दुमका : निजी स्कूल के चौथी तल्ला से गिरकर 8 वर्षीय छात्र की मौत, 3 दिन पहले हॉस्टल आया था आर्यमन, जांच में जुटी पुलिस
दुमका : दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ डंगाल में स्थित एक निजी स्कूल के TTचौथी तल्ला से गिरकर करीब आठ वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक आर्यमन कुमार पहली कक्षा का छात्र था और स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है हालांकि मृतक के परिजनों की ओर से संबंधित थाना में समाचार लिखे जाने तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नही करायी गयी थी लेकिन परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक प्लस टू पीजी स्कूल में पहली कक्षा के छात्र आर्यमन कुमार के स्कूल के चौथी तल्ला से अचानक गिरने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आर्यमन ने खुद छत से छलांग लगायी या फिर खेलने के दौरान गिरा, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी है।
आनन - फानन में आर्यमन के परिजनों को इस घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गयी और आर्यमन को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आर्यमन के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के मामा हेमंत कुमार ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हेमंत ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने फोन कर जानकारी दी कि आर्यमन छत से कूद गया है।
अस्पताल आने के बाद देखा तो आर्यमन स्ट्रेचर पर था।उसकी मौत हो चुकी थी। कहा कि अगर छात्र को हॉस्टल में रखा गया है तो स्कूल प्रबंधन का दायित्व है कि उसकी सही ढंग से देखभाल हो लेकिन कही ना कहीं स्कूल प्रबंधन से चूक हुई है जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई।
इधर स्कूल के प्रिंसिपल सौरभ कुमार दत्ता के मुताबिक तीन दिन पहले ही आर्यमन हॉस्टल आया था और स्कूल में नही रहने की जिद्द कर रहा था। उन्होंने कहा कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वो नाश्ता कर रहे थे। अचानक हल्ला हुआ तो वो नाश्ता छोड़कर घटनास्थल पहुँचे।
बता दे कि पीजी स्कूल के एक ही बिल्डिंग में पठन-पाठन के साथ हॉस्टल भी संचालित है। चौथी तल्ला में हॉस्टल का किचन बना हुआ है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बच्चे टिफिन कर रहे थे।
जबकि तीसरे तल्ला में आर्यमन अन्य छात्रों के साथ रहता था। अब सवाल है कि आर्यमन छत तक कैसे पहुँचा। क्या आर्यमन की गतिविधियों पर किसी की नजर नहीं पड़ी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी नितिश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 17 2023, 18:43