मुज़फ़्फ़रपुर: जदयू द्वारा भीम संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुज़फ़्फ़रपुर: जदयू द्वारा भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन कांटी क्षेत्र के दामोदरपुर रेलवे गुमटी के समीप एक निजी होटल के सभागार में किया गया।
जिसमें मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनुमंडल स्तरीय जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं शामिल रहे। वही मुख्य अतिथि के रुप में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी शामिल हुए।
बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी पंचायत के महादलित टोला में आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने जिस भारत का सपना देखा था उसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरजमीं पर उतारने का काम किया है। वक्ताओं ने सभा के माध्यम से कहा कि देश को नीतीश कुमार की जरूरत हैं जो बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर सकते है।
कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद जमाल ने अंगवस्त्र और बुके देकर स्वागत किया। इसके अलावा पार्टी के अन्य कई नेता और कार्यकर्ताओं ने मंच पर मौजूद अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, फूल माला पहनाकर किया। इस दौरान शाहपुर पंचायत के मुखिया मिथिलेश पासवान ने महेश्वर हजारी को मोमेंटो भेंट किया।
वहीं महेश्वर हजारी ने मुखिया मिथिलेश पासवान को अरक्षित सीट पर सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करने पर बाबा साहब की चित्रनुमा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
महेश्वर हजारी ने कहा कि बाबा साहेब के विचार को ज़न ज़न तक पहुंचाना जदयू का लक्ष्य है। आजादी के बाद बिहार मे पहले एसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हुए जिन्होंने दलित महादलित समुदाय के लोगों के लिए पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण देकर भिन्न भिन्न पदों पर दलित समाज के लोगों को बैठाने का काम किया
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार समाज को तोड़ने की साजिश कर रही है।
समाज और देश को हिन्दू मुस्लिम में बांटने की कोशिश किया जा रहा हैं.. देश की आजादी में सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों की भूमिका रहीं है लेकिन आज नफरत का माहौल बनाया जा रहा हैं।
उन्होंने निजीकरण को लेकर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि देश में जब नौकरी बचेगा नहीं तो बाबा साहेब द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण का लाभ मिलेगा ही नहीं.. 2024 के लोकसभा चुनाव दलित महादलित समाज को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं.
भीम संवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद कैलाश बैठा, विधायक रत्नेश सदा, पूर्व एमएलसी राजेश राम, के अलावा मुजफ्फरपुर जिला जदयू के वरिष्ठ नेता शचीन्द्र कुशवाहा, रामेश्वरम महतो, चंद्रिका प्रसाद साहु, हर्षवर्धन ठाकुर, kanti प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह, रमन कुशवाहा, ललन पांडे, राजीव कुमार, मोहम्मद खुर्शीद, motipur प्रखंड अध्यक्ष विनय पटेल सहित जिला एवं पश्चिमी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से हज़ारों कार्यकर्ता शामिल थे।
Mar 18 2023, 20:20