पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार
महोली(सीतापुर)। पुलिस ने दिनदहाड़े मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस की इस मुठभेड़ में अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने सीएससी महोली में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक और अवैध असलहा को बरामद किया है।
कोतवाली इलाके के महुआ बाबा के निकट पुलिया के पास कुसैला गांव के पास मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इंपेक्टर अनूप शुक्ला के मुताबिक इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग से इंस्पेक्टर महोली की बुलेट प्रूफ जैकेट से लगती हुई गोली निकल गई।
जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान अंतर्जनपदीय गौ तस्कर बाबर पुत्र फकीरे निवासी कुरसंडा थाना पिसावा के रूप में की है।
महोली पुलिस का कहना है इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया जा चुका था। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक का दावा है कि यह अपराधी सीतापुर समेत पड़ोसी जनपद लखीमपुर हरदोई में भी गौ तस्करी करके उससे बरेली बेचने का काम करता था।
पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद इस तस्कर को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ जुड़े अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से बाइक और अवैध असलहे को बरामद किया है।
Mar 10 2023, 18:56