/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर भाजपा नेता ने की बिजली पानी व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग* Gonda
*संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर भाजपा नेता ने की बिजली पानी व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग*


गोंडा- नगर में बिजली पानी व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने को लेकर भाजपा नेता अशोक सिंह ने एसडीएम को पत्र सौंपा है। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह ने उपजिलाधिकारी हीरालाल को ज्ञापन देकर नगर पालिका परिषद करनैलगंज क्षेत्र के समस्त वार्डों में बिजली आपूर्ति बहाल कराने, पीने योग्य स्वच्छ जल की आपूर्ति कराने व काशीराम कालोनी सहित नगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अनूप गोस्वामी, राजन सिंह, गोविन्द तिवारी, मनीष शुक्ल, राजू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*गयादीन सिंह इण्टर कॉलेज प्रहलादगंज में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन*


गोंडा- गयादीन सिंह इण्टर कॉलेज प्रहलादगंज में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन आभा विकास संस्थान बस्ती व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में रोचक भरी प्रतियोगिताओ का प्रदर्शन हुआ। बच्चों को ज्ञान और विज्ञान की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां शारदे की वंदना से किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेन्द्र प्रताप सिंह का माल्यार्पण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित कीजिए जिससे आपका और आपके परिवार, समाज का कल्याण हो और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर कठिन प्रयास कीजिए। बिना विज्ञान के जीवन संभव नहीं है जो कुछ भी है सब विज्ञान की देन है। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा संघ अजीत सिंह ने विद्यार्थियों को महान वैज्ञानिक सीबी रमन के योगदान के बारे में जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह का अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में विज्ञान के क्षेत्र में अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय के संरक्षक विजेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी लोगों को रोगों से बचाव करने के लिए नियमित रूप से साफ सफ़ाई का ध्यान रखना चाहिए। इन्होंने वातावरण को प्रदूषित होने से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए और प्रकृति को समझने और इस प्रकृति से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को महामंत्री प्रधानाचार्य परिषद गोंडा सहदेव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुकेश कुमार राजपूत ने प्रथम स्थान, अनामिका राव ने द्वितीय स्थान तथा केदारनाथ शुक्ला ने तृतीय स्थान तथा मॉडल प्रतियोगिता में सतीश राजपूत ने प्रथम स्थान एवं मुकेश राजपूत ने द्वितीय स्थान और अनिल ने तृतीय स्थान तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में रोशनी गोस्वामी ने प्रथम स्थान, स्वाती सिंह ने द्वितीय स्थान और सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इन सभी बच्चों को इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

*मिट्टी से बने बर्तनों के प्रयोग से दूर रहती है बीमारी : अध्यक्ष*



गोण्डा।    अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला प्रजापति, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा आज  विकास भवन के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


समीक्षा बैठक में माटीकला शिल्पकारों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक उन्नति, एवं उनके विकास पर परिचर्चा की तथा शिल्पकारों ने भी व्यवसायिक दृष्टि से अपनी समस्या रखी। इसके निस्तारण के लिए उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी  सुरेश कुमार सोनी ने कहा प्रशासन माटीकला को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य करेगा। उनके उत्पादों के लिए जिले व तहसील स्तर पर भी बाजार विकसित करने का भी प्रयास होगा तथा मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र (परिसर) गोण्डा में सम्पन्न हुआ।


वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सरजू प्रसाद प्रजापति (गोण्डा) को प्रथम पुरस्कार धनराशि रू0 15000.00, द्वितीय पुरस्कार  रामरूप (बलरामपुर) धनराशि रू0 12000.00, तृतीय पुरस्कार  भजन लाल (बहराइच) धनराशि रू0 10000.00 को प्राप्त हुआ तथा सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कृत शिल्पियों को सील्ड, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र प्रदान किया गया तथा अध्यक्ष द्वारा जनपद-गोण्डा एवं बलरामपुर के माटीकला से सम्बन्धिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक समूह को एक-एक अदद् दिया मेकिंग मशीन एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। पुरस्कार का चयन धर्मेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर एवं श्रीमती कामिनी यादव, शिक्षक फाइन आर्ट द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष  ओम प्रकाश गोला प्रजापति, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
          
इस अवसर पर  संदीप कुमार सरोज उपायुक्त उद्योग,  एच0पी0 मौर्या, अपर सांख्किीय अधिकारी,  संतोष गौतम परिक्षेत्रीय/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा  राजीव कुमार सक्सेना, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बलरामपुर  गजेन्द्र सिंह,  प्रमोद कुमार,  सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा को धन्यवाद दिया।

मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिला प्रशासन एलर्ट



      
गोण्डा ।     मौमस विभाग द्वारा जारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।
        
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा सुरेश सोनी ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त पूर्व चेतावनी के अनुसार जनपद में दिनांक 17 मार्च से 20 मार्च 2023 तक वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसके दृष्टिगत जनसमान्य को सचेत करते हुए सावधानियां बरतने के सुझाव दिए गए हैं। बताया गया है कि पुराने जर्जर भवनों में निवास न करें यथा संभव सुरक्षित स्थान पर ही निवासित हों तथा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जायें।

इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। विद्युत ब्रेकडाउन आदि के लिए हेल्प लाइन नम्बर-1912 पर कॉल करें। पीने के पानी को उबालकर पीयंे, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन टैबलेट प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा के कन्ट्रोल रूम न०- 05262 227855 एवं एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क करें।
       
जिला आपदा विशेषज्ञ राजेेश श्रीवास्तव ने बताया है कि किसी सिविक समस्या, जलभराव, वृक्षपाटन या अन्य किसी समस्या में कलेक्ट्रेट में संचालित जनपद स्तरीय इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के नम्बर 05262230125  तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क करें। समस्त राजकीय चिकित्सालय, पी०एच०सी० एवं सी०एच०सी० सभी अस्पताल अलर्ट पर रहें।

ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश बिजली के झटके एवं जल जनित रोगो के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित करे लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी/कर्मचारी डयूटी पर उपस्थित रहें। औषधियों आदि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाय।

आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें। मौसम के सम्बन्ध में रेडियो, टीवी, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया आदि माध्यमों से जानकारी अपडेट लेते रहें। फसलों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें।

बार काउंसिल के उपाध्यक्ष का करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया स्वागत


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज पहुंचे बार काउंसिल के उपाध्यक्ष का करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।

 तहसील के सभागार में अधिवक्ताओं की एक सभा हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल उपाध्यक्ष को अपनी समस्याओं को बताया। एक दिवसीय दौरे पर करनैलगंज तहसील आए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय का करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अधिवक्ताओं के समाज मे योगदान में भूमिका की चर्चा की और अधिवक्ता हित के लिए हमेशा अग्रणी रहने की बात कही। 

इस दौरान काउंसिल उपाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के लिए करनैलगंज तहसील में लाइब्रेरी देने की घोषणा की। इस दौरान करनैलगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा केसीसी बंधक भूमिका की दाखिल खारिज नहीं की जा रही है। जबकि दोनों पक्षों में बैठकर वार्ता हुई उसके बावजूद दाखिल खारिज बंद कर दिया गया। 

अधिवक्ताओं के हित में कोई भी कार्य प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर अधिवक्ता प्रताप बली सिंह त्रिलोकी नाथ तिवारी, बाबादीन मिश्रा, सुरेंद्र द्विवेदी, अरविंद शुक्ला सहित बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।

मंगली माता मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा


करनैलगंज(गोंडा)। नगर के प्रसिद्ध मंगली माता मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्वर्णकार परिवार के परंपरा अनुसार पूर्वजों की धरोहर होली मिलन वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ हवन पूजन सप्तशती पाठ दिव्य दर्शन के साथ भव्य आरती में श्रद्धालु भजनों के साथ झूमते रहे।

 सैकड़ों लोगों को मंगली माता दरबार की स्मृति चिन्ह देकर स्वर्णकार संघ के नेतृत्व से सम्मानित भी किया गया। मंदिर प्रबंधक कन्हैया लाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में पूर्वजों के प्रेरणा से धरोहर मंदिरों के प्रति आस्था के साथ जुड़े रहने के कहा गया, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्रीनाथ रस्तोगी के साथ अन्य पदाधिकारी कैलाश सोनी, कामता सोनी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । 

 प्रदीप सोनी, धर्मेंद्र सोनी, सुशील सोनी, शिव शंकर सोनी, राजकुमार सोनी,शिव भगवान सोनी, श्रीराम सोनी, रामस्वरूप सोनी, हरि शरण सोनी, नंदलाल सोनी, रिक्खी राम सोनी, विशाल सोनी, राजू सोनी, पन्ना लाल सोनी, विनोद सोनी, लखन सोनी, लक्ष्मी सोनी, प्रेमचंद सोनी, संतोष सोनी, योगेश सोनी, विजय मुन्ना सर्राफ, बद्री सर्राफ, राहुल सोनी इसके साथ आए हुए अतिथियों का भी सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में रमाशंकर महंत, गिरजा शंकर महंत, रामजीलाल मोदनवाल, शिव कुमार बाथम, अरुण कुमार वैश्य, उमेश चंद्र मिश्र, अशोक सिंघानिया, अमित सिंघानिया, अशोक शुक्ला, जोगेंद्र सिंह जानी, आशीष गिरी, संजय यज्ञसेनी, पिंटू बाबा, विश्वनाथ साह, अरमान पुरवार आदि सहित लोग उपस्थिति रहे ।

*कोषागार में समय से बिल भेजें : आहरण वितरण अधिकारी*


     

गोंडा। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारी 31 मार्च तक पारित देयको / बिलो का भुगतान ई–पेमेंट द्वारा 31 मार्च रात्रि 9 बजे तक होगा ।

 उन्होने कहा कि 25 मार्च के उपरांत प्राप्त बजट के सापेक्ष देयको / बिलो को कोषागार में रात 8 बजे तक ही प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों के अनुपालन न होने पर यदि कोई भुगतान ई कुबेर प्रणाली द्वारा बाधित होता है तो उसका दायित्व सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी का होगा।

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन


करनैलगंज(गोंडा)। गुरुवार को किसान डिग्री कॉलेज बनगांव के तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामापुर के प्रधान जुगल किशोर पांडे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कर किया गया। 

इस अवसर पर सपना तिवारी, निक्की मिश्रा, आरती पाल, लक्ष्मी पाल, गुंजन आदि स्वयंसेवकों ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का निर्देशन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं कार्यक्रमाधिकारी रोहित कुमार शुक्ल ने किया कार्यक्रम का अंत वृक्षारोपण करा कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं में राजन द्विवेदी, चंद्र प्रकाश अवस्थी, राम कुमार मौर्य, अरुण कुमार मौर्य, त्रिलोकी नाथ शुक्ल, कनकलाता शुक्ला, अनुपम शुक्ला आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 स्वयंसेवकों में संध्या, कोमल, शिक्षा मिश्रा, सपना तिवारी, ज्योति, तनु जायसवाल, ललिता, आरती पाल, लक्ष्मी पाल, सरिता, कुमकुम, धर्मेंद्र मिश्रा, आशीष कुमार शुक्ला, राधेश्याम, अमित, रवि कुमार पाठक आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

*डीएम ने किया राज्य विश्वविद्यालय निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण*


 गोण्डा। वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम डोमाकल्पी में राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण हेतु स्थल चयन का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण हेतु भूमि क़ गहनता पूर्वक देखा और वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी करनैलगंज से भूमि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि इस भूमि को चारों तरफ से पूरी तरह व्यवस्थित कर लिया जाय तथा संबंधित कार्यदाई संस्था भवन निर्माण खंड बलरामपुर को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया पूर्ण करके पत्रावली तैयार करें। इसके साथ ही एक्सईएन लोक निर्माण खंड-2 को निर्देश देते हुए कहां है कि यहां पर आने के लिए सड़क के निर्माण हेतु स्टीमेट एवं अन्य कार्यवाही को पूर्ण कर लें ताकि पत्रावली को समय से आगे भेज दिया जाय।

     

निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं ताकि राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण समय से शुरू कराया जा सके।

          

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, एक्सईएन लोक निर्माण खंड- 2 बीके त्रिपाठी, सहायक अभियंता भवन निर्माण खंड बलरामपुर, जिला कृषि अधिकारी, एसओ परसपुर, ग्राम प्रधान डोमाकल्पी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कामरेड कौशलेंद्र पांडेय को सीपीआईएम जिला कमेटी का नया जिला सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया


गोण्डा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी 4(मार्क्सवादी) जिला कमेटी की बैठक गोंडा जिला मुख्यालय पर मयूर गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थिति जिला कमेटी के साथियों ने राज्य केंद्र से आए पर्यवेक्षक कामरेड बाबूराम यादव की उपस्थिति में कामरेड कौशलेंद्र पांडेय को सीपीआईएम जिला कमेटी गोंडा / बलरामपुर का नया जिला सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया ।

 कामरेड कौशलेन्द्र ने जिला सचिव चुने जाने पर जिला कमेटी के साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वामपंथी आन्दोलनों को तेज करते हुए किसानों मजदूरों व आम जनता का मुख्य आवाज़ बनने की कोशिश करना है तथा वामपंथी लोकतांत्रिक जनवादी शक्तियों को एक मंच पर लाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण चलाने का काम करेंगे। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य कमेटी से आए पर्यवेक्षक राज्य सचिव मंडल सदस्य बाबूराम यादव ने कहा की वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार किसान व मजदूर बिरोधी सरकार है। प्रदेश में नकदी फसल के रूप में गन्ना और आलू दो मुख्य फसलें है। प्रदेश सरकार आलू 650 रूपए प्रति कुंतल की दर से मूल्य निर्धारित किया है। जो बहुत कम है।

 जिससे किसानों को मुनाफा मिलना तो दूर लागत भी नहीं निकल पा रही है। पिछले चार सालों से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया। कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की गन्ना किसानों का पिछला बकाया का भुगतान तत्काल कराया जाय। एमएसपी की कानूनी गारंटी व बिजली बिल 2020 अधिनियम के वापसी जो मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लेते समय वादा किया था। सरकार अब उससे पीछे हट रही है।

 जिसको लेकर 5 अप्रैल 2023 को लाखों की संख्या में किसान, मजदूर, खेत मजदूर दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे। जिला कमेटी बैठक में वर्ष 2023 का सदस्यता नवीनीकरण,5 अप्रैल दिल्ली में मजदूरों, किसानों के संसद घेराव में जिले से ज्यादा से ज्यादा मजदूरों, किसानों की भागीदारी करने तथा पार्टी के नए सहायक सदस्य बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव मंडल के सदस्य कामरेड मोहर्रम अली ने किया। बैठक में कामरेड कौशलेंद्र पांडेय, आशीष सिंह, अब्दुल गनी मन्ने भाई , केपी पांडेय आदि शामिल रहे