19 मार्च को जदयू की ओर से बखरी प्रखंड में भीम चौपाल सम्मेलन का होगा आयोजन, तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
मुजफ्फरपुर : प्रखंड स्थित बीस सूत्री कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी की अध्यक्षता में आगामी 19 मार्च को बखरी में आयोजित भीम चौपाल सम्मेलन की तैयारी को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 19 मार्च को मुसहरी प्रखंड अंतर्गत बड़ा जगन्नाथ पंचायत के ग्राम बखरी स्थित नन्द विवाह भवन में बिहार प्रदेश पार्टी के निर्देश पर होने वाले भीम चौपाल सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श हुआ।
सम्मेलन को बिहार सरकार के मंत्री माननीय श्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री श्री महेश्वर हजारी, पूर्व सांसद श्री कैलाश बैठा, पूर्व सांसद माननीय श्री रत्नेश सदा, विधायक राजेश राम एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य भीम चौपाल सम्मेलन को मुख्य रूप से संबोधित करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा है कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव के अधूरे सपने को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पूरा किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्य को अंबेडकर जयंती के माध्यम से दलित महादलित टोला में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अवगत कराएंगे।
बैठक में जदयू के महासचिव मोहम्मद जसीम ने कहा कि जेडीयू क्राइम करप्शन एवं कम्युनलिज्म के विरोधी जीरो टॉलरेंस की नीति पर है कायम। बैठक में जेडीयू वरिष्ठ नेत्री सुधा चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को बेवजह परेशान कर रहे हैं। जो दुर्भाग्यपूर्ण है । बैठक में जदयू के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी राम इकबाल सिंह ने कहा कि संसदीय मर्यादा को तार-तार कर रही है भाजपा।
बैठक को मुख्य रूप से मुसहरी प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी , जेडीयू जिला सचिव मोहम्मद जसीम , जदयू नेत्री सुधा चौधरी , पार्टी नेता रामएकबाल सिंह, पार्टी नेत्री बदना मिश्रा, डॉली मित्तल , राजकुमार चौधरी, लालबाबू चौधरी, पूर्व मुखिया रंजन कुमार, उषा सिन्हा , रत्नेश ठाकुर, कुंदन कुमार पटेल, लखींद्र साह , सुनील कुमार ओझा, महेश साहनी, मुकेश साहनी, प्रोफेसर संगीता, सोहन साहनी, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि संजय भगत ने मुख्य रूप से बैठक को संबोधित किया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 17 2023, 19:34