/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरीडीह: झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से गयी एक महिला की जान,डॉक्टर फरार Giridih
गिरीडीह: झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से गयी एक महिला की जान,डॉक्टर फरार


गिरीडीह: गावां प्रखंड स्थित जमडार में एक कथित झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गयी. जमडार निवासी मंजू देवी पति संतोष राय उम्र लगभग 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा के बाद जमडार में फर्जी रूप से संचालित एक क्लिनीक में रविवार को लाया गया जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. 

जन्म के कुछ देर बाद महिला को काफी रक्तस्राव होने लगा व कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई. परिजनों द्वारा घटना की सूचना गावां थाना को दी गई. सोमवार की अहले सुबह गावां थाना पुलिस जमडार पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. महिला की मौत के बाद क्लिनीक संचालक क्लिनीक छोड़कर फरार हो गया.

गिरिडीह में दो मजदूरों का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी


गिरिडीह/तिसरी : संदेहास्पद परिस्थिति में दो मजदूरों का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला तिसरी थाना इलाके के बाघमारी गांव की है. इटभट्ठे के समीप दोनों मजदूरों का शव पाया गया है. सिकंदर यादव और संजय राय के रूप में मृतकों की पहचान की गई है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है.

गिरिडीह: फिल्मी अंदाज में हुई एक शादी, चर्चा में,एक दुखद घटना का सुखद अंजाम ने लोगों की आंखे नाम कर दी,पढिये पूरी खबर...!

गिरिडीह: फिल्मी अंदाज में हुई एक शादी गिरिडीह के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।यह एक ऐसी घटना थी जो घटित हुई और एक तकलीफदेह घटना के सुखद अंजाम ने लोगों की आंखे नम कर दी।

घटना दरअसल, सदर प्रखण्ड के महेशलुंडी गांव में घटी। अभिषेक कुमार साह उर्फ अमित की शादी 15 मार्च को तय हुई थी। 10 मार्च को उसका तिलक होने वाला था। 9 मार्च को छत पर कपड़ा उठाते समय वह अचानक से अपनी छत से गिर पड़ा। पूरे शरीर में उसको कई गंभीर चोटें आईं। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया। अगले दिन किसी तरह उसका तिलक कराया गया। इस बीच लोगों ने कई तरह की बातें शुरू कर दी।

इधर होने वाली दुल्हन भी बुरी तरह परेशान हो गई। लोगों ने शादी को टाल देने या फिर नहीं करने की बात की तो लड़की उनपर ही गुस्सा हो गई। उसने कहा कि अमित को उसने अपना जीवनसाथी मान लिया है। अब लोगों को तारीख पता चलना बाकी है। लड़की की बात सुनकर सब हैरान हो गए और फिर वर-वधु पक्ष ने हर हालत में शादी करवाने की ठान ली। 

इधर अमित का इलाज रांची में चल रहा था। शरीर में कुछ ऑपरेशन भी किए गए। हालांकि वर-वधु के प्रेम को देखकर भगवान भी पिघले और ठीक शादी के एक दिन पहले उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। तय समय पर यान 15 मार्च को पपरवाटांड़ के शिव मंदिर में दोनों हमेशा के लिए विवाह के बंधन में बंध गए। पूरे प्रकरण में वर वधु दोनों ही पक्ष के लोगों की आंखे लगातार नम देखी गईं। अगल बगल के सारे लोगों ने दिल से दुल्हा दुल्हन को दिल से आर्शीवाद दिया। 

पूरे गांव और अगल बगल के इलाके में इस विवाह की चर्चा लोगों की जुबान पर है।

झामुमो के गिरिडीह विधायक के बिगड़े बोल, झारखण्ड के पत्रकारों को बोला पतलकार

गिरिडीह के पत्रकारों ने किया जेपी चौक पर विधायक का पुतला दहन।

गिरिडीह : झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा के क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखण्ड के पत्रकारों के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। जिसे लेकर गिरिडीह के पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय जेपी चौक पर उनका पुतला दहन किया। इस दौरान पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विधायक ने सदन में झारखण्ड के पत्रकारों को पतलकार कह कर सम्बोधित किया। जिसे इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की झारखंड इकाई ने काफी गम्भीरता से लिया है।

श्री राजेश ने कहा कि आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रमराव जी ने विधायक के बिगड़े बोल पर पूरे झारखंड में इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। 

संगठन के केंद्रीय कमिटी एवं प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार झारखंड के सभी जिलों में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आज गिरिडीह में पुतला दहन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने विधायक से पत्रकारों के लिये किये गये अशोभनीय भाषा के प्रयोग के लिये सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा।

मौके पर आईएफडब्ल्यू जे के जिला संगठन सचिव विलियम जैकब ने कहा कि एक सम्मानित पद पर होकर सदन में विधायक द्वारा पत्रकारों के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए निश्चित रूप से पत्रकार लोग उन्हें माफ कर देंगे।

जेपी चौक पर विधायक का पुतला दहन कार्यक्रम में संगठन के जिला महासचिव विलियम जैकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया, जिला सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष अख्तर इमाम, जिलाध्यक्ष कानन कुमार किस्कू, कोषाध्यक्ष बजरंगी महतो, विजय यादव, मो इरफान समेत काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे।

गिरिडीह के अलग - अलग सड़क दुर्घटना में 3 की मौत

गिरिडीह : शनिवार की देर रात अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. तीनों के शव को आज पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

 पहली घटना मधुबन थाना इलाके के धावाटांड के समीप की है. यंहा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान पाकुड़ जिले के रोलाग्राम निवास की साधिन पाल के रूप में की गई.

 बताया गया कि मृतक का साधिन पाल धावाटांड में स्थित एक लाइन होटल में काम करता था. देर रात को वह होटल से पैदल अपने कमरे की ओर जा रहा था.

गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम बच्ची की हुई मौत

गिरिडीह : तिसरी थाना इलाके के भंडारी गावं में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची तिसरी थाना इलाके के भंडारी गावं निवासी रामविलास की 6 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी थी. 

घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जन्हा चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस बाबत परिजन ने बताया कि आज सुबह तीन बच्ची नहाने के लिए तालाब गयी हुई थी.

 इसी दौरान तीनों बच्ची तालाब में डूब गए. सूचना मिलने के बाद आस - पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चियों को बाहर निकाला. इस घटना में पायल कुमारी नामक बच्ची की मौत हो गयी जबकि दो अन्य बच्ची बच गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गिरिडीह: शादी समारोह से एक दोस्त के बुलावे पर घर से12 बजे रात को निकले युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत,परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका


(झारखंड डेस्क)

गिरिडीह। 49 वर्षीय व्यक्ति की धनवार के बड़ा चौक के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

वह गुरुवार आधी रात को शादी समारोह को छोड़कर मृतक अपने एक दोस्त से मिलने निकला था इसी बीच एक बाइक की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पतला ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक का नाम प्रदीप विश्वकर्मा है, वह पचरुखी पंचायत के मुखिया बैजयंती देवी का देवर है। मृतक प्रदीप विश्वकर्मा गांव के ही अपने गोतिया प्यारी राणा की पोती की शादी कार्यक्रम में रात को मौजूद थे। इसी दौरान लगभग 12 बजे रात उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद लगभग सवा बारह बजे वह अपनी होंडा बाइक (जे एच 02 ए 2666) से घर से निकले।

इस घटना को दुर्घटना नही मान कर स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली है। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है मृतक दिल्ली में रहता था तथा शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह अपने घर आया था।

गिरिडीह: अबैध शराब कारोबारी के यहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस दल के साथ कारोबारी के लोगों का झड़प,दोनों पक्ष के कई लोग घायल,एक व्यक्ति गिरफ्तार


(झारखंड डेस्क)

गिरिडीह: शराब तस्कर का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि गिरिडीह जिला के बिरनी में  

छापेमारी करने गए पुलिस कर्मी पर तस्करों के लोगों ने हमला कर दिया।इस हमला में दोनों तरफ से प्रहार हुआ जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए।इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार करने वाले जरीडीह के एक व्यक्ति के यहां छापेमारी के लिए रात में पुलिस पहुंची और दो पेटी विदेशी शराब जब्त की। 

आरोपित छोटन राम को गिरफ्तार कर थाना ले जा रही थी। तभी घर की महिलाएं पुलिस से उलझ गईं।

पुलिस वहां से किसी तरह छोटन व शराब को थाना ले गई।करीब साढ़े नौ बजे भारी संख्या में पुलिस पहुंची। 

चहारदीवारी के अंदर पुलिस गाड़ी पहुंची। इसके बाद ग्रामीण और पुलिस में झड़प हो गई। पथराव होने लगा।

भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। पथराव में सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी अमरजीत समेत कई पुलिस जवान, मुखिया और ग्रमीण घायल हो गए। पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

राजामणि सिंह ने बताया कि बिरनी पुलिस ने जरीडीह में किसी के यहां छापेमारी की। इसके बाद चली गई। इसकी खबर सुनकर ग्रामीण जरीडीह दुर्गा मंडप सह मुखिया के आवास के पास बातचीत कर रहे थे तभी काफी संख्या में पुलिस आ गई और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगी। ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की।

वहीं थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस छापेमारी के लिए गई थी, मगर ग्रामीण पुलिस से ही उलझ गए और पथराव करने लगे। स्वयं, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी को चोट लगी है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। आधी रात तक मामला नियंत्रण में आ गया था। डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार को भी चोट लगी है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

एसपी गिरिडीह अमित रेणु ने बताया कि गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी। विरोध हुआ तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। एक-दो को हल्की चोट आई होगी। पुलिस की तरफ से कोई जख्मी है तो पता करवा लेंगे। अभी शांति के साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखनी प्राथमिकता है। अवैध शराब जब्त की गई है।

गिरिडीह: होली के अवसर पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र में बज्रपात सहित अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

(झारखंड डेस्क)

गिरिडीह । होली के अवसर पर गिरिडीह में अलग अलग घटना में 3 लोगों की जान चली गयी.

जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों समेत दो जानवर की जान चली गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया.

पहली घटना थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव की है. जहां एक प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई. तीसरी घटना थाना क्षेत्र के भंवरडीह गांव की है. यहां आसमानी बिजली गिरने से एक युवक और दो मवेशियों की मौत हो गई. वज्रपात के कारण घर में आग लग गई. गिरीडीह से अग्निशमन वाहन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

बरजपात से हुई चुरामन पंडित की मौत से उसके परिवार पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा वह मूल रूप से जमुआ थाना क्षेत्र के पंडो गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बेंगाबाद के भंवरडीह में अपना मकान बनाया है. उनका पुत्र सोहन पंडित सूरत में रहकर काम करता था. छह दिन पहले वह होली का त्योहार मनाने परदेस से गांव लौटा था. उसकी मौत से परिजनों में मातम पसर गया है और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पीछे मां बाप एवं पत्नी के अलावे दो बेटी और एक बेटा को छोड़ गया. घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

वज्रपात के बाद घर में लगी आग

मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को मौसम अचानक बदल गया। बुधवार की दोपहर आसमान में काले बादल छाए और गर्जन के साथ बिजली कड़कने लगी. तभी अचानक तेज आवाज के साथ भंवरडीह निवासी चुरामन पंडित के घर पर वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में चुरामन पंडित के 35 वर्षीय पुत्र सोहन पंडित के साथ घर में बंधे दो मवेशी आ गए. जिससे युवक समेत मवेशी झुलस गए. आनन फानन में परिजन सोहन पंडित को लेकर अस्पताल भागे.

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर बिजली गिरने के बाद घर में आग लग गई. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुंए से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. मगर लोग आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. तब जाकर आग बुझाई गयी. इधर घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस पदाधिकारी अनीश पांडेय और विकेश मेहरा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई.

गिरिडीह: विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए गिरीडीह एसपी ने किया 13 पुलिस अधिकारियों का फेर - बदल

गिरीडीह: डेस्क /एसपी अमित रेनू ने आज गुरुबार को पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए एक साथ 13 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर- पोस्टिंग किया है. इसमें कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी समेत तीन साल से जमे इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

कुछ थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है. उनकी जगह ऐसे पुलिस अधिकारियों को थानेदार बनाया गया है जिनका ट्रैक रिकॉर्ड क्राइम कंट्रोल के मामले में पहले से काफी बेहतर रहा है. जारी लिस्ट के अनुसार गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया तो मंशाडीह ओपी प्रभारी रहे सन्नी सुप्रभात को गांवा का नया थाना प्रभारी बनाया गया.

पुलिस लाइन से एसआई प्रदीप कुमार को तिसरी थाना प्रभारी बनाया गया. तो वहीं तिसरी थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद को धनवार थाना प्रभारी बनाया गया. बगोदर थाना के एएसआई उदित बेदिया को तिसरी के थानसिंहडीह ओपी प्रभारी का चार्ज सौंपा गया. नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन सिंह को भी क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम रहने पर लाइन हाजिर कर दिया गया. तिसरी के लोकायनयन थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय को नवडीहा ओपी प्रभारी बनाया गया. धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार को लोकायनयनपुर थाना प्रभारी बनाया गया.

थान सिंहडीह ओपी प्रभारी मोहम्मद शकील को लाइन हाजिर कर दिया गया तो वहीं वीआईपी मॉनिटरिंग सेल में पोस्टेड अभिषेक कुमार रंजन को मंशादीह ओपी प्रभारी बनाया गया. सरिया थाना प्रभारी राजू मुंडा को मधुबन का नया थाना प्रभारी बनाया गया. मधुबन के वर्तमान थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को सरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया. एसपी ने 24 घंटे के भीतर सभी अधिकारियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है.