/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हिन्दू धर्मावलंबियो को द्वारिका एवं सोमनाथ के लिए जत्था रवाना Hazaribagh
हज़ारीबाग: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हिन्दू धर्मावलंबियो को द्वारिका एवं सोमनाथ के लिए जत्था रवाना


हज़ारीबाग: जिलेभर से 33 यात्री हुए शामिल, जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने समाहरणालय भवन परिसर से यात्रियों के बस को हटिया रेलवे स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए द्वारिका एवं सोमनाथ तीर्थ यात्रा का एक जत्था आज 20 मार्च 2023 को समाहरणालय परिसर से हटिया रेलवे स्टेशन तक के लिए रवाना हुआ।

 पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस तीर्थ दर्शन योजना के रवानगी को लेकर आज जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

इस तीर्थ दर्शन यात्रा में हजारीबाग जिला से कुल 33 महिला/पुरूष व दो नोडल अधिकारी शामिल हुए।

यह यात्रा 20 मार्च से 27 मार्च तक उक्त दो स्थलों का भ्रमण करेंगी।

हजारीबाग की पारंपारिक रामनवमी जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए भूख हड़ताल, लोगों की तबीयत बिगड़ी


हजारीबाग के इंटरनेशनल पारंपारिक रामनवमी जुलुस को लेकर हजारीबाग में धारा 144 के तहत जुलूस निकालने, डीजे पर पूर्ण पाबंदी और मंगला जुलूस निकालने के दौरान राम भक्तों पर किए गए एफआईआर करने कैसे मामले को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर 4 लोग पिछले 4 दिनों से बैठे हुए हैं। 

बड़ा अखाड़ा के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे शुगर के मरीज अजय कुमार सिंह की स्थिति अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से स्वास्थ्य टीम धरना स्थल पर पहुंची और अस्वस्थ हुए अनशनकारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ की स्थिति अच्छी नहीं होने पर चिकित्सक द्वारा अस्पताल में भर्ती कर इलाज करने का निर्देश दिया गया। लेकिन चिकित्सा कर्मियों का यह निर्देश नशनकारी ने नहीं मानी और अपनी मांगों को मानने तक धरना स्थल पर ही रहकर इलाज कराने की बात कही। जिसके बाद यहां पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस एंबुलेंस के साथ इन्हें अस्पताल ले जाने के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल खुद भूख हड़ताल करने वालों के बीच उनके धरना स्थल पर पहुंचे। 

घंटों मशक्कत के बाद विधायक मनीष जायसवाल से जब बात नहीं बनी तो भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए बैन को हटाने की बात विधायक मनीष जायसवाल से किया। विधायक मनीष जायसवाल तबीयत खराब हुए अनशनकारी अजय कुमार सिंह को करीब एक घंटे तक मनाते रहें लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे और स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम भगवान राम को अपना आदर्श मानने वाले लोग हैं और अपने आदर्श के जन्मोत्सव में किसी प्रकार की बाधा नहीं देखना चाहते हैं। 

अजय कुमार सिंह के साथ धरने पर बैठे अन्य अनशनकारी इंजियर अमन कुमार और बप्पी करण ने भी अस्पताल जाकर उन्हें इलाज कराने का आग्रह किया लेकिन वे अपनी बातों को लेकर अडिग रहें ।

हजारीबाग, वज्रपात से 30 वर्षीय महिला देवंती देवी की मौत


हजारीबाग वज्रपात से 30 वर्षीय महिला देवंती देवी की मौत हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र टाटीझरिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी लाइन डिपार्टमेंट वाले विभागों के साथ उपायुक्त ने की बैठक


हज़ारीबाग: रामनवमी पर्व के दौरान सुचारू व्यवस्था के निमित्त उपायुक्त स जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में विद्युत,पेयजल,नगर निगम,पुलिस सहित आवश्यक सेवा प्रदाता विभागो के साथ महत्वपूर्ण तैयारी बैठक किया गया। 

सामान्य नागरिक सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मिले इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारियों के लिए ख़ासकर अभियंत्रण विभाग, आवश्यक सेवा एवं अन्य लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय बनाने के लिए उपायुक्त ने निर्देशित किया। पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सहित भीड़-भाड़ नियंत्रण हेतु 54 जगहों पर ड्रॉप गेट एवं बैरिकेटिंग बनाने का निर्देश दिया गया। इस बार कुछ अतिरिक्त जगहों पर भी ड्रॉप गेट लगाने के लिए निर्देशित किया गया। 

उपायुक्त ने कहा ड्रॉप गेट मजबूत एवं लोहे का बनवाएं। जुलूस के दौरान मार्गों पर विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था करने के अलावे चलंत वाहनों पर भी लाइट की मुकम्मल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। कमज़ोर, लटके बिजली के तार,सूखे पेड़, टहनियों, डालियों से किसी प्रकार की अप्रिय घटना या हादसा न हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत, नगर निगम, वन विभाग एवं अंचल अधिकारी को संयुक्त रूप से जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन कर चिंहित जगहों पर जल्द खामियों को दूर कर मरम्मत का काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया। 

नगर निगम को जुलूस मार्ग अथवा भीड़भाड़ वाले जगहों पर नालियों के टूटे स्लैब की मरम्मत करने,सड़क के गड्ढों को दुरूस्त करने, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। 

 श्रद्धालुओं सहित आम लोगों की सुविधा सहित असामाजिक तत्वों की मंशा पर अंकुश लगाने के लिए सड़क एवं मकानों की छत पर भवन निर्माण सामग्री जैसे पत्थर, चिप्स, ईंट आदि प्रतिबंधित एवं आपत्तिजनक सामग्रियों को सड़क से हटाने के लिए आम लोगों से अपील करने एवं उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया। सिविल सर्जन को जुलूस के दौरान सदर अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए सात चिन्हित जगहों पर अस्थाई मेडिकल कैंप, मेडिकल स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।

  पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने शहर के जुलूस मार्ग पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया।

 उत्पाद विभाग को रामनवमी पर्व त्योहारों के दौरान सभी उत्पाद के प्रतिष्ठानों को शीलबंद रखते हुए अवैध शराब आदि के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया।

उपायुक्त ने सभी महत्वपूर्ण विभागों को आपसी समन्वय के साथ मुस्तैद रहते हुए असमय आवश्यक तैयारियों को अंजाम देने को कहा।

हजारीबाग में 107 के तहत की गयी कारवाई और मंगला जुलूस में डीजे पर पाबंदी का विरोध करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला सदन पटल पर गूंजा


हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस के पारंपारिक तरीके पर राज्य की गठबंधन सरकार और जिला प्रशासन की मनमानी के खिलाफ़ हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल पूरी तरह मुखर हैं और सड़क से लेकर सदन तक इसे लेकर आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं। 

शुक्रवार को विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हजारीबाग जिले में रामनवमी से पूर्व करीब 5 हज़ार लोगों पर 107 की कार्रवाई करने और प्रथम मंगला जुलूस के दिन डीजे पर पाबंदी का विरोध करने पर 9 लोगों को नामजद करते हुए 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के मामले को सदन पटल पर गंभीरता से उठाया।

 सदन पटल पर विधायक मनीष जायसवाल ने गूंजते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अध्यक्ष महोदय पिछले दो-तीन दिनों से हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी की भव्यता और उसके स्वरूप को सूक्ष्मा करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसे लेकर मैं निरंतर आवाज बुलंद कर रहा हूं। पहले तो जिला प्रशासन के द्वारा बिना कोई स्पॉट विजिट किए हुए तादाद में लोगों को 107 का नोटिस भेज दिया गया ताकि आम नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त हो सके। 

उसके बाद हजारीबाग के पहले मंगला जुलूस के दौरान रामनवमी जुलूस के दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए पाबंदी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे 9 लोगों पर नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। इसे लेकर एक बहुत बड़ा दल हजारीबाग में भूख हड़ताल पर बैठा है। विधायक मनीष जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा कि सदन में सूबे के मुख्यमंत्री बैठे हैं और मैं उनसे आग्रह करता हूं कि एक बार आप खुद इस पर हस्तक्षेप करें और मामले को शांत कराएं। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड के सभी जगहों पर अलग नियम है और सिर्फ हजारीबाग के लिए डीजे पर पाबंदी कहां तक उचित है। हजारीबाग झारखंड में नहीं है क्या? विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन का इतना मनमानी और कितने दिनों तक हमलोग सहेंगे? विधायक मनीष जायसवाल के सवाल पर जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सीएम अपने जवाब में अपनी बातें रखेंगे ।

सदन में मामला उठाने से पहले विधायक मनीष जायसवाल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमलोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और पहले लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बातें सरकार तक पहुंचाएंगे। हमारी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो फिर अपने तरीके से कार्य करेंगे। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी की भव्यता को लगातार झारखंड की गठबंधन सरकार के इशारे पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है और दमनकारी फैसलों के माध्यम से इसे लेकर प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर एफआईआर तक की जा रही है। सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।

हज़ारीबाग: राशन वितरण में अनिमियतता के आरोप में रूद, इचाक के राशन डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द

हज़ारीबाग: शांति महिला विकास संघ रुद इचाक पर जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारियों को प्रतिमाह मिलने वाले अनाज की मात्रा में प्रति यूनिट आधा किलोग्राम राशन कम देने एवं माह सितंबर 2022 का निशुल्क राशन के वितरण में प्रति यूनिट 1 किलोग्राम कटौती कर लाभुकों को देने के आरोप में झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2022 एवं अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन के आधार पर राशन डीलर का अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है।

    जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया शांति महिला विकास संघ पर लगे आरोप की पुष्टि एवं उसके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने के कारण 03/09 ग्राम रूद, इचाक की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है।

हजारीबाग रामनवमी- 2023 के महासमिति अध्यक्ष बने कुणाल यादव, हजारीबाग सदर विधायक ने दिया बधाई


हजारीबाग के युवा पत्रकार कुणाल यादव हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी- 2023 के अध्यक्ष चुने गए। लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष का चुनाव हुआ।

 कुणाल यादव को कुल 96 वोट प्राप्त हुए और विजयी बनें। दुसरे स्थान पर पवन गुप्ता को 61 वोट और तीसरे स्थान पर मनीष कुमार 56 वोट प्राप्त हुए। 

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कुणाल यादव को बधाई दी। विधायक मनीष जायसवाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा की कुणाल यादव के नेतृत्व में 2023 का रामनवमी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक संपन्न होगा ।

हज़ारीबाग: सर्वजन पेंशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर प्रशासन ने किया रवाना


हज़ारीबाग: सर्वजन पेंशन योजना के तहत योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत आच्छादन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु आज नया समाहरणालय परिसर से उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा सर्वजन पेंशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी ,सहायक निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा ,श्रम अधीक्षक एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे। सर्वजन पेंशन के तहत वृद्ध ,विधवा, एकल, परित्यक्त महिला ,दिव्यांग एवं एचआईवी ऐड्स पीड़ित लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जाना है। झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में सर्वेक्षण कर सभी योग्य लाभुकों का चयन कर पेंशन से आच्छादित करना है। 

सर्वजन पेंशन के अंतर्गत सभी लाभुकों को ₹1000 प्रत्येक माह के 5 तारीख तक दिया जाता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार में रहने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। वैसे परिवार जो आयकर अदा करता हो या आवेदक स्वयं या पति-पत्नी केंद्र एवं राज्य सरकार या केंद्रीय/ राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थाई रूप से नियोजित/ सेवानिवृत और पेंशन /परिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा हो उसको छोड़ कर सभी योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन के अंतर्गत आच्छादित करना है।

झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के अधिकारियों ने विधायक मनीष जायसवाल से की मुलाकात, आगामी एक्सपो का दिया निमंत्रण*

हज़ारीबाग: झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के द्वारा आगामी 6,7 और 8 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले एक्सपो के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा परिसर में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया। यह एक्सपो संपूर्ण झारखंड स्तर का अयोजित होने वाला है और यह राजधानी रांची के खेलगांव में अयोजित होगा। इस एक्सपो में पूरे झारखंड के फोटोग्राफर एक साथ जुटेंगे ।

एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष चन्द्रेश्वर पंडित, सचिव उपेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा उर्फ़ बबलू, उपाध्यक्ष बिरजू कुमार, संरक्षक बापी घोषाल, विरेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग: आपूर्ति विभाग द्वारा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ डिस्ट्रिक्ट लेवल अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन

हज़ारीबाग: जनवितरण प्रणाली की दूकानों पर लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ज़िला आपूर्ति कार्यालय के तत्वावधान में आज गुरूवार को नगर भवन, हजारीबाग में आयोजित वर्कशॉप में चार सौ से अधिक जन वितरण प्रणाली के डीलरों को प्रशिक्षित किया गया।

ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी

अरविंद कुमार ने बताया सरकार की नई प्रस्तावित योजना में सभी पीडीएस दुकानों को कॉमन सर्विस सेवा सेंटर के रूप में विकसित कर राशन वितरण के साथ साथ पीडीएस दुकान में भी आम लोगों को प्रज्ञा केंद्र की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

साथ ही डीलरों की आय में भी इज़ाफा हो सके, और पीडीएस सिस्टम को सशक्त बनाया जा सके।

वर्कशॉप में सीएचसी सेंटर के रूप में प्रदत सेवाओं को कैसे सुगमता पूर्वक दिया जाए। इस संदर्भ में रांची निदेशालय से आए सोने लाल, अनुपम, प्रवीण कुमार असर इमाम ने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पीडीएस दुकानों में बैंकिंग सेवा के तहत बैंक सेवा देने, आधार कार्ड, इंश्योरेंस, ई- स्टोर, टैली लॉ, सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन फॉर्म भरने, जमा करने सहित तमाम ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के निमित जानकारी वर्कशॉप के दौरान दी गई।