*संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक संपन्न*
लखनऊ। रविवार को कोर कमेटी की बैठक महानगर लखनऊ में संपन्न हुई बैठक के दौरान व्यापारियों ने कई दैनिक समस्याओं का जिक्र किया जैसे नगर निगम द्वारा बिना नोटिस दिए कपूरथला में कई दुकानों को सील किया जाना कमर्शियल कनेक्शन के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगाना एवं जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए मार्केट में कैंप लगाने की व्यापारियों द्वारा मांग की गई l
बैठक में होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस की गश्त को बढ़ाना इत्यादि बिंदुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श हुआ साथ ही साथ आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए प्रदेश महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी भंग कर दी गई l
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी गण जिसमें संरक्षक सूर्य नारायण तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यासिर अजहर सिद्दीकी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निखिलेश यादव राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद नाथ मिश्रा जिला अध्यक्ष मणिकांत शुक्ला उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता उपाध्यक्ष सुनील जैन वरुण सिंह इत्यादि रहे l
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि इस तरह की हर समस्या का निस्तारण संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर संगठन करेगा किसी भी व्यापारी साथी को परेशान होने की जरूरत नहीं है lयदि किसी विभाग द्वारा हमारे किसी भी व्यापारी साथी को अकारण परेशान किए जाने पर संगठन कतई उसे बर्दाश्त नहीं करेगाl
Mar 05 2023, 20:16