दुमका : सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में दुमका की 3 खिलाड़ी लेंगी हिस्सा, संघ को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दुमका : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होनेवाले 51वें सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में दुमका की तीन महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। पांच दिनों तक चलनेवाले उक्त चैंपियनशिप का आगाज 15 मार्च को होगा। दुमका की जिन तीन महिला खिलाडियों का चयन हुआ है उनमें बीना किस्कू, नेहा कुमारी झा और रिया रिचा सोरेन शामिल है।
यह सभी खिलाड़ी दुमका के हैंडबॉल कोच फरीद खान के पास प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। कोच फरीद खान ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए रविवार को कहा कि इन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस दिन ब दिन बेहतर होता जा रहा है और उम्मीद है कि नेशनल चैंपियनशिप में दुमका सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन करेंगी।
हैंडबॉल कोच अमित आनंद एवं जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष प्रदीप्त मुखर्जी
ने सभी की सराहना की और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की कामना की। हैंडबॉल के संरक्षक डॉक्टर तुषार ज्योति में चयनित खिलाड़ियों से कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार लगी रहती है। हार जीत बहुत कुछ सिखाती है तो हमें हार से निराश नहीं होना है कुछ सीखना है ताकि आगे आने वाले वक्त पर अपने परफॉर्मेंस को बेहतर कर दुमका का नाम रोशन कर सकें।
मौके पर हैंडबॉल खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, अरबाज खान, सोहेल खान, रोहित चालक, इलीशा मुर्मू, शांतिप्रिया एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 14 2023, 10:50