दुमका : कई यादगार पलों को समेटने के साथ हिजला मेला सम्पन्न, पद्म श्री मुकुंद नायक व इंडियन आइडल फेम रजत आनंद की प्रस्तुति ने बांधा समां
दुमका :- दुमका में आठ दिनों तक चली ऐतिहासिक राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव कई यादगार पलों को समेटने के साथ ही शुक्रवार को समाप्त हो गयी। आठ दिनों तक चलनेवाला और संताल परगना के प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका से करीब चार किलोमीटर दूर हिजला पहाड़ी के नीचे और मयूराक्षी नदी के तट पर विगत एक शताब्दी से अधिक समय से लगनेवाला यह जनजातीय मेला इस क्षेत्र के मनोहारी दृश्यों का अद्भुत संगम हैं। मनोरंजन और हाटबाज़ार के साथ साथ यह मेला एकता, सदभाव और भाईचारे का भी प्रतीक हैं।
मेला के समापन समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त मुकुंद नायक और इंडियन आइडल सीजन 6 में अपनी जगह बनाने वाले रजत आनंद की टीम के साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों के गीत-संगीत का हिजला मैदान में मौजूद हजारो लोगो की भीड़ ने भी खूब आनंद लिया।
इस दौरान पूरा माहौल उत्सवी नज़ारे में दिखा। वही मनोरंजन का खजाना घड़ा उतार प्रतियोगिता ने लोगो को काफी गुदगुदाए रखा। खम्भे के ऊपर टंगी घड़े को उतारने के प्रयास में लगे गिरते-फिसलते प्रतियोगियों को देखकर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे थे।
इससे पूर्व 24 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के समापन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, डॉ धूनी सोरेन, हिजला ग्राम के प्रधान, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, उप निदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं हिजला समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विधिवत रूप से समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया तथा अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मसलिया एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जामा द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद सरायकेला से आए कलाकारों ने पायका नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त मुकुंद नायक के दल ने अपनी कला प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को अपनी कला से आकर्षित किया। इसी क्रम में इंडियन आइडल सीजन 6 में अपनी जगह बनाने वाले रजत आनंद की टीम द्वारा गीत प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संताल समाज के प्रसिद्ध भाषाविदों एवं कलाविदों को सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका है।
इस दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित हिजला मेला की स्मारिका का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में घड़ा उतार प्रतियोगिता में चांदो पानी मुरू टोला के टीम ने घड़ा उतारकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इस दौरान घड़ा उतार प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों का जिला प्रशासन द्वारा हौसला बढ़ाया गया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 04 2023, 20:59