आउटरीच प्रोग्राम में सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर ने युवाओं को किया जागरूक
मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती निर्देशक कर्नल बॉबी जसरोटिया के निर्देश पर सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर मेजर अरुण ने आउटरीच प्रोग्राम में युवाओं को भारतीय सेना की गौरव गाथा को सुनाया एवं भर्ती प्रक्रिया से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम का आयोजन आज पुनः दो जगहों पर किया गया जिसमें विद्यालय एवं कॉलेज से जुड़े छात्रों ने जानकारी को प्राप्त किया। इस आउटरीच कार्यक्रम के अयोजित होने वाले संस्थान निम्नलिखित संस्थानों निम्नलिखित हैं।
1. Satya Pvt ITI students Muzaffarpur
2.Ramkishor High SCHOO, minapur, muzaffarpur.
इस कार्यक्रम में ARO Muzaffarpur के रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर मेजर अरुण ने युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक स्वास्थ्य के साथ - साथ देश के प्रति समर्पण के लिए मानसिक स्वस्थ को बेहतर बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा की युवाओं को भारतीय सेना के अग्निवीर के रूप में जुड़ने का मौका मिल रहा हैं। इस अग्निवीर के रूप में जुड़कर युवाओं को भारतीय सेना के अनुसासन के साथ बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिलेगा जिसके लिए आप सभी को तैयारी आरंभ कर देनी चाहिए।
उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना से अवगत कराया एवं उन्होंने कहा की अग्निवीर के विभिन्न ट्रेडों में कई प्रकार से आपको छूट मिलती हैं। उन्होंने NCC से जुड़े छात्रों एवं आई टी आई वाले कैंडिडेट्स को मिलने वाले बोनस मार्क्स की भी जानकारी दी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। सेना भर्ती की प्रक्रिया में आपकी मेहनत ही सफलता का आधार बनेगी इसीलिए अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और किसी भी गलत व्यक्ति के बहकावे में ना आए (दलालों से सावधान रहें)।
छात्रों ने भी आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से जानकारी को प्राप्त कर उत्साह पूर्वक से बड़े जोश के साथ अधिकारियों का अभिवादन किया। इस कार्यक्रम में सभी संस्थान से जुड़े अधिकारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 15 2023, 20:20