राजधानी पटना में मच्छरों के प्रकोप से जनमानस परेशान
पटनासिटी: राजधानी पटना में मच्छरों का प्रकोप इस कदर फैला हुआ है की लोग इससे बड़े परेशान है।क्या बच्चे ,क्या बूढ़े या फिर ऐसे कह लीजिए कि पूरा आम जनमानस इस मच्छर से परेशान है।
अगर आप अपने घर मे है या फिर घर के बाहर किसी दुकान, बाजार या फिर दफ्तर में हो तो ऐसा लगता है कि मच्छरों का झुंड आपको देखते ही उठा ले जाएगा।राजधानी पटना का हर बार्ड इन मच्छरों से जूझ रहा है।लेकिन राजधानी पटना को इससे निजात दिलाने की जिनके ऊपर जिम्मेदारी है बो सभी कान में तेल डाल कर सोए हुए है।सोएंगे क्यो नही आखिर चुनाव जो हो गया है, सभी जीत का सेहरा पहन कर अपने अपने घरों में कैद है।
नगर निगम चुनाव से ठीक पहले सभी निगम उम्मीदवार पटना को इंदौर नगर निगम जैसा नम्बर बन बनाने के दावे कर रहे थे,लेकिन अब जब चुनाव खत्म हो गया और सभी उम्मीदवार जीत का माला पहन लिए है तो चुनाव के समय किये गए सारे दावे फुस्स हो गए औऱ जनता को उसके उसी हाल पर छोड़ दिया।
इस बीच पटना नगर निगम के बार्ड नम्बर 72 से मच्छरों के प्रकोप की जो तस्वीर आयी है बो निगम की दावों की पोल खोल कर रख दी है।यही हालात पूरे राजधानी की है।
Mar 20 2023, 12:57