*गर्मी में अगलगी और लू की रोकथाम को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन, दिए गये कई निर्देश
मुजफ्फरपुर :- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में अगलगी/लू की रोकथाम एवं प्रभावी जोखिम न्यूनीकरण की पूर्व तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ। अगलगी को लेकर संभावित जोखिम एवं उनके बचाव सावधानियाँ पर चर्चा हुई।
विद्युत दोष से अधिकतम अगलगी की घटना होने की इतिहास रहा है। इसके अतिरिक्त खेत खलिहानों में भी मानवीय भूल के कारण अगलगी की घटना हुई है। जिला पदाधिकारी ने निदेश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने एडवाइजरी जारी करे और अपने अधीनस्थ वाट्सएप ग्रुप में प्रसारित करे। लोगों को भी जागरूक करे।
शहरी क्षेत्रों के सभी कॉमर्शियल दुकान, सिनेमा हॉल, मॉल आदि में भी जानकारी को प्रसारित करे। इन प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से फायर ऑडिट करवाने का भी निर्देश दिया गया। एनटीपीसी आईओसीएल, बीपीसीएल के संपर्क में रहे। आवश्यकता पड़ने पर समन्वय के साथ अग्निशामक का प्रयोग करे। उन्होनें कहा कि इस बार अन्य वर्षो की तुलना में अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना है। लू का प्रकोप विशेष रूप से रहेगा।
पंचायतों को निर्देश दिया गया कि जहां नल जल योजना में अग्निशामक के लिए जल लेने कनेक्शन नहीं है वहां उपकरण लगा ले। हाट बाजार में पीओयू लगाना सुनिश्चित करे। प्रत्येक विद्यालय में चापाकल को कार्यशील रखना सुनिश्चित करेंगें। कृषि पदाधिकारी भी खेत खलिआनों में अगलगी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करेंगें।
पीएमइजीपी से लाभांवित प्रतिष्ठानों में अगलगी संबंधित एडवाइजरी जारी करने का निदेश उद्योग पदाधिकारी को दिया गया। अगलगी के दौरान भी उन्होनें कई आवश्यक काम करने का निदेश दिया। अगलगी की स्थिति में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष स्वंय अविलंब घटना स्थल पर पहुँचे। दो-तीन घर से अधिक अग्नि क्षति होने पर अनुमंडल पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचेगें। उन्हें त्वरित सहायता दे। पैकेज के रूप में समेकित सहायता दे। वस्त्र बर्तन आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा अन्य प्राथमिक आवश्यकता की तुरंत उपलब्ध कराये।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, आपदा प्रबंधन अपर समाहर्ता श्री अजय कुमार, प्रभारी आपदा श्री अभिषेक कुमार, प्रभारी राजस्व शारंग मणि पाण्डेय, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 15 2023, 19:27