मुजफ्फरपुर:-डॉक्टर एसपी सिन्हा के इकलौते पुत्र को अपराधियों ने किया अपहरण
मुजफ्फरपुर: बिहार में नए उद्योग धंधे शुरू हो या ना हो, लेकिन पुराना अपहरण उद्योग फिर से शुरू हो गया है। पटना के बाद मुजफ्फरपुर जिले में भी अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को चुनौती दे दी है। ताजा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है।
![]()
यहां पर डॉक्टर एसपी सिन्हा के इकलौते पुत्र विवेक कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। घटना कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के सामने से कार में जबरन खींच कर बैठाया और बड़े आराम से लेकर निकल गए। अपहरण की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
आनन-फानन में स्थानीय कांटी थाना पुलिस और वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों से ली।
इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वहीं दूसरी ओर अपहृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुट गई है।
पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद का कहना है कि कांटी थाना इलाके से डॉक्टर पुत्र के अपहरण की आशंका है। उस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। तकनीकी जांच भी चल रही है, जल्द ही कामयाबी मिलेगी। पुलिस की टीम सकुशल बरामदगी के लिए लगी हुई है। दो तीन टीमें इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है, जो अलग-अलग क्षेत्रों से काम कर रही है। साथ ही साथ विभिन्न पहलुओं पर भी जांच पड़ताल चल रही है






जिसमें तकरीबन डेढ़ सौ लोगों ने हिस्सा लिया और कई लोगों को CHE दीदी के माध्यम से डॉक्टर सलाह एवं जांच किया गया |





Mar 18 2023, 16:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k