/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कराएं गए असना टोला मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र के सौंदर्यीकरण Ramgarh
जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कराएं गए असना टोला मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र के सौंदर्यीकरण

रामगढ़:- छतरमांडू स्थित असना टोला में जिला प्रशासन रामगढ़ एवं झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन के द्वारा असना टोला आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में परिवर्तित करने का कार्य पूर्ण होने के उपरांत गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं सचिव, झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन निक्की टोप्पो के द्वारा फीता काटकर केंद्र का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन के उपरांत उपायुक्त एवं सचिव के द्वारा बच्चों के बीच यूनिफॉर्म, पढ़ाई सामग्रीयों आदि का वितरण किया गया।

गौरतलब होकि जिला प्रशासन रामगढ़ एवं झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन द्वारा छत्तरमांडू अंतर्गत असना टोला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है वही केंद्र में बच्चो को विभिन्न सुविधाएं यथा स्मार्ट क्लास, टेबल चेयर, यूनिफ़ॉर्म आदि भी उपलब्ध कराएं गए हैl

एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई

रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी की जीत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई, एनडीए के तमाम कार्यकर्ता नेताओं को रघुवर दास ने दी बधाई,।

वही राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया, रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार के विफलता के 3 साल को जनता ने आईना दिखाया, जिस तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं 1932 खतियान लागू नहीं हुआ और झूठी खतियान यात्रा पूरे राज्य में चला रहे थे।

उसका फल जनता ने उनको दिया है, जिस तरह 3 सालों में राज्य मे लॉयन ऑर्डर, भ्रष्टाचार, अवैध माइनिंग समेत अन्य विफलता को आज जनता ने सरकार को आईना दिखाने का काम किया, हेमंत सोरेन जनता से किए वादे को 1 साल में पूरा करें, नही तो 24 में जनता हेमंत सोरेन को गद्दी से उठा कर फैकेगी।

वहीं अन्य 3 राज्यों के परिणाम पर रघुवर दास ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल खोलो पसंद करते हैं और उनके नेतृत्व में जिस तरह देश मजबूत हो रहा है आज जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के प्रति लोग भरोसा करते हैं उसी का परिणाम आज इन चुनाव में देखने को मिला ।

आने वाले 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी ।

रामगढ़ उप चुनाव: करीब 22 हजार वोट से जीतीं आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी

रामगढ़ : आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी करीब 22 हजार वोट से विजयी हुई. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बजंरग महतो को 21,644 वोट से शिकस्त दी है.

सुनीता चौधरी को 1,13,243 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के बजरंग महतो को 91,577 वोट मिले. इसके साथ ही सुनीता चौधरी ने पिछली हार का बदला भी लिया.

आजसू पार्टी के प्रत्याशी की जीत की खुशी में एनडीए गठबंधन ने जमशेदपुर में जमकर रंग गुलाल उड़ाए

रामगढ़ उपचुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में गया है। एनडीए के उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से शिकस्त दी हैं।

आजसू पार्टी के प्रत्याशी की जीत की खुशी में एनडीए गठबंधन ने जमशेदपुर में जमकर रंग गुलाल उड़ाए और लड्डू का वितरण किया। वैसे इस मौके पर आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस उपस्थित हुए रामचंद्र सहिस ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 2024 का या आगाज जैसे 2019 में यूपीए गठबंधन ने जनता को झूठ बोलकर सत्ता में आई थी अब जनता उसका जवाब दे रही है।

2024 की शुरुआत रामगढ़ से हो गया है। इस बार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी।

रामगढ़ उपचुनाव: आजसू प्रत्याशी जीत की ओर,आठवें राउंड में आजसू प्रत्याशी 21,587 वोटों से आगे

(झारखंड डेस्क)

झारखंड की रामगढ़ सीट पर विधानसभा उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाते हुए अभी आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो से 21,587 वोटों से आगे चल रही हैं।

चुनाव मैदान में कुल 18 प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्‍ठा एक तरह से दांव पर लगी है।

आजसू प्रत्‍याशी सुनीता चौधरी की बढ़त लगातार बरकरार है। आठवें राउंड में वह कांग्रेस प्रत्‍याशी बजरंग महतो से 21,587 वोटों से आगे चल रही हैं। जहां उन्‍हें 94,548 वोट मिले हैं, वहीं महतो को 72,989 वोट हासिल हुए हैं।बढ़त के साथ ही आजसू कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। वे जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

इस सीट से चुने गए विधायक की सदस्यता खत्म होने के कारण हुई यह उपचुनाव

गोला गोली कांड में कांग्रेस विधायक ममता देवी को सजा होने के बाद उनकी सदस्‍यता खत्‍म हो गई, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई और तय नियम के मुताबिक ममता देवी 11 साल तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले सकती हैं। उन्‍हें पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि इस गोलीकांड में दो की मौत होने के साथ 24 लोग घायल भी हुए थे।

क्या सुनीता चौधरी होगी अगला विधायक...?

रामगढ़ का अगला विधायक कौन होगा? इस सवाल का जवाब अब कुछ ही देर में मिल जाएगा। रामगढ़ कॉलेज के स्‍ट्रॉन्‍ग रूम में मतगणना जारी है। हालांकि, शुरुआती रूझान के मुताबिक एनडीए प्रत्‍याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं। हालांकि, वह कितने मतों से आगे हैं, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

मतगणना केंद्र पर की गई पुख्ता व्यवस्था

मालूम हो कि मतगणना केंद्र में तीन मतगणना कक्ष बनाए गए हैं और यहां 40 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना के काम को पूरा करने के लिए 150 कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जिन पर 405 बूथों में हुए मतदान की गिनती को पूरा करने की जिम्‍मेदारी है। मतगणना स्‍थल से 200 मीटर की अवधि में निषेधाज्ञा लागू है।

2019 की चुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर ममता देवी ने की थी जीत हासिल

रामगढ़ विधानसभा सीट पर साल 2019 में कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर ममता देवी को जीत हासिल हुई थी। इस दौरान ममता देवी के विपरीत आजसू की टिकट पर सुनीता चौधरी चुनावी मैदान में उतरी थीं। हालांकि, ममता देवी ने उन्‍हें 28, 718 वोटों से हरा दिया था। हालांकि, साल 2016 के हिंसा के एक मामले में हजारीबाग जिले की एक विशेष अदालत ने बीते दिसंबर के महीने में विधायक ममता देवी और 12 अन्य को पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी और 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया था। इसके चलते उनकी सदस्‍यता खत्‍म हो गई और उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ गई।

तीसरे राउंड के ताज़ा अपडेट के अनुसार आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी अब 16,080 वोट से आगे*

रामगढ़ : तीसरे राउंड में भी आजसू प्रत्याशी ने बढ़त बरकरार रखी है. एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 16,080 वोट से आगे चल रही है. इन्हें 40,373 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 24,293 वोट ही मिले. तीसरे नंबर पर निर्दलय प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटुस हैं जिन्हें 2,459 वोट मिले.

*रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव:आज आयेंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय,अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए करेंगे प्रचार*


रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार काे रांची पहुंचेंगे और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ही सड़क मार्ग द्वारा सीधे रामगढ़ रवाना हो जाएंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि वे अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 2.00 बजे दिन में जिमखाना क्लब सभागार में रामगढ़ ग्रामीण एवं शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

दूसरे दिन मंगलवार काे दोपहर 12.30 बजे पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन चितरपुर प्रखंड में दिन में 1.30 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। उसी दिन गोला में शाम 3.30 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 

इसके बाद अंतिम कार्यक्रम दुलमी में शाम 5 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 21 फरवरी को शाम 6 बजे अविनाश पांडे रांची लौट जाएंगे।