मुजफ्फरपुर: बेला बैग क्लस्टर में सिलाई मशीन ऑपरेटर के लिये 898 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र में बैग क्लस्टर में काम करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन शनिवार को किया गया ।जिसमें भारी संख्या में युवक एवं युवतियों ने भाग लिया ।जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेले में बैग क्लस्टर के लिए सिलाई मशीन ऑपरेटर के पदों पर 898 लोगो ने आवेदन दिया । राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बनी जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओ एवं युवतियों के लिए रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्जवल बना रही हैं जीविका द्वारा दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत मुशहरी प्रखंड के रोहुआ पंचायत भवन के मैदान में शनिवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया ।
मेले का विधिवत उद्घाटन जीविका के ज़िला परियोजना प्रबंधक अनीश,ज़िला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ,जीविकोपार्जन विशेषज्ञ खुशबू कुमारी एवम प्रबंधक स्वस्थ एवम पोषण शोभा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया । बेला अधौगिक क्षेत्र में स्थित बैग क्लस्टर में सिलाई मशीन ऑपरेटर हेतु यह विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए जीविका डीपीएम ने कहा कि ग्रामीण बेरोजगार युवा एवं युवतियों को संगठित क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने हेतु रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन किया गया है।यह मेला बैग क्लस्टर में सिलाई मशीन ऑपरेटर हेतु लगाया गया है ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके। इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है। इस मेले में अनपढ़ से अनुभवी कारीगरों वाले सभी के लिए विशेष अवसर है। जीविका के रोजगार मेला के माध्यम से हजारो ग्रामीणों को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोड़ा गया हैं। जीविका से जुड़ी महिलाओ का समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जाता हैं।जीविका से जुड़ी महिलाओ के बदौलत कई घरो के चूल्हे जल रहे हैं वही समय समय पर रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगार लोगो को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार मुहैया कराया जाता हैं । इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जीविका के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है तथा जिले में छिपे हुए प्रतिभाओं को एक अच्छा और सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।
जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ग्रामीण युवक एवं युवतियों बैग क्लस्टर के माध्यम से बेला अधौगिक केंद्र ,मुजफ्फरपुर में स्थानीय स्तर पर सीधे रोजगार प्राप्त करने का अच्छा विकल्प है । रोजगार मेले के मध्यम से 898 युवक एवं युवतियों का निबन्धन किया गया। अब इनलोगो का 31 दिन का प्रशिक्षण आरटीडी केंद्र में दिया जाएगा और इसके पश्चात इन्हें बैग क्लस्टर में रोजगार से जोड़ दिया जाएगा।
इस रोजगार सह मार्गदर्शक मेले के आयोजन को सफलीभूत करने हेतु मुशहरी प्रखंड के सभी जीविका कर्मी और कैडर ने बहुत मेहनत किया।
Mar 18 2023, 19:56