट देने के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया तथा दीवालों पर मतदान संबंधी स्लोगन लिखा। 

स्वयं सेवकों सेविकाओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय पिंडोरिया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। मध्यान भोजन के उपरान्त मतदाता जागरूकता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बी.एड. विभाग की अध्यक्षा प्रो लाजो पांडेय ने कहा कि मतदान एक ऐसा अधिकार है जो हमे अपनी सरकार चुनने का अवसर देता है, अतः इसका प्रयोग करते समय हमें बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। 

गोष्ठी में प्रो राधे श्याम प्रसाद, डॉ दिनेश बहादुर सिंह, डॉ भगवती थीटे, केशरी कुमार शुक्ला,अनादि मिश्र ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रमाधिकारी सहित मुस्कान, ज्योति, काजल, पवन सिद्धान्त, प्रिया, अंजली,आस्था, सौम्या, सिमरन, रईस आदि ने ‌विशेष योगदान दिया ।

जिले में आलू भंडारण के लिए पर्याप्त सुविधा


अमेठी । जिले में किसानों के लिए आलू भंडारण की कोई समस्या नहीं हैं, जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि मेसर्स मनसा इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, दुर्गापुर रोड रामगंज अमेटी, मेसर्स कामद कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्ट्री बघवरिया, अमेठी, मेसर्स गुरूनानक कोल्ड स्टोरेज बहादुरपुर जायस, अमेठी कुल 03 कोल्ड स्टोरेज जनपद में संचालित हैं, जिनकी कुल भण्डारण क्षमता 171155.70 कुन्तल है, जो आलू भण्डारण हेतु पर्याप्त है। 

उपलब्ध क्षमता के अनुसार आज दिनांक 17.03. 2023 तक कुल 73450.00 कुन्तल आलू का भण्डारण हुआ है। इस प्रकार मनसा कोल्ड स्टोरेज में 32542.80 कुन्तल, कामद कोल्ड स्टोरेज में 57114.20 कुन्तल तथा गुरूनानक कोल्ड स्टोरेज में 8048.70 कुन्तल कुल 97705.70 कुन्तल आलू भण्डारण हेतु क्षमता रिक्त है।

 अतः उपरोक्त रिक्त क्षमता के अनुसार जनपद के समस्त आलू उत्पादक कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि वे अपनी आलू जनपद के कोल्ड स्टोरेज में सुगमता से भण्डारित करें यदि किसी कृषक बन्धु को आलू भण्डारण करने में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो कृषक बन्धु जिला उद्यान अधिकारी, अमेठी को तत्काल सूचित करें।

 इसके साथ ही जनपद के समस्त कोल्ड स्टोरेज स्वामी को भी सूचित किया जाता है कि आलू उत्पादक कृषकों द्वारा कोल्ड स्टोरेज पर भण्डारण हेतु लाये गये आलू को सुगमता के साथ भण्डारण कराना सुनिश्चित करेगे। कोल्ड स्टोरेज स्वामी द्वारा किसी भी कृषक को आलू भण्डारण करने से तब तक मना नहीं किया जायेगा जब तक कोल्ड स्टोरेज क्षमता के अनुसार भण्डारित न हो जाय। 

किसी भी दशा में कृषकों के भण्डारित आलू की क्षति नहीं होनी चाहिए इसके लिए कोल्ड स्टोरेज स्वामी प्रतिदिन अपने कोल्ड स्टोरेज का विधिवत निगरानी करते रहेंगे।