होली एवं शब ए बरात शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गया/डोभी। हिंदुओं का महान त्योहार होली एवं मुसलमानों का त्यौहार शबे बरात शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी पुलिस सोमवार की दोपहर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया।
थानाध्यक्ष ने बताया दोनों धर्मावलंबियों के लोगों ने अपना अपना त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाये परंतु डीजे होली के हुड़दंग न करें। इस तरह के लोगों पर डोभी पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र डोभी के विभिन्न वार्डों सहित थाना क्षेत्र के कोठवारा, अमारूत, घोड़ाघाट, बहेरा, बजौरा, पंचरतन, करमौनी, सलेमपुर, अंगरा, कराहारा सहित सैकड़ों गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के लोगो से अपील किया कि शराबी, शराब विक्रेता, शराब तस्कर पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। शराबी एवम हुडदंग करने वालों की सूचना तुरंत ग्रामीण दें । ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके। इस दौरान फ्लैग मार्च में शेरघाटी सर्किल के इंस्पेक्टर , पुलिस अवर निरीक्षक सौरव कुमार एव सैफ के जवान शामिल थे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Mar 06 2023, 19:08