ऑस्कर में भारत की धूम, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के बाद के ‘आरआरआर’ के ‘नाटु-नाटु’ को भी अवॉर्ड
#naatu_naatu_from_rrr_wins_the_oscar_for_best_original_song
![]()
ऑस्कर में इस साल भारत की धूम देखी जा रही है। भारत ने अब तक दो अवार्ड अपने नाम कर लिया है। 95वें ऑस्कर में भारत की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीततने के बाद फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर पर कब्जा कर लिया है। इस गाने ने बेस्ट ऑरिजनल अवॉर्ड जीता है। निर्देशक राजामौली की इस फिल्म ने भारतीय को फिर से गौरव से भर दिया है।
95वें अकादमी अवॉर्ड को हासिल करते हुए नाटू-नाटू ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पीछे छोड़ दिया है।
म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी के इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड्स में परफॉर्म भी किया गया है। ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर आरआरआर के 'नाटू नाटू' पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग 'नाटू नाटू' की धुन पर झूम उठे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने मंच पर ट्रॉफी ली और सभी को 'नमस्ते' कहा।
बता दें कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। इस गाने को में म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है जबकि इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा है।
बतातें चलें कि ‘नाटू-नाटू’ की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी और उस समय वहां रूस से जंग छिड़ी हुई थी। फिल्म आरआरआर की टीम कुछ सींस शूट करने के दौरान यूक्रेन में फंस गई थी, जिसके बाद ‘नाटू-नाटू’ की शूटिंग यूक्रेन के प्रेजिडेंट वोलोडिमिर जेलेंस्की के आधिकारिक आवास में की गई थी। फिल्म ‘आरआरआर’ ने राम चरण और जूनियर एनटीआर ने स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में अभिनय किया है, जबकि अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं हैं।
Mar 13 2023, 10:50