होली एवं शब ए बरात त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित हुआ शांति समिति की बैठक
गया/फतेहपुर। होली एवं शब ए बरात त्योहार में शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए फतेहपुर थाना परिसर में शनिवार को जनप्रतिनिधियो के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बीडीओ, थानाध्यक्ष, सीओ ने जनप्रतिनिधियो से त्योहार में शांति ब्यवस्था कायम रखने में सहयोग का अपील किए।
प्रसाशन ने बताया असमाजिक तत्वों पर प्रसाशन की नजर रहेगी। अशांति फैलाने वालों के उपर कानूनी करवाई की जाएगी।त्योहार में डीजे एवं अश्लील होली गाना नहीं बजाना है। शराब पीने वालों को चिन्हित कर करवाई किया जाएगा। उपस्थित गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियो ने प्रसाशन से शराब की तस्करी, बिक्री एवं सेवन करने वालो पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया। बीडीओ डा. परमानंद पंडित, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, सीओ अशोक सिंहा ने क्षेत्र की जनता से अपील किए त्योहार में कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे किसी धार्मिक भावना को आहत नहीं पहुंचे।
बैठक समाप्ति के बाद उपस्थित सभी लोग एक दूसरे होली मिलन करते हुए बधाई दिए। इस मौके पर मुख्य पार्षद रवि कुमार, उप पार्षद वाहिद खान, मुखिया राजू यादव, मुखिया संजय चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, क्षेत्र संख्या 40 के जिला पार्षद वीरेंद्र साव, क्षेत्र संख्या 41के जिला पार्षद स्वेता यादव, मनोज कुमार सांवरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया/फतेहपुर। होली एवं शब ए बरात त्योहार में शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए फतेहपुर थाना परिसर में शनिवार को जनप्रतिनिधियो के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बीडीओ, थानाध्यक्ष, सीओ ने जनप्रतिनिधियो से त्योहार में शांति ब्यवस्था कायम रखने में सहयोग का अपील किए।


गया। शहर के नैली रोड खटकाचक एवं दुबहल स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में बीते दिन हुए वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया एवं होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। वार्षिक परीक्षा में सफल सभी छात्रों को अंक प्रमाण पत्र के साथ कक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व पुरस्कार दिया गया।
गया/डोभी। बीआरसी भवन डोभी के मुख्य द्वार पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन शनिवार के किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता डोभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के द्वारा किया गया।
गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी गया के निर्देश पर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कुमार नीलू के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों को भुकम्प से बचाव करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल भी कराया। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को भुकम्प आने के बाद अपनी जान माल की सुरक्षा कैसे करे?
गया/बाराचट्टी। बिहार लोजपा प्रदेश सद्स्यता प्रभारी संजय रविदास ने शनिवार को बाराचट्टी प्रखंड के हॉहेसाड़ी गांव निवासी ग्रामीण लोजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष केदार पासवान के आवास पर असामयिक निधन हो जाने के कारण उनके शोकसंप्त परिजनों से मिले।
गया/डोभी। दो वाहनों की आमने सामने टक्कर गया डोभी सड़क मार्ग के बजौरा मोड़ के समीप हो गई। इस घटना में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना शुक्रवार की रात्रि की बताई जाती है। क्षतिग्रस्त वाहनों को शनिवार की दोपहर तक हटाया नहीं गया।
गया। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा गया जिले के विष्णुपद, शमशान घाट, तुलसी उद्यान, गयाजी डैम, सीता पथ, सीता कुंड स्थानों का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अपने पितरों की तर्पण करने अब सालोंभर तीर्थयात्री विष्णुपद आते हैं। उन सभी तीर्थ यात्रियों को और कैसे बेहतर सुविधा दिया जाए, जिसे लेकर आज निरीक्षण किया गया। पितृपक्ष मेला अवधि में यात्रियों का सैलाब रहता है, इसे देखते हुए फल्गु नदी में आने हेतु सेपरेट एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाने पर स्थल निरीक्षण करते हुए विचार विमर्श किया गया, ताकि यात्रियों को बिना कठिनाई के फल्गु नदी में पहुंच कर तर्पण कर सकते हैं।
गया। गांधी मैदान लाइब्रेरी गेट से इंसाफ मंच के बैनर तले बिहार में हो रहे मॉब लिंचिंग व बेलागंज के कुरीसराय की घटना के खिलाफ इंसाफ की मांग पर सैंकड़ों युवाओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला। यह मार्च गांधी मैदान लाइब्रेरी गेट से निकाला गया जो कचहरी, समाहरणालय, जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हुआ। मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले गया नगर प्रभारी तारिक अनवर, आइसा नेता मो. शेरजहां, सोनू कुशवाहा, जामीन हसन, तौसिफ आलम व मो. मेराज आलम कर रहे थे।
गया। गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को होली पर्व को लेकर चलाए जा रहे विशेष छापामारी के दौरान एक युवक के पास से 24 बोतल बीरा प्रीमियम स्ट्रांग बियर के साथ पकड़ाया है.
Mar 04 2023, 20:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k