/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz सांसद आदर्श ग्राम योजना की हुई समीक्षा बैठक,योजना अंतर्गत राज्य में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई विस्तृत चर्चा Ranchi
सांसद आदर्श ग्राम योजना की हुई समीक्षा बैठक,योजना अंतर्गत राज्य में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई विस्तृत चर्चा

रांची: ग्रामीण विकास विभाग सभागार में नवीन कुमार शाह संयुक्त सचिव (सांसद आदर्श ग्राम योजना SAGY) ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की गई। श्री शाह ने मौके पर अधिकारियों से कहा कि सभी आदर्श गांव के किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित करें और उन्हें कृषि के आधुनिक माध्यमों के बारे में जानकारी दें। इससे किसानों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

उन्होंने चयनित ग्रामों के लिए विलेज एनुअल एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया। राज्य में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य योजनाओं का रोडमैप तैयार किया जाये।

श्री शाह ने जानकारी दी कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 09 मार्च से 11 मार्च तक रांची, खूंटी एवं लोहरदगा सहित राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर ग्रामीण विकास योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त के साथ टीम बैठक भी करेगी। साथ ही ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण भी किया जाएगा।

संयुक्त सचिव ने झाखंड में सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य सभी ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी ली और केंद्र सरकार के लक्षित मानकों की जानकारी दी।

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हमें आदर्श जिला बनाने का संकल्प लेना है। इसके लिए सभी प्रखण्ड कार्यालयों में सजेशन बॉक्स लगाए जायें। इसमें आमजन अपनी समस्याओं के साथ-साथ अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं। इससे ग्राम व्यवस्था को भी सशक्त किया जा सकेगा। उन्होंने स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया। राज्य में संचालित सांसद आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है।

बैठक में मनरेगा आयुक्त ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के संबंध में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी ।

इस मौके पर संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, अवर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई -गवर्नेंस विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं अन्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ब्रेकिंग: खादगढ़ा बस स्टैंड के आरजू बस में एक यात्री का मिला शव

रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड के आरजू बस में एक यात्री का शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक यात्री की पहचान नहीं हो पायी है.

 जिस बस में शव मिला है, वह कोलकाता से रांची के बीच चलती है.

संसद के विशेषाधिकार समिति ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को बुलाया,कांग्रेस सांसद के विरुद्ध की गई शिकायत में अपना पक्ष रखने को ज कहा

गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को संसद की विशेषाधिकार समिति ने कल यानी 10 मार्च को दिन में 1:30 बजे बुलाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गयी असंसदीय टिप्पणी के लिए डॉ निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत की थी. 

इसी मामले में संसदीय समिति डॉ दुबे का भी पक्ष जानना चाहती है. इसलिए उन्हें 10 मार्च को कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. 

उन्हें 10 मार्च को दिन में 1 बजकर 30 मिनट पर अपना पक्ष रखना है. बता दें कि राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

शौर्य हत्याकांड का हुआ खुलासा,हत्यारा उसका करीबी हीं निकला,हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में


राँची: मंगलवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा तालाब से एक आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया था। जिसका नाम शौर्य था। पुलिस ने इस बच्चे के मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। इस बच्चे का अपहरण फिरौती मांगने की नियत से किया गया था। लेकिन अपहरण के एक घंटे के भीतर ही हत्या कर दिए जाने की वजह से शौर्य के पिता राजू गोप से किसी तरह की फिरौती नहीं मांगी गयी। बच्चे की हत्या करने वाला उसका करीबी ही निकला। हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और गुरुवार को इस मामले का आधिकारिक खुलासा पुलिस करेगी।

हत्यारा रह चुका था उसके घर में किरायेदार, नाम है संजू पांडा

शौर्य की हत्या करने वाला उसका किराएदार रह चुका है। हत्या करने वाले का नाम संजू पांडा है। वह मूल रूप से कोडरमा जिले का रहने वाला है। शौर्य के घर में वह बतौर किराएदार अपने बहन और बहनोई के साथ रहता था। बाद में वह अपने बहन और बहनोई से अलग होकर पंडरा में रहने लगा था। यहां वह गलत संगत में पड़ गया था। जिस वजह से उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था। इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसमें शौर्य के अपहरण की साजिश रची थी। लेकिन शौर्य के पिता से फिरौती की रकम मांगने से पहले ही उसने उसकी हत्या कर दी।

अपहरण के घंटे के अंदर कर दी गयी थी हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजू पांडा ने शौर्य का अपहरण करने से पहले कई दिनों तक उसकी रेकी की थी। इस दौरान उसने देखा था कि शौर्य हर शाम कुछ न कुछ खरीदने के लिए दुकान की ओर जाता है। तीन मार्च को भी उसने वही किया था। इस बीच दुकान के पास ही संजू पांडा कार के साथ खड़ा था। यहां शौर्य को देखकर उसने उसे बुलाया और बातचीत की। शौर्य के हाथ में चिप्स का पैकेट था। संजू ने उससे चिप्स लेकर खाया भी। इसके बाद उसने उसका अपहरण कर लिया। पर ले जाने लगा इस बीच शौर्य हल्ला मचाने लगा। तब संजू को समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए। इसी दौरान उसने उसकी हत्या कर दी और तालाब के पास शव को फेंक कर कोडरमा भाग गया था।

शव मिलने के बाद परिजनों ने बरियातू थाने का किया घेराव

अपहरण होने के चार दिन बाद शव बरामद हुआ था। शव को जब्त कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लायी थी। इस दौरान परिजनों को जानकारी मिली तो सभी रिम्स पहुंचे। यहां शौर्य के पिता राजू गोप ने पुलिस की कार्यशौली पर प्रश्न खड़ा किया। वहीं एदलहातू से बड़ी संख्या में आए लोगों ने नाराजगी में बरियातू थाने का घेराव किया था। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से काम किया और हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

तमिलनाडु में प्रवासी कामगारों पर हमले की झूठी वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार,वह झारखंड निवासी मनोज यादव है


(डेस्क खबर)

रांची: चेन्नई पुलिस ने झारखंड के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसने मशहूर होने के लिए तमिलनाडु में प्रवासी कामगारों पर हमले की झूठी वीडियो बनाई थी।

तमिलनाडु में हिंदी भाषी प्रवासी मजदूरों पर हमले की वीडियो वायरल होने के बाद मज़दूरों का वहां से पलायन शुरू हो गया।इस फर्जी वीडियो में दावा किया गया था कि स्थानीय लोगों ने दूसरे राज्यों के श्रमिकों के साथ मारपीट की थी।

चेन्नई पुलिस द्वारा गिरफ्तार शख्स की पहचान झारखंड के मनोज यादव के रूप में हुई है। वह तमिलनाडु के मराईमलाई नगर इलाके में रह रहा था। 

पुलिस की जांच में पता चला कि मनोज यादव ने लोकप्रियता हासिल करने और प्रवासी श्रमिकों के बीच अशांति पैदा करने के लिए यह वीडियो बनाया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

तमिलनाडु पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि झारखंड का मनोज यादव और उनके मित्र तमिलनाडु के मराईमलाई नगर क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी श्रमिक हैं। इन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें बताया कि तमिलनाडु के लोगों द्वारा उन्हें पीटा जाता है और कार्यस्थल पर भी उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आरोपितों ने तमिलनाडु सरकार और झारखंड सरकार से वीडियो के माध्यम से अपील की थी कि उन्हें अपने घर वापस लौटने में मदद की जाए।

होली के पर्व पर गृह राज्य लौटे मजदूर- डीजीपी

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (DGP) सी सिलेंद्र बाबू ने कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है और डरे-सहमे प्रवासियों फिर से काम पर लौट गए हैं। समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने मीडिया से जिम्मेदारी से काम करने का आग्रह किया। साथ ही लोगों से सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी संदेश को नहीं फैलाने की अपील की।

तमिलनाडु में नहीं हुई श्रमिकों से हिंसा

डीजीपी ने कहा कि कुछ श्रमिक होली के पर्व पर अपने-अपने गृह राज्य निकल गए हैं। उन्होंने पहले ही अपने टिकट बुक कर लिए थे, इसलिए वे चले गए। उन्होंने आश्वस्त भी किया है कि तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों या किसी अन्य राज्य के श्रमिकों पर हमले की ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

ब्रेकिंग/बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से अपहृत 9 साल के बच्चे शौर्यकी हत्या,शव बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया बरियातू थाना का घेराव


बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से अपहृत 9 साल के बच्चे शौर्य का शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. 

लोगों ने बरियातू थाना का घेराव कर दिया है. लोग शौर्य के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

बता दें कि नगड़ी के सपारोम तालाब से शौर्य का शव बरामद हुआ है.

ब्रेकिंग/बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से अपहृत 9 साल के बच्चे शौर्यकी हत्या,शव बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया बरियातू थाना का घेराव


बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से अपहृत 9 साल के बच्चे शौर्य का शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. 

लोगों ने बरियातू थाना का घेराव कर दिया है. लोग शौर्य के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

बता दें कि नगड़ी के सपारोम तालाब से शौर्य का शव बरामद हुआ है.

संक्षिप्त खबर/करीब हफ्ते से सिल्ली के जंगल में लगी आग से हाथियों का रुख गांव की ओर,वनकर्मी की बढ़ी परेशानी


सिल्ली के जंगल में करीब हफ्ते भर से आग लगी हुई है. जंगल को कॉरिडोर के रूप में इस्तेमाल करनेवाले हाथियों ने आग की वजह से गांव का रुख कर लिया है. 

वहीं, ग्रामीण हाथियों के पीछे-पीछे घूम रहे हैं. इससे वन विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों को परेशान न करें. सोमवार अलसुबह 40 हाथियों का झुंड बंता के समीप पहुंच गया. झुंड में कई बच्चे भी शामिल हैं.

रांची: अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा से की।पूछताछ,मंगा उनके सम्पति।का ब्यौरा


(झारखंड डेस्क)

रांची: अवैध खनन और मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने  डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया ।

उनपर यह आरोप है कि उन्होंने बड़हरवा टोल प्लाजा विवाद, एवं मारपीट के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम व सीएम के ब विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बिना जांच के ही प्राथमिकी दर्ज होने के महज 24 घंटे के अंदर क्लीन चिट दे दिया था।

ईडी को यह भी पता चला था कि न्यायिक हिरासत में रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत रहते हुए पंकज मिश्रा से नियम विरुद्ध जाकर डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने मुलाकात भी की। सीसीटीवी फुटेज से भी इसका खुलासा हुआ था।

पूछताछ के दौरान ईडी ने रिम्स का सीसीटीवी फुटेज भी उन्‍हें दिखाया, जिसके बाद डीएसपी ने यह स्वीकार कर लिया कि उसने पंकज मिश्रा से रिम्स में मुलाकात की थी।

ईडी ने मांगा संपत्ति का ब्योरा

ईडी को शक है कि डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के सहयोग से भारी मात्रा में अवैध धन अर्जित किया है।

अब ईडी ने प्रमोद कुमार मिश्रा से भी अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है। चार-पांच वर्षों के बीच उन्होंने कितनी चल-अचल संपत्ति बनाई, उसका ब्यौरा देने के लिए कहा है।

झारखंड में विभिन्न कक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों के बीच राज्य सरकार बाटेंगी लैपटॉप और स्मार्टफोन,सूची तैयार


(झारखंड डेस्क)

झारखंड सरकार इन दिनों छात्रों के लिए कई कल्याणकारी योजना लेकर आई है।प्रतिभाशाली को विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृति,राज्य में कमजोर वर्गों के छात्रों को स्टाइपेंन के बाद अब राज्य सरकार 2022 ने विभिन्न कक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कार देने का निर्णय लिया।इसके तहत 2022 के 10 वीं एवं 12वीं के टॉपर्स की सूची तैयार कर ली गयी है। तीनों बोर्ड के कुल 68 मेधावी विद्यार्थियों की सूची तैयार करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।

इनमें जैक बोर्ड के 25, आइसीएसई के 23 तथा सीबीएसई के 20 टॉपर्स लाभुकों में शामिल हैं। इन सभी को इसी माह आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

लैपटाप, स्मार्टफोन के अलावा चेक से मिलेगी धनराशि

सभी मेधावियों को लैपटाप, स्मार्ट फोन के अलावा धनराशि चेक के माध्यम से प्राप्त होगी। इसके तहत प्रत्येक संकायों में राज्य स्तर पर प्रथम टापर को तीन लाख, दूसरे स्थान पर रहनेवाले को दो लाख तथा तीसरे स्थान पर रहनेवाले मेधावी छात्र या छात्रा को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

जैक बोर्ड से पुरस्कृत होनेवाले दसवीं के 14 टॉपर्स में छह प्रथम, दो द्वितीय तथा छह तीसरे स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थी शामिल हैं। इसी तरह, इस बोर्ड के 12वीं के 11 टापरों में कला से तीन, विज्ञान से तीन तथा वाणिज्य से पांच (तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी हैं) विद्यार्थी शामिल हैं।

जैक : दसवीं

प्रथम टापर : अभिजीत शर्मा, एसआरके हाई स्कूल, जमशेदपुर, तन्नू कुमारी, प्लस टू हाई स्कूल, बोआरीजोर, गोड्डा, तानिया साह, कार्मेल हाई स्कूल, चक्रधरपुर, रिया कुमारी, गर्ल्स हाई स्कूल, हरिहरगंज पलाूमू, निशा वर्मा, इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग, निशू कुमारी, कार्मेल हाई स्कूल, चक्रधरपुर,

द्वितीय टापर : राहुल रंजन तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार, स्वेता कुमारी गुप्ता, स्ट्रोनेट हाई स्कूल, हरिहरगंज, पलामू,

तृतीय टापर : शिवम कुमार, स्ट्रोनेट हाई स्कूल, हरिहरगंज, पलामू, रीना कुमारी, संत जेवि‍यर हाई स्कूल, टूंडी धनबाद, खुशी कुमारी, उर्सुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची, विशाल कुमार शर्मा, सनराइज हाई स्कूल पालजोरी, देवघर, अभिजीत कुमार, उत्कृमित हाई स्कूल मोदीडीह, गिरिडीह, मनीषा कुमारी, उर्सुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची।

जैक : 12वीं

कला :

प्रथम : मानसी साहा, किसान मजदूर इंटर कालेज, हजारीबाग

द्वितीय : रोहित कच्छप, संत जेवियर्स कालेज, रांची

तृतीय : आंचल कुमार प्लस टू हाई स्कूल, बड़कागांव

विज्ञान :

प्रथम : प्रिया कुमारी, इंटर साइंस कालेज, हजारीबाग

द्वितीय : प्रिया कुमारी, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग

तृतीय : जूही परवीन, इंटर साइंस कालेज, हजारीबाग।

वाणिज्य : निक्की कुमारी, डीवीसी प्लस टू हाई सकूल, चंद्रपूरा, बोकारो,

द्वितीय : श्रेया पांडेय, वीके मजदूर इंटर कालेज, चास

तृतीय : नुसरत जहां, उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची, संजना प्रमाणिक, उर्सुलाइन इंटर कालेज, रांची, प्रगति सुसांग आरएलएसवाइ कालेज, झुमरी तिलैया।

आइसीएसई : दसवीं

प्रथम : वेद राज संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चाईबासा, सुलंगना बसाक, हिल टाप स्कूल, जमशेदपुर

द्वितीय : मानव, डालिमया, लोयला स्कूल, जमशेदपुर, सुरभि कुमारी, संत फ्रांसिस स्कूल, रांची

तृतीय : सृष्टि सिंह, सेक्रेट हर्ट स्कूल, हुलहुंडू, रांची ईशिका गुप्ता, कार्मेल जूनियर कालेज, सोनारी, जमशेदपुर, श्रेयसी नंदी, कार्मेल जूनियर कालेज, सोनारी, जमशेदपुर।

आइसीएसई : 12वीं

कला : प्रथम : आस्था सिंह, सेक्रेड हर्ट कान्वेंट स्कूल, जमशेदपुर

द्वितीय : अपाला, लोयला स्कूल, जमशेदपुर

तृतीय : तुलिका सिंह, सेक्रेड हई कान्वेंट स्कूल, जमशेदपुर।

विज्ञान :

प्रथम : स्वास्थ्य भद्रा, सेक्रेड हर्ट कान्वेंट स्कूल, जमशेदपुर, हिमानी दास, लोयला स्कूल, जमशेदपुर

द्वितीय : स्तुति दाश, लिटिल फ्लावर स्कूल, जमशेदपुर,

तृतीय : हर्ष नानरा, राजेंद्र विद्यालय, साकची, जमशेदपुर, सुदिती मंडल, सेक्रेड हर्ट कान्वेंट स्कूल, जमशेदपुर, आर्नव शाह, कार्मेल जूनियर कालेज सोनारी, जमशेदपुर, अक्षत राज दूबे, कार्मेल जूनियर कालेज सोनारी, जमशेदपुर।

वाणिज्य :

प्रथम : दिव्यांश मिश्रा, लिटल फ्लावर स्कूल, जमशेदपुर, वंशिका, लोयला स्कूल, जमशेदपुर

द्वितीय : खुशी मुंदरा, संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर, आरको मुखोपाध्याय, लिटिल फ्लावर स्कूल, जमशेदपुर

तृतीय : पूजा केजरीवाल, संत जेवियर्स स्कूल, बोकारो, वैष्णवी अग्रवाल, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर।

सीबीएसई : दसवीं

प्रथम : अर्थव सिंह, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर,

द्वितीय : शाहीन परवीन, जीजीएस पब्लिक स्कूल, बैंक मोड़, धनबाद, श्रेया सुमन, डीपीएस, बोकारो, दिव्यांशु गौरव, संत जेवियर्स स्कूल, हजारीबाग, देवांश व्रत, डीएवी पब्लिक स्कूल महागामा, गोड्डा, आदित्य कुमार शर्मा, डीपीएस, रांची,

तृतीय : प्रभात नायक, डीपीएस, धनबाद, सृष्टि आनंद, डीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, देवघर, दिक्षा शर्मा, चिन्मय विद्यालय, बोकारो।

12वीं : कला

प्रथम : शाकीब अरसलन, डीपीएस, रांची, द्वितीय : हर्ष प्रियम, जेवीएम श्यामली, रांची, तृतीय : अध्य गुप्ता, चिन्मय विद्यालय, बोकारो

विज्ञान :

प्रथम : कशिश अग्रवाल, वीबी चिन्मय विद्यालय, जमशेदपुर

द्वितीय : आयुष राज, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर, तनीष अग्रवाल, जेवीएम श्यामली रांची, अक्षय दत्ता, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, रांची

तृतीय : रितिषा, चिन्मय विद्यालय , बोकारो।

वाणिज्य :

प्रथम : स्मृति गोयल, डीपीएस, रांची

द्वितीय : रीत कशेरा, बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह

तृतीय : नेहा कुमारी भगत, डीपीएस, बोकारो।