/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड,संक्षिप्त: - तीन आईएएस अधिकारी को।मिला अतिरिक्त प्रभार Ranchi
झारखंड,संक्षिप्त: - तीन आईएएस अधिकारी को।मिला अतिरिक्त प्रभार

रांची : झारखंड सरकार ने तीन IAS अधिकारियों को अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. 

वहीं, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल अपने कार्यों के साथ गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे अगले आदेश तक सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

भारतीय ऊर्वरक श्रमिक मंच ने धनबाद नगर निगम से सिंदरी स्थित मुख्य सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की


सिंदरी : भारतीय ऊर्वरक श्रमिक मंच (बीयूएसएम) सिंदरी के सदस्यों ने शुक्रवार को बैठक कर सिंदरी स्थित मुख्य सड़क के जीर्णोद्धार की मांग धनबाद नगर निगम प्रशासन से की है। 

मंच ने मांग किया कि नगर निगम सिंदरी के वार्ड 55 से वार्ड 54 तक में वीर कुंवर सिंह चौंक शहरपुरा से लेकर साईं मंदिर, डीनोबिली स्कूल,लायंस पब्लिक स्कूल, होते रेलवे पुल चेक पोस्ट तक की मुख्य सड़क काफ़ी खराब हो चुकी है इसलिए उसका जीर्णोद्धार बरसात आने के पहले किया जाना चाहिए।

 बीते वर्ष उन टूटी फूटी सड़कों पर बरसात के दिनों में सर्वाधिक दिक्कतों का सामना नागरिकों को करना पड़ा था। इसके अलावे सरस्वती विद्या मंदिर के समीप सड़क पर बने गड्ढे तथा गोशाला से झरिया मुख्य सड़क में गोशाला ओपी क्षेत्र में बने गड्ढे , रांगामाटी डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप सड़क में बने गड्ढे के कारण बराबर दुर्घटना होती रहती है। 

बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन से सभी टूटी फूटी सड़कों के जीर्णोद्धार कराने हेतु उचित कार्रवाई का आग्रह किया गया। बैठक की जानकारी यूनियन के आरएनपी सिंह ने दी।

10 वीं की छात्रा प्रिया नंदनी द्वारा लिखित अंग्रेजी भाषा की किताब फॉर एवर मोर का विमोचन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया


(झारखंड डेस्क)

हजारीबाग की बेटी सह 10 वीं की छात्रा प्रिया नंदनी द्वारा लिखित पुस्तक 'फॉर एवर मोर' का दिन गुरूवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में विमोचन किया। 

बचपन से ही लिखने की शौकीन रही प्रिया ने अपने छोटे से जीवन के खट्टे मीठे अनुभव को शब्दों में डालकर अंग्रेजी में कविताएं लिखी है। उसी कविता संग्रह फॉर एवर मोर का लोकार्पण राज्यपाल के हाथों राजभवन में हुआ है। पुस्तक के लोकार्पण के बाद प्रिया काफी खुश नजर आए और उसने कहा कि अपने लिखने की इस शौक को वह आगे भी जिंदा रखेंगे।

 कविताओं, कहानियों के माध्यम से अपने अनुभवों को लोगों के बीच शेयर करते रहेंगे। अपनी नन्हीं बेटी के उपलब्धियों से प्रिया के माता-पिता भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रति जहां बेटी के पुस्तक के लोकार्पण करने और उसके हौसला अफजाई के लिए आभार प्रकट किया। वहीं अब बेटी के लिखी कहानियों के संग्रह को भी जल्द पुस्तक में लाने की बात कही है।

 गौरतलब है कि हजारीबाग जैसे छोटे कस्बाई शहर में रहने वाली प्रिया नंदनी दसवीं की छात्रा होते हुए भी इंग्लिश में कविताओं के संग्रह 'फॉर एवर मोर' की रचना की है जिसमें 27 कविताएं शामिल है। मौके पर लेखिका प्रिया नंदनी के पिता समाजसेवी राकेश गुप्ता एवं माता मनीषा गुप्ता शामिल थें।

वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा

वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा के दौरान 13 मार्च 2023 की रात्रि 12 बजे से परीक्षा के प्रत्येक तिथि से परीक्षा समाप्ति तक के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा रहेगी।

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि 14 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक 103 परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 तक वार्षिक माध्यमिक एवं 14 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक 88 परीक्षा केंद्रों में दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:20 तक इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित की जाएगी।

सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन करने के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। वहीं परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल में अनावश्यक भीड़ लगाना, अनावश्यक घुमना, लाउडस्पीकर का उपयोग तथा अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलना, मटरगश्ती करना, परीक्षा से संबंधित कोई भी कागज या पत्र अथवा अन्य सामग्री वितरित करना या उसकी गोपनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास करना इत्यादि को प्रतिबंधित किया गया है।

इसलिए 13 मार्च 2023 की रात्रि 12 बजे से परीक्षा के प्रत्येक तिथि से परीक्षा समाप्ति तक के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा रहेगी।

महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव -शिल्पी नेहा तिर्की


पूरे राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को दिये गये जॉब कार्ड में से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित – मनरेगा आयुक्त 

रांची: महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है। महिलाएं किसी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। महिलाओं के उन्नति के बिना उन्नत समाज का सपना कभी साकार नहीं किया जा सकता है। 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को हम विशेष रूप में याद करते हैं क्योंकि यह दिन महिलाओं के लिए खास है। बेहतर के लिए हमें लगातार प्रयास करते रहना जरूरी है। उक्त बातें मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2023 के अवसर पर बेड़ो प्रखंड भवन, रांची में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहीं।

तिर्की ने कहा कि कि सरकार की चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। सरकार ने महिलाओं की बेहतरी के लिए कई प्रयास किये हैं। उन्हें कई जगहों पर आरक्षण प्राप्त है। कानूनी रूप से कई अधिकार महिलाओं को दिये गये हैं। आवश्यकता है तो उन्हें अपने अधिकारों का लाभ उठाने की। 

तिर्की ने मनरेगा के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि मनरेगा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओं को रोजगार और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। महिलाएं दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं में कार्य कर दीदी बगिया योजना से लाभान्वित होकर या फिर गाय निर्माण योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार का सहारा बन रही हैं। इससे उनमें एक नया आत्मविश्वास उभर रहा है, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि महिलायें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को संवार रही हैं। ग्राम स्तर पर ऐसी हजारों महिलाओं ने आज अपने भविष्य को संवारने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है, यह महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है।

राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को दिये गये जॉब कार्ड में से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि खुद को बदले बिना लक्ष्य की प्राप्ति किसी भी कीमत पर हासिल नहीं की जा सकती है। अपने आप को बदलने से ही बदलाव संभव है। मनरेगा ग्रामीणों का जीवन बदल रहा है।

मनरेगा के तहत आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह में महिला मेट एवं लाभर्थियों को सम्मानित किया गया, यह विभाग के लिए अत्यंत हर्ष की बात है। सरकार की सोच है कि महिलाओं की आजीविका के साधन को बढाया जाये। 

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को जॉब कार्ड दिया गया है, उसमें से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित हैं, यह खुशी की बात है। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़ कर महिलायें स्वावलंबी बन रही हैं। 

कार्यक्रम में श्रीमती राजेश्वरी बी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के अंचलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए मनरेगा के तहत चलाए जाने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 उन्होंने हरिहरपुर जामटोली के भसनंदा स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया और गुणवत्ता देखकर बधाई दी। उन्होंने पंडरा गांव जाकर वहां प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति निरीक्षण भी किया।

उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार ही हमारा लक्ष्य है। आप आर्थिक रूप से भी खुद को सक्षम बनायें। जो भी नौकरी या व्यवसाय करें, उस कमाई का एक हिस्सा बच्चों की पढ़ाई के लिए रखें ताकि उन्हें भी समान अधिकार प्राप्त हो सकें क्योंकि शिक्षा से सब कुछ संभव है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।

कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं मनरेगा आयुक्त द्वारा रोजगार सेविका, महिला मेट, मजदूर, स्वास्थ्य कर्मी, सहिया, महिला मेट, मुखिया एवं सहित अन्य कई महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में,प्रखंड विकास पदाधिकारी बेड़ो, परियोजना पदाधिकारी,प्रखण्ड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनवाड़ी सेविका समेत अन्य उपस्थित थे।

राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी:रांची सहित कुल 15 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी

रांची: बिहार के मुख्यमंत्री रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी ईडी ने छापेमारी की है। झारखंड की राजधानी रांची में भी लालू करीबी माने जाने वाले अबू दोजाना के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है।ईडी दिल्ली, मुंबई और बिहार में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जाने कौन है अबू दोजाना

अबू दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रह चुके हैं। वे लालू यादव के खास माने जाते हैं। छापेमारी को लेकर जांच एजेंसियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। झारखंड में अबू दोजाना को ठिकाना था। बिहार दिल्ली-एनसीआर समेत कई ठिकानों पर हुई एक साथ छापेमारी में रांची के कडरू इलाका भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार छापेमारी सुबह छह बजे से चल रही है। इस छापेमारी में रांची से क्या- क्या मिला है इस संबंध में भी अबतक जानकारी सामने नहीं आयी है। सुबह से यहां तलाशी चल रही है। पटना स्थित सगुना मोड़ के पास बन रहे सूबे के सबसे बड़े मॉल का काम अबू दोजाना की कंपनी ही देख रही थी, यह मॉल लालू परिवार का बताया जाता था। हालांकि, वर्तमान में मॉल के निर्माण कार्य को रोक दिया है।

14 साल पहले लालू यादव ने जमीन के बदले नौकरी देने के नाम पर कई लोगों की जमीन लिखवा ली थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया।

बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद मामले मे डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने रखा ईडी के सामने अपना पक्ष


कहा-आज तक तो एक घर नही बना पाया तो सम्पति कहाँ बना पाएंगे

(झारखंड डेस्क)

रांची:ईडी ने बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद मामले में 

तत्कालीन डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा से लंबी पूछताछ की थी।उसके सम्पति का व्योरा भी मांगा है।साथ हीं पंकज मिश्र को न्यायिक हिरासत में रहते हुए उससे मुलाकात भी की थी।इस संबंध में सम्बंध में डीएसपी ने ईडी को जवाब दिया कि पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहते हुए उन्होंने रिम्स में उनसे मुलाकात की थी।यह मुलाकात

मानवता के नाते की थी ।उनका दावा है कि पंकज मिश्रा से मिलने के पीछे उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं था। मानवता के नाते मुलाकात की थी। 

डीएसपी का कहना है कि पंकज मिश्रा से संबंध होने का यह मतलब नहीं कि उन्होंने अवैध खनन से संपत्ति अर्जित की है। दावा किया कि आज तक तो अपना घर नहीं बनवा पाए, संपत्ति क्या बनाएंगे।

जल्द देंगे ईडी को अपने सम्पति का ब्यौरा

उन्होंने बताया कि ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की, लेकिन उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। इन्होंने भी पूरी शालीनता के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए। ईडी ने इनसे संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए कहा है। होली की छुट्टी व व्यस्तता के चलते उन्होंने अब तक उन्होंने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। एक-दो दिनों के भीतर वे ईडी को ब्यौरा दे देंगे।

टोल प्लाज़ा मामले में उनका कोई स्वार्थ नही, घटना के एक दिन पहले किया था पदभार ग्रहण

डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने ईडी को बताया कि बड़हरवा टोल प्लाजा टेंडर विवाद का मामला 22 जून 2020 का है। घटना से दो दिन पहले ही यानी 20 जून की रात उन्होंने डीएसपी बड़हरवा का पदभार ग्रहण किया था। 21 जून को केवल एक दिन ही ड्यूटी की थी कि अगले ही दिन यानी 22 जून को टेंडर विवाद का मामला सामने आ गया।

घटनास्थल उनके कार्यालय के बगल में था, जहां वे तुरंत पहुंच गए थे। जो भी घटा उसे उन्होंने करीब से देखा। उन्होंने अपने सुपरविजन में भी वही लिखा, जो उन्होंने वहां अध्ययन किया। अब इसके बावजूद उनपर पक्षपात करने व 24 घंटे के भीतर मंत्री आलमगीर आलम व पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देने का आरोप लग रहा है, तो वे क्या कह सकते हैं।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में होगी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम,मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक


(झारखंड डेस्क)

 रांची: राज्य सरकाGर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय की सुरक्षा को।लेकर गंभीर है। पिछले दिन कुछ विधालय में घटित घटना के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए अब इन विद्यालयों के अलावा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा का नियमित आडिट होगा।

इस मामले को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने की बैठक,मुख्य सचिव थे उपस्थित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य कार्यकारिणी समिति ने यह निर्णय लेते हुए इसका अनुपालन के निर्देश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा परिषद के पदाधिकारियों को दिए हैं।

कस्तूरबा विद्यालयों की समस्या का आकलन करेगी टीम

राज्य कार्यकारिणी ने इन विद्यालयों में उपायुक्तों के सहयोग से चार-चार महिलाओं की टीम भेजने काे कहा है। यह टीम विद्यालयों में छात्राओं की समस्याएं जानेगी तथा उनके निदान के लिए आवश्यक उपाय करेगी। विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लैंडलाइन फोन रखे जाएंगे ताकि छात्राएं अपनी किसी समस्या की जानकारी अपने अभिभावक या पदाधिकारियों को दे सकें।

राज्य कार्यकारिणी समिति ने की हेल्पलाइन नंबर जारी

राज्य कार्यकारिणी समिति ने राज्य स्तर पर एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। प्रत्येक विद्यालय में एक शिकायत पेटी रखी जाएगा जिसमें छात्राएं अपनी समस्या लिखित रूप से डाल सकेंगी। 15 दिनों के अंदर शिकायत पेटी को जिले के प्रभारी प्रखंड के पदाधिकारी खोलकर समस्या का निदान कराएंगे।

कस्तूरबा विद्यालयों की सुरक्षा पट उठते रहे हैं सवाल

राज्य में 203 प्रखंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा 57 विद्यालयों में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय संचालित हैं। बता दें कि बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं।

हाल ही में पश्चिमी सिंहभूम की खूंटपानी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 61 छात्राएं रात के एक बजे भागकर डीसी आवास पहुंच गई थीं। छात्राओं ने विद्यालय में कुव्यवस्था तथा वार्डेन के विरुद्ध प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

विद्यालयों में प्रवेश को लेकर बनेगें नियम

बालिका विद्यालयों में किसका प्रवेश होगा किसका नहीं, इसके लिए एसओपी तैयार किया जाएगा। इस संबंध में भी पर्षद के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बालिका विद्यालयों में निर्माण कार्य के दौरान आने-जाने वाले मजदूरों, ठेकेदारों आदि को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। विद्यालय में आने-जानेवाले लोगों को अनिवार्य रूप से रजिस्टर में अपना नाम व आने एवं जाने का समय दर्ज करना होगा।

झारखंड में बनी पहली हिंदी फिल्म 'लोहरदगा' आज 10 मार्च को पूरे देश के सिनेमाघरों में होगी रिलीज , दिल को छू लेने बाली है फिल्म की कहानी

(झारखंड डेस्क)

झारखंड में पूरी तरह से बनी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म लोहरदगा आज 10 मार्च को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है. इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को वर्षों से था. फिल्म के निर्देशक श्री लाल विजय शाहदेव ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है, जिसे उन्होंने निर्देशित किया है. यह बहुत गर्व की बात है कि इस फिल्म में झारखंड के 100 से अधिक कलाकारों ने काम किया है. 

फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, अखिलेंद्र मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली और जाने-माने कलाकार हैं, साथ ही रवि झंकल, दधी पांडे, नीतू पांडे, चारुल मलिक, हंसराज जगताप, सुमित भोक्से, ऋषि ठाकुर, रकीब अरशद, अशोक गोप, मधु रॉय, पंकज सिन्हा, विनोद सोनी, वर्षा लकड़ा, शिशिर पंडित, ओम प्रकाश, काका जी, चंदा कुमारी, प्रिया अंबष्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं.  

फ़िल्म में मुख्य किरदार को जीवंत किया है सर्वदमन ने जिनकी यह पहली फ़िल्म है. सभी अभिनेताओं ने अपने किरदारों पर कड़ी मेहनत की है और अपने चरित्र को पर्दे पर जीवंत किया है. फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बीरेन्द्र पासवान की है जिसे लाल विजय शहदेव ने लिखा है.

लोहरदगा और झारखंड के पड़ोसी क्षेत्रों की सच्ची घटनाओं से प्रेरित, फिल्म 20 वर्ष की आयु के एक युवा देशभक्त लड़के मनु की यात्रा को दर्शाती है, जिसकी जीवन की महत्वाकांक्षा सेना में भर्ती होने की है. लेकिन वह एक गारंटीशुदा सरकारी नौकरी के लालच में एक एजेंट के जाल में फंस जाता है, जो उसे एक नक्सली के रूप में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद मिलेगा. कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि क्या होता है जब मनु अन्य 19 युवा लड़कों के साथ नक्सली बनकर आत्मसमर्पण करने जाता है.

गरीबी और बेरोजगारी से निराश आज का युवा गुमराह होकर नक्सली समूहों में शामिल होने के लिए उनका ब्रेनवाश किया जा रहा है। कुछ एनजीओ और अधिकारी शोहरत और पहचान पाने की उम्मीद में इस तरह के फर्जी सरेंडर करने की साजिश रचकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह फिल्म उन भटके हुए युवाओं को बचाने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाने का मिशन है। “लोहरदगा” एक भावनात्मक थ्रिलर है जो न केवल गंभीर सामाजिक मुद्दों को दिखाती है बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करती है.

फिल्म की निर्माता डॉ. नेहा शांडिल्य ने कहा कि फिल्म की कहानी दिल को छूती है और दर्शक इसकी कहानी से तुरंत जुड़ जाएंगे. देहाती पृष्ठभूमि में पात्रों के यथार्थवादी चित्रण के माध्यम से निर्देशक की दृष्टि जीवित हो गई है क्योंकि कहानी एक मनोरम गति से सामने आती है. संजय मिश्रा और विजय राज की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन दर्शकों को खूब रास आने वाला है. सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को पूरी शिद्दत से निभाया है. फिल्म का निर्माण रोज क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया है.

सांसद आदर्श ग्राम योजना की हुई समीक्षा बैठक,योजना अंतर्गत राज्य में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई विस्तृत चर्चा

रांची: ग्रामीण विकास विभाग सभागार में नवीन कुमार शाह संयुक्त सचिव (सांसद आदर्श ग्राम योजना SAGY) ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की गई। श्री शाह ने मौके पर अधिकारियों से कहा कि सभी आदर्श गांव के किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित करें और उन्हें कृषि के आधुनिक माध्यमों के बारे में जानकारी दें। इससे किसानों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

उन्होंने चयनित ग्रामों के लिए विलेज एनुअल एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया। राज्य में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य योजनाओं का रोडमैप तैयार किया जाये।

श्री शाह ने जानकारी दी कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 09 मार्च से 11 मार्च तक रांची, खूंटी एवं लोहरदगा सहित राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर ग्रामीण विकास योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त के साथ टीम बैठक भी करेगी। साथ ही ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण भी किया जाएगा।

संयुक्त सचिव ने झाखंड में सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य सभी ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी ली और केंद्र सरकार के लक्षित मानकों की जानकारी दी।

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हमें आदर्श जिला बनाने का संकल्प लेना है। इसके लिए सभी प्रखण्ड कार्यालयों में सजेशन बॉक्स लगाए जायें। इसमें आमजन अपनी समस्याओं के साथ-साथ अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं। इससे ग्राम व्यवस्था को भी सशक्त किया जा सकेगा। उन्होंने स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया। राज्य में संचालित सांसद आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है।

बैठक में मनरेगा आयुक्त ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के संबंध में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी ।

इस मौके पर संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, अवर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई -गवर्नेंस विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं अन्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।