डोभी थाने की पुलिस ने एक कार और पिकअप से अंग्रेजी शराब किया बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
गया/डोभी। डोभी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह को कार्रवाई करते हुए डोभी चतरा सड़क मार्ग के बाबा लाइन होटल के समीप से एक पिकअप वाहन तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डोभी चतरा सड़क मार्ग के बाबा लाइन होटल के समीप से एक पिकअप एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके से चार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जिसकी पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के छक्कन बीघा गांव निवासी 21 वर्षीय रंजन कुमार, झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया गांव निवासी स्वर्गीय गणेश प्रसाद का 44 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार, गांधीनगर थाना क्षेत्र के गाड़ीडीह गांव के रहने वाले महेंद्र सोनी का 30 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार वही गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया गांव निवासी बच्चन राम का 26 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आए सभी तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान जब्त कि गई शराब मैकडॉवेल नंबर वन कंपनी के 375 एमएल 827 बोतल, इंपिरियल ब्लू कंपनी के 375 एमएल का 432 बोतल, रॉयल स्टैग कंपनी के 375 एमएल का 108 बोतल, स्टर्लिंग रिसीव कंपनी के 375 एमएल का 144 बोतल की कुल मात्रा 566.625 लीटर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान जब्त की गई पिकअप वाहन एवं स्विफ्ट डिजायर कार को डोभी थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह खेप झारखंड के हंटरगंज से टिकारी होली के पर्व को लेकर ले जाया जा रहा था।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Mar 05 2023, 22:18