दुमका : अवैध लॉटरी के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 9 कार्टून लॉटरी समेत अन्य सामान बरामद, 6 गिरफ्तार
दुमका : दुमका पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ कार्टून अवैध लॉटरी सहित अन्य सामान बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिकपुर दास पारा में एक घर में अवैध रूप से लॉटरी के टिकट का भारी पैमाने पर कारोबार किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशा पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर रसिकपुर दास पारा के खपरैल के मकान में टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक कमरे में छह लड़के लॉटरी का टिकट का बंडल बनाते हुए तथा कई कार्टून में भारी मात्रा में रखे गए लॉटरी टिकट का बंडल और कंप्यूटर पर काम करते हुए पाया गया। पुलिस के पूछताछ करने पर नागेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता, रामू कुमार दास, मो0 हैदर, नयन कुमार दास, नितीश कुमार साह उर्फ आर्यन गुप्ता एवं शिव कुमार उर्फ संजीत दास ने लॉटरी के अवैध धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इधर पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, कुल नौ कार्टून नागालैंड व स्टेट लॉटरी, लॉटरी से संबंधित कारोबार का हिसाब किताब लिखी हुई एक कॉपी, 10 मोबाइल, एक स्कूटी और एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 15 2023, 18:24