गायब बालिका को पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद
लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली क्षेत्र की भदफ़र चौकी अंतर्गत ग्राम चंदवासोत से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 18 वर्षीय बालिका को भदपर पुलिस ने मात्र 4 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदवासोत निवासी रामखेलावन ने भदफर चौकी प्रभारी जीवन चंद्र जोशी को सूचना दी थी कि उनकी लड़की लक्ष्मी उम्र 18 वर्ष गुरुवार की देर शाम से लापता हो गई जिसका काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
भदफ़र चौकी प्रभारी जीवन चंद्र ने प्राप्त तहरीर के आधार पर टीमों का गठन कर लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी पुलिस ने महज 4 घंटों में लखीमपुर जनपद के केवल पुरवा नकहा के पास से लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
चौकी प्रभारी जीवन चंद जोशी ने बताया कि बरामद की गई बालिका लक्ष्मी थोड़ी मंदबुद्धि की है। सकुशल लक्ष्मी के मिलने से परिजनों के द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Mar 10 2023, 16:40