/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश* Amethi
*महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

अमेठी । जामों रोड स्थित रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के मैदान में 24 से 26 मार्च 2023 तक अमेठी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 बैठक में उन्होंने बताया कि अमेठी महोत्सव-2023 लोकल फॉर वोकल थीम पर आयोजित किया जाएगा, महोत्सव में स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल इसके लिए महोत्सव में स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। उन्होंने महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए टेंट, मंच, पार्किंग की व्यवस्था, बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां, मीडिया गैलरी की व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने बताया कि महोत्सव में विभिन्न विभागों यथा कृषि, वन, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, पशुपालन, दुग्ध, पर्यटन, सूचना, पंचायती राज, बाल विकास, कौशल विकास, बैंकिंग, स्वास्थ्य, उद्योग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही महोत्सव में फूड जून, शॉपिंग जोन, सेल्फी प्वाइंट, खादी ग्रामोद्योग की शिल्प प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को अपराह्न 2:00 बजे महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। अपराहन 3:00 बजे से 4:00 बजे तक आशा सम्मेलन, आंगनवाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन एवं प्रशिक्षण, अपराहन 4:00 से 5:00 तक शासकीय विभागों द्वारा लगाई गई ।

प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, शाम 5:00 से 5:45 तक बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम, शाम 6:00 से 7:30 बजे तक आस्था गोस्वामी एंड टीम द्वारा भजन संध्या, शाम 7:30 बजे से 9:00 बजे तक रागिनी श्रीवास्तव एंड टीम द्वारा रामायण नृत्य नाटक का कार्यक्रम, दिनांक 25 मार्च को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस एवं कौशल विभाग, सूचना एवं पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला/प्रशिक्षण, अपराहन 4:00 बजे से अपराहन 5:30 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपराहन 5:30 बजे से अपराहन 6:30 बजे तक अशोक महाराज एंड टीम द्वारा कत्थक एवं नटवरी नृत्य की प्रस्तुति, रात्रि 7:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक लोक गायिका चंदन तिवारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा दिनांक 26 मार्च को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक डेयरी, पशुपालन, पंचायती राज, खाद एवं रसद विभाग की प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, पूर्वाहन 1:00 बजे से अपराहन 2:30 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपराहन 2:30 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक पुरस्कार वितरण, शाम 5:30 से रात्रि 6:30 तक श्यामलाल प्रजापति एंड टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 6:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक निजामी ब्रदर्स एंड टीम द्वारा कव्वाली/सूफी नाइट कार्यक्रम, रात्रि 8:30 बजे सीडीओ, जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथि के उद्बोधन के साथ महोत्सव का समापन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 बैठक में सीडीओ ने समस्त संबंधित अधिकारियों को महोत्सव की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि महोत्सव में समस्त मा. जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों उद्यमियों, व्यापार मंडल के सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, अधिवक्तागणों, पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किए किया जाए। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 24 से 26 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले अमेठी महोत्सव में आकर शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाएं। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, डीसी मनरेगा सुनील तिवारी, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल, बीएसए संगीता सिंह, डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अमेठी में ग्रामप्रधान और सचिव के खिलाफ धांधली का मुकदमा दर्ज


अमेठी। गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने नियम 51 के तहत विधानसभा में जामो विकासखंड के ग्रामसभा सूखी बाजगढ़ का मामला उठाया तो प्रशासन हरकत में आ गया।

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने नियम 51 के तहत विधानसभा अध्यक्ष के सामने सूखी बाजगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन में भारी धांधली की बात रक्खी जिसको संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर सरकार ने इसकी जांच कराई,जांच में ग्राम प्रधान सूखी बाज गढ़ छेदीलाल व सचिव आशीष रंजन अनियमितता के दोषी पाए गए।

खंड विकास अधिकारी जामो ने आज जिलाधिकारी अमेठी राकेश मिश्र के आदेश के क्रम मे जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान छेदीलाल और सचिव आशीष रंजन के खिलाफ जामों थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

सरकारी स्कूल के अध्यापक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज


अमेठी। जिले में मोहनगंज क्षेत्र के एक गांव में एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ एक युवती से बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक इला मारन ने दर्ज मुकदमे के हवाले से मंगलवार को बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने शिकायत की है कि वह सोमवार को गांव में ही स्थित एक सरकारी विद्यालय के पास पानी पीने गयी थी।

 तभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनीस ने पानी मांगने के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करके उससे दुष्कर्म किया।उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने बसपा को कहा अलविदा


अमेठी। बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा बलराम यादव ने मंगलवार को दिया। बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार को भेजे इस्तीफे में पार्टी की जिम्मेदारी को बखुबी निभाया। इस अन्तराल में पार्टी के लिए लग्न से काम किए। बसपा में मिले पद और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।

 श्री यादव ने वर्ष 2003 मे बसपा मे शामिल हुए। लेकिन पार्टी मे कोई क्रान्तिकारी परिवर्तन नही ला सके। इसका अफसोस है। फिर हाल जनता ने भेटुआ -भादर जिला पंचायत सदस्य सीट से जिले की सांसद मे पांच साल के लिए भेजा ।जनता के काम किए, भरेथा,सरायपान,गुगवाछ, नेवढिया और सवनंगी मे इन्टरलाकिग सडक बनवायी। लेकिन अब बसपा रास नही आयी। 

 इन्होंने पार्टी को जनवरी 2023 में सचेत किया, लेकिन बसपा ने अनसुनी की। तो मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव के साथ ही साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा पार्टी जिला अध्यक्ष अमेठी को सौपा दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के इस्तीफे के बाद खलबली मच गई। 

मीडिया से मुलाकात की और कहा कि काम करना है। दाग नहीं। बेदाग होकर जनता के बीच काम करेंगे। भरेथा की जनता ने ईमानदारी से जिला पंचायत सदस्य बनाया 

जिसके आभारी आजीवन रहूंगा ।

*सूचना विभाग द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी का आज दूसरे दिन भारी संख्या जन सामान्य ने किया अवलोकन*


अमेठी । रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के मैदान में सूचना विभाग द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी का आज दूसरे भारी संख्या में जन सामान्य ने अवलोकन किया।

इस दौरान सूचना विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप, मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,

उत्तर प्रदेश की पहचान किसानों के साथ खड़ी है सरकार, गोवंश की सुरक्षा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के द्वारा युवाओं के साकार, स्वरोजगार से नई उड़ान, स्वनिधि से सम्मान, बेटियां हैं देश की शान के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से संबंधित चित्र लगाए गए हैं।

घर में सो रही मासूम को जंगली जानवर ने बनाया निवाला


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर में घर में सो रही मासूम को एक अज्ञात जंगली जानवर ने बनाया निवाला, मासूम की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के थाना हरगांव के ग्राम मल्लापुर निवासी गोविंद की 6 वर्षीय पुत्री नैना देवी कल सोमवार रात अपने घर के आंगन में परिवार के साथ सो रही थी, देर रात अचानक एक जंगली जानवर,शायद भेड़िया आ गया और मासूम को उठाकर घर के बगल में ले जाकर उसने मासूम का पेट फाड़ दिया ।

जिससे उसकी मौत हो गई, सुबह परिजनों ने मासूम का शव घर के बगल में पड़ा हुआ देखकर घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, फिलहाल परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है और मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हरगांव सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि टीम भेजकर घटना की जांच कराई जा रही है और कांबिंग कर जंगली जानवर का पता लगाया जाएगा।

*राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ*


अमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर का आयोजन श्री रामबली सिंह पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिंडोरिया में 14 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।

विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के प्राचार्य प्रोफेसर पी के श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां विद्यार्थियों का ना केवल शैक्षिक विकास होता है बल्कि मानसिक,शारीरिक और व्यक्तित्व विकास भी होता है।

यह शिविर सात दिन घर परिवार के वातावरण से दूर होकर कुछ नया सीखने तथा समाज को जागरूक करने का एक जरिया है।यहां पर सेवकों सेविकाओं को अपना व्यक्तित्व विकास करने का बहुत ही सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रमाधिकारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयं जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करना है।

इस विशेष शिविर का आयोजन इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है कि विद्यार्थी साथ रहकर की एक दूसरे का सहयोग करते हैं और आपस में सहयोग की भावना जागृत करते हैं, जिससे आगे चलकर के वह समाज और देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकें। विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र में सभी का स्वागत कार्यक्रमाधिकारी डॉ मनीषा सिंह और आभार वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ पवन कुमार पांडेय ने व्यक्त किया।

शिविर में कार्यक्रमाधिकारी डॉ सीमा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो ओम शिव पांडेय, प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप यादव, डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश सिंह, ग्राम प्रधान श्याम बिहारी सिंह,शिवम सिंह सहित अनेक लोग और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाएं उपस्थित रहे।

डीएम ने बच्चों द्वारा तैयार किया गया मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल को देखा


गोण्डा। वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान थीम पर आधारित मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से गोण्डा गीता इंटरनेशनल स्कूल बड़गांव में किया गया।

इस विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में मण्डल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग तरह के कई विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण व स्वच्छता, गोबर गैस, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, अम्लीय वर्षा, मंगलयान, बिजली संरक्षण, खेती के नए संसाधन सहित वोलकैनो आदि विषयों पर आधारित मॉडल बनाए गए।

जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।डीएम ने विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के बच्चों द्वारा तैयार किया गये 100 से ज्यादा विज्ञान मॉडल को देखा और संबंधित मॉडल को लेकर बच्चों से सवाल जवाब किए। उन्होंने सभी बच्चों के द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल की काफी सराहना की। जिलाधिकारी ने अच्छा मॉडल तैयार करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए।

उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि सभी छात्र विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ने के लिए तीन सवालों की खोज में लगे रहे, कैसे, क्या और क्यों। उन्होंने कहा कि सभी छात्र अपने अंदर वैज्ञानिक चेतना को विकसित करें तभी वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी छात्र बिना किसी रूचि के विज्ञान के क्षेत्र में ना जाए यदि उसे अन्य विषय जैसे कला, कॉमर्स, गणित, मेडिकल, स्पोर्ट्स आदि में रुचि हो तो वह उसी क्षेत्र में जाकर अध्ययन करें और उसी क्षेत्र में अपना नाम बनाएं।

डीएम ने सभी छात्रों से कहा कि सभी छात्र लगातार विषयों का अध्ययन करते रहे। लगातार विषयों के अध्ययन करने से ही उनके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को विज्ञान मॉडल प्रस्तुत करने को लेकर बधाई दी और कहा कि सभी छात्र अपने मॉडल को अपने घर में भी उपयोग में लाएं।

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ० रेखा शर्मा सहित मंडल के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक एवं निर्णायक मंडल के पदाधिकारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहे।

विद्युत बिजलेस टीम छापेमारी,सांसद की आंखें खुली की खुली


अमेठी। विगत दिनों जिले की सांसद की बैठक (दिशा) बुलाई गयी। जिसमे विद्युत बिभाग की बिजलेस की छापामारी पर गरमा गरम चर्चा शुरु हुई। जिसमे छापामारी के नाम पर खेल पर चर्चा हुई।दिशा की बैठक में बिधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ल,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक सुरेश पासी,राकेश प्रताप सिंह,महराजी देवी,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, जिले भर के ब्लाक प्रमुख शमिल हुए। विद्युत बिभाग की गठित बिजलेस टीम की खूब स्तर गिराने की चर्चा हुई।

अधीक्षण अभियन्ता राम प्रीत से पूछताछ हुई। लेकिन कोई जबाब नही दे पाये। सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ( दिशा ) की बैठक मे अधिकारी के खेल से आखे खुली की खुली रह गई।

विद्युत विभाग की बिजलेस टीम की छापेमारी जिले भर मे करीब चार साल से चल रही है। भेटुआ के ग्राम गुगवाछ के रघुराज मिश्र से कनेक्शन ना होने के नाम पर एक लाख अस्सी हजार रुपए की विद्युत चोरी का मुकदमा थाना कोतवाली अमेठी मे दर्ज हुआ। लेकिन सुल्तानपुर जिले के सुरेश कुमार की सेटिंग पर नब्बे हजार रुपए पर मामला रफा दफा हुआ। भेटुआ,नुवावा,शुकुलपुर आदि गांव मे बिजलेस टीम ने छापेमारी कर भारी भरकम धनराशि वसूली की गई। इस कारनामे से सरकार को कालिख लगी। लूटपाट के बाद सरकार की सांसद कैसे सम्भल पायेगी। "

काजर की कोठरी बिन कालिख कैसे निकसये तोय "कहावत चरितार्थ हो रही है। ऊर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा के जमाने से शुरु खेल अब भी चल रहा यह खेल तब बिगडा जब जनप्रतिनिधियो की दीवार मे दरार पड गयी ।अधिकारी मनमाने हो गए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को सांसद ईरानी ने मामले के पड़ताल की जिम्मेदारी सौपी है। गडबड़ी कितनी हुई ।यह तो वक्त बतायेगा ।

गौरतलब है कि स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी के परिजन मोहम्मद फारूक अहमद बाबर निवासी पूरे कुटरू थाना मुंशीगंज के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट बनाई। लेकिन शिकायत महामहिम राज्यपाल से राष्ट्रपति तक की। तब जाकर प्रशासन शासन की गहरी नींद टूटी। और झूठी विद्युत चोरी की रिपोर्ट खारिज हुई।

कोरोना वायरस के बाद अब हांगकांग फ्लू का खेल


अमेठी। सड़क मार्ग की पटरी टूट रही है ।यही पहचान अब अमेठी की है। सड़क बनने से लेकर मरम्मत तक पटरी का ख्याल नही है। निर्माण ऐजेन्सी ऐसे काम कर रही है। पुलिस यातायात का पाठ पढाते पढाते अब चालान पर लौट आयी।

सड़क मार्ग पर टैक्स वसूल करने वाली कार्य दायी संस्था भी सड़क हदसे को लेकर चिंतित है। लेकिन सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त होने पर मुह सील है। सड़क की पटरी जीवन रक्षक है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क निधि का गठन किया। लेकिन इसके बाद सड़क निधि के फायदे जनता को नही दिख रहा है। नेशनल हाई वे, राजमार्ग,मुख्य मार्ग,लिंक मार्ग सब की पटरी क्षतिग्रस्त है।

सरकार भी अब देखना मुनासिब नही समझती है।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई,निर्माण इकाई की सड़क मार्ग की पटरी का यही हाल है। सड़क मार्ग और पटरी की मरम्मत के लिए बिभागीय गैग के मेट,बेलदार अब अफसर के दफ्तर मे अमा दरफ्त ज्यदा है। कहावत गांव के छोहरा गा रहे कि "सड़क की पटरी टूट रही गांव मे कोयल बोल रही "।लेकिन पटरी के मरम्मत के लिए सरकार खमोश है। तभी तो अभियन्ताओ की फौज आराम फरमा रही है। बिभागीय गैग सड़क मार्ग की मरम्मत और पटरी की मरम्मत करती नजर नही आती। यही हाल केन्द्र सरकार के नेशनल हाई वे की सडको की पटरी का है।

हदसे पर हदसे हो रहे है। लेकिन सरकार भी टैक्स पर टैक्स बढाती जा रही है। लेकिन सुविधा के नाम पर केन्द्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी देश की जनता की सुबिथाओ मे कटौती कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद अपनी सड़क की पटरी को भूल गए है।

पटरी क्षतिग्रस्त है। इसके लिए सरकार को जवाबदेह जनता मानती है। लेकिन हैरत इस बात की है कि टैक्स वसूली की सरकार जनता को राहत कब देगी। महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल बीत गया। जनता आर्थिक मंदी मे है। अब "हांगकांग फ्लू " का बुखार और जुकाम का खेल जनता भुगतान के लिए एलर्ट हो जाए।