लोगों ने गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे से गले लग कर होली की शुभकामनाएं दी
लहरपुर (सीतापुर)। रंगों का पर्व होली नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम एवं भारी हर्षोल्लास के साथ संपन्न।
लोगों ने गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे से गले लग कर होली की शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र में होली का पर्व 2 दिन मनाया जाता है आज गुरुवार को नगर क्षेत्र में जमकर रंग चला। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल जगह जगह तैनात रहा।
होली पर्व की शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से सपा विधायक अनिल वर्मा, विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी, पूर्व पालिका परिषद चेयरमैन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ताज फारुकी, पूर्व पालिका परिषद चेयरमैन हसीन खान, समाजसेवी जावेद अहमद, हाजी रफीक अंसारी, सफी अंसारी, कांग्रेसी नेता नुसरत अली, समाजसेवी हसीन अंसारी सहित भारी संख्या में लोगों ने घर घर जाकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।
होली के हुड़दंग में भारी संख्या में विभिन्न स्थानों पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए जिसमें जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, होली के पर्व में विभिन्न ग्रामों में हुई मारपीट की घटना में 18 लोगों का मेडिकल कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई ।
मारपीट में गंभीर रूप से घायल ग्राम दारा नगर निवासी 22 वर्षीय छोटू पुत्र कमलेश, ग्राम मातन पुरवा निवासी 24 वर्षीय संजय पुत्र राजाराम, एवं नगर के मोहल्ला कटरा निवासी बजहुल पुत्र अनवर अली 20 वर्ष को उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Mar 09 2023, 15:43