कमरे में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में फैली दहशत
लहरपुर (सीतापुर) ।नगर के मोहल्ला कटरा में छत के ऊपर कमरे में सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में धारदार हथियार मारकर हत्या, घटना से इलाके में सनसनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कटरा में देर रात करीब 2 बजे शोभित बाजपेई पुत्र धर्म दत्त बाजपेई उम्र 33 वर्ष पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से किया गया हमला।
शोभित के चिल्लाने की आवाज पर घर के लोग जब छत पर पहुंचे तो दीवाल पर सीढ़ी लगी हुई थी, घायल शोभित ने बताया कि चोर ने उस पर हमला कर दिया है।परिजनों के द्वारा उसको ई रिक्शा से लादकर नजदीकी सरकारी अस्पताल लहरपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर आ गया,और जांच प्रारंभ की। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि हमलावर कौन था,अगर चोर था तो सीढ़ी कहां से लेकर आया था या मामला कुछ और है पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Mar 17 2023, 17:51