वैशाली सांसद वीणा देवी ने पीएम मोदी से मिलकर पताही हवाई अड्डा को संचालित करवाने हेतु लिखा पत्र, पढ़िए पूरा पत्र
वैशाली : सांसद वीणा देवी की ओर से पताही हवाई अड्डा को संचालित करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। आइए देखते हुए उन्होने पत्र में क्या लिखा है...
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी
भारत सरकार
नई दिल्ली।
बिहार केन्द्र है कि भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए किया गया है, साथ ही संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मुरपुर जिला के अंतर्गत मोतीपुर प्रखण्ड एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है। भारत सरकार द्वारा भेगा फूड पार्क की मंजूरी और एचनील स्कीम के तहत बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम ने मुरारपुर (मोतीपुर इंट्रल एरिया) में अनेक कारखाना निर्माण के लिए भूमि आवंटित किया है। यहाँ चार एवनी प्लांट फूड प्रोसेसिंग प्लांट तथा अन्य प्रकार के उद्योगों की स्थापना हेतु कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन यहाँ पताही हवाई अड्डा आज भी उपेक्षित है।
यहां से हवाई आवागमन नियमित शुरू करने से उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर पूर्वी चम्पारण पश्चिमी चम्पारण, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपर आदि अनेकों जिला हवाई मार्ग से जुड़ जायेगा और सरकार को भी भारी राजस्व की प्राप्ति होगी एवं विकास के मार्ग खुलेंगे। २०१४ एवं २०१९ लोकसभा चुनाव के दौरान इसी हवाई अड्डे में आयोजित एक आम सभा में पताही हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत शुरू करने की घोषणा आपके द्वारा की गयी थी जिससे यहाँ के लोगों में पताही हवाई अड्डा शुरू होने की उम्मीद है।
अतः सादर अनुरोध है कि उक्त संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुजफ्फरपुर जिला के पताही हवाई अड्डा को विस्तारिक करके नियमित परिचालन शुरू कराने की कृपा की
(सादर, वीणा देवी वीणा देवी)
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 15 2023, 19:29