*पूजा-पाठ के नकली समान की हो रही बिक्री को लेकर अखंड भारत पुरोहित महासभा की हुई बैठक, नकली सामग्री का बहिष्कार करने का लिया गया निर्णय
मुजफ्फरपुर : पूजा पाठ में नकली सामग्री का धड़ल्ले से हो रहे उपयोग को लेकर श्रीराम जानकी मंदिर साहू पोखर मंदिर परिसर में अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा सामूहिक बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता आचार्य सुनील कुमार मिश्र ने किया।
बैठक में नकली पूजन सामग्री का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। वहीं आचार्य सुनील कुमार मिश्र ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आज हमारे समाज में बहुत से ऐसे पूजन सामग्री हैं जो की नकली है और लोग जानकारी के अभाव में पूजा पाठ में धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं। नकली पूजन सामग्री प्रयोग करने पर घर में तरह-तरह के क्लेश उपद्रव अनहोनी की आशंका भी होती है। इस कारण नकली सामग्री का आप सभी सनातनी भाइयों बहनों इस का प्रयोग न करें।
कहा है कि बंद डिब्बा घी, अगरबत्ती, तिल तेल रोली चंदन इत्यादि पदार्थ बाजार में नकली धड़ल्ले से बिक रहे हैं और हमारे समाज के लोग भी बिना पूछे बिना जाने इसका प्रयोग भी जोरों से कर रहे हैं। इस वजह से पूजा करने पर भी पूर्ण फल की प्राप्ति नहीं हो पाती।
वही महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि हर घर में आज के दौर में क्लेश का माहौल बना हुआ हैं। जिसका कारण नकली पूजन सामग्री का प्रयोग। अतः महासभा के द्वारा निर्णय लिया गया कि हम सभी आचार्य पंडित पुरोहित पूजन सामग्री लिस्ट में इस नकली सामान का स्थान नहीं देंगे। साथ ही साथ प्रत्येक यजमान को इस नकली सामान के दुष्परिणाम से भी अवगत कराएंगे एवं नकली सामग्री का पूर्ण विरोध जारी रहेगा। नकली पूजन सामग्री बनाने वाली कंपनियों पर भी हमलोग करवाई करेंगे
बैठक में महासभा के सचिव आचार्य संजय तिवारी, संयोजक महंत राम बालक भारती, कोषाध्यक्ष आचार्य अमित तिवारी आचार्य दिवाकर झा, मीडिया प्रभारी प्रिय रंजन मिश्र, पंडित रमेश झा, शुभनारायण शुभंकर, सेवइत यदुनंदन, पंडित अरुण झा, पंडित रितेश झा आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 19 2023, 19:41