दुमका : गोली लगने के बाद भी रोशन ने हिम्मत नहीं हारी, ग्रामीणों की मदद से अपराधी को धर दबोचा, बाकी फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस
दुमका :- जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भोड़ाबाद पंचायत के पालोजोरी गांव में सोमवार के दिन दहाड़े एक सीएसपी संचालक से करीब दो लाख रूपये लूटकर भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया।
इस दौरान अपराधी की ओर से किए गए फायरिंग में एक स्थानीय शख्स घायल हो गया। घायल स्थानीय ग्रामीण एवं अपराधी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँची जरमुंडी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पालोजोरी गांव के सीएसपी में बाइक पर सवार चार अपराधी पहुँचे। सीएसपी संचालक प्रकाश मंडल ने कहा कि सीएसपी में चार से पांच की संख्या में अंजान शख्स अचानक घुस गए और कहा कि पैसा निकालने आये है।
इस बीच अपराधियों में पिस्टल निकालकर सटा दिया और पैसे की मांग की। प्रकाश ने कहा कि काउंटर में करीब दो लाख से अधिक रकम थी। अपराधियों ने हथियार के बल पर सारा रकम और लैपटॉप एवं मोबाइल लेकर भाग गए। सीएसपी में मौजूद ग्राहकों ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की। बाद में ग्रामीणों ने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया।
इस दौरान अपराधी द्वारा चलाई गई गोली से एक शख्स घायल हो गया। इधर अपराधी का दिलेरी के साथ सामना कर उसे पकड़ने वाले घायल रोशन राय ने कहा कि हल्ला सुनकर वो अपराधियों को पकड़ने दौड़ा।
अपराधियों ने उसे हटने को कहा और धमकी दी कि गोली मार देंगे लेकिन वो वहाँ से नहीं हटा। उसने अपराधियों की धमकी की परवाह किये बगैर उनलोगों से भिड़ गया लेकिन इसी दौरान अपराधी ने गोली चला दी जिससे वो घायल हो गया। बावजूद उसने दिलेरी से अपराधी को पीछे से पकड़ा और बाइक समेत गिरा दिया।
फिर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उक्त अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बाकी अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 11 2023, 19:38