/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz होली एवं शब ए बरात त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित हुआ शांति समिति की बैठक Gaya City News
होली एवं शब ए बरात त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित हुआ शांति समिति की बैठक

गया/फतेहपुर। होली एवं शब ए बरात त्योहार में शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए फतेहपुर थाना परिसर में शनिवार को जनप्रतिनिधियो के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बीडीओ, थानाध्यक्ष, सीओ ने जनप्रतिनिधियो से त्योहार में शांति ब्यवस्था कायम रखने में सहयोग का अपील किए।

प्रसाशन ने बताया असमाजिक तत्वों पर प्रसाशन की नजर रहेगी। अशांति फैलाने वालों के उपर कानूनी करवाई की जाएगी।त्योहार में डीजे एवं अश्लील होली गाना नहीं बजाना है। शराब पीने वालों को चिन्हित कर करवाई किया जाएगा। उपस्थित गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियो ने प्रसाशन से शराब की तस्करी, बिक्री एवं सेवन करने वालो पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया। बीडीओ डा. परमानंद पंडित, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, सीओ अशोक सिंहा ने क्षेत्र की जनता से अपील किए त्योहार में कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे किसी धार्मिक भावना को आहत नहीं पहुंचे।

बैठक समाप्ति के बाद उपस्थित सभी लोग एक दूसरे होली मिलन करते हुए बधाई दिए। इस मौके पर मुख्य पार्षद रवि कुमार, उप पार्षद वाहिद खान, मुखिया राजू यादव, मुखिया संजय चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, क्षेत्र संख्या 40 के जिला पार्षद वीरेंद्र साव, क्षेत्र संख्या 41के जिला पार्षद स्वेता यादव, मनोज कुमार सांवरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

जल संरक्षण करते हुए, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बनाए होली : प्राचार्य

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक एवं दुबहल स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में बीते दिन हुए वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया एवं होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। वार्षिक परीक्षा में सफल सभी छात्रों को अंक प्रमाण पत्र के साथ कक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व पुरस्कार दिया गया।

बच्चों को मेडल व पुरस्कार विद्यालय के प्राचार्य पूनम सिन्हा के द्वारा दिया गया। उन्होंने बच्चों एवं आये हुए अभिभावकों को रंग गुलाल लगा कर रंगों का त्योहार होली शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पर प्राचार्या श्रीमति सिन्हा ने कहा कि होली त्योहार को लेकर इतिहास, पुराण व साहित्य में अनेक कथाएँ मिलती है। इस कथाओं पर आधारित साहित्य और फ़िल्मों में अनेक दृष्टिकोणों से बहुत कुछ कहने के प्रयत्न किए गए हैं लेकिन हर कथा में एक समानता है कि असत्य पर सत्य की विजय और दुराचार पर सदाचार की विजय का त्योहार है होली।

होली राधा और कृष्ण भी खेलते थे। लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित कथा प्रह्लाद और होलिका की है। उन्होंने बच्चों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे सौहार्द के साथ होली मनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम लोग होली में पानी को ज्यादा बर्बाद ना करें। पानी को बचाते हुए हम लोग होली मनाएं। प्राचार्य श्रीमती सिन्हा ने कहा की सीनियर सेक्शन से कक्षा प्रथम का छात्र प्रियो पात्रो स्कूल में अव्वल रहा है। वही जूनियर सेक्शन से कक्षा सीनियर केजी कि छात्रा अन्नू कुमारी अव्वल रही। पूरा कार्यक्रम स्कूल प्रबंधक रितिमा सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुआ। वहीं इस मौके पर शालु सिन्हा, आस्था सिन्हा, रूपा गुप्ता, अंजना पुष्कर, सुप्रिया, तनीषा, अंजलि सिन्हा, शक्ति कुमार, अमन कुमार के अलावे विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी।

डोभी में विभिन्न मांगो को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

गया/डोभी। बीआरसी भवन डोभी के मुख्य द्वार पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन शनिवार के किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता डोभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के द्वारा किया गया।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में एक आंदोलन आगाज किया गया। शनिवार के दिन आंदोलन में सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित होकर अपना मुख्य मांगो को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा है। जिसमे लिखा गया है। एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन कटौती पर तत्काल रोक लगे।

अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त पर रोक

31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित होने की तिथि की बाध्यता को विस्तारित करने, कॉल बाद प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, समान काम समान वेतन मान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवा पूर्व प्रशिक्षित एवं दक्षता आधारित वेतन विसंगति दूर करने, प्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त करने, प्रखंड स्तर पर विभिन्न समस्याएं सहित बकाया भुगतान करने संबंधित मामले सम्मिलित है।

इस आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन में प्रखंड कार्यालय सचिव आलोक कुमार, मीडिया प्रभारी बबलू विश्वकर्मा, अशोक कुमार, राजेश कुमार, रामकिशोर यादव, दुर्गा कुमारी, मोहित, गुड्डी कुमारी, मधु कुमारी, संगम कुमार, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अली, मोहम्मद सहीम, मुकेश कुमार,उमेश कुमार शर्मा, चंपा संखा, पुष्पांजलि, मधु कुमारी आदि सैंकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित होकर आज के आंदोलन को सफल बनाया और अपना मांग पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

गुरुआ में एसडीआरएफ की टीम ने जनप्रतिनिधियों को दी भूकम्प सुरक्षा का प्रशिक्षण

गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी गया के निर्देश पर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कुमार नीलू के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों को भुकम्प से बचाव करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल भी कराया। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को भुकम्प आने के बाद अपनी जान माल की सुरक्षा कैसे करे? 

इसके बारे में जानकारी दी गई।

भुकम्प के क्रम में घायल लोगो को कैसे उपचार करे। 

किस तरह से घायल लोगो को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजना है या फिर क्या नही करना है। इसके बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में गुरुआ के सीओ मनोज कुमार दुब्बे, बीडीओ मनीष कुमार, एमओ चंदन कुमार शास्त्री, एसडीआरएफ की टीम में शामिल वसंत सिंह, सिपाही शंभु शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, मनी कुमार, कमलेश कुमार यादव, अंचल नाजिर, ब्लॉक नाजिर, हेड क्लर्क, प्रखंड राजद अध्यक्ष जुम्मन खान, सरपंच संजय कुमार, राकेश कुमार सक्सेना, सेविका आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

लोजपा कार्यकर्ता के मृत की सूचना पर परिजन से मिले लोजपा बिहार प्रदेश सदस्यता प्रभारी

गया/बाराचट्टी। बिहार लोजपा प्रदेश सद्स्यता प्रभारी संजय रविदास ने शनिवार को बाराचट्टी प्रखंड के हॉहेसाड़ी गांव निवासी ग्रामीण लोजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष केदार पासवान के आवास पर असामयिक निधन हो जाने के कारण उनके शोकसंप्त परिजनों से मिले।

बता दे कि केदार पासवान अपने घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था,जो प्रखंड कार्यालय के बगल में गुमटी लगाकर फॉर्म भरने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।किसे पता था कि मिलनसार,हसमुख एवं समाजसेवी स्व:केदार पासवान हम लोंगो को छोड़ कर जल्द ही भगवान को प्यारा हो जाएगा। दिन भर प्रखंड कार्यालय में कार्य कर शाम को अपने घर पर खेत पर पानी चढ़ाने के दौरान बिजली की चपेट में आने के कारण उनकी मृत्यु हो गया था।

मृतक अपने पीछे दो छोटा लड़का और एक लकड़ी छोड़ गया है।इसकी खबर जैसे ही लोजपा परिवार को लगा उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देने और ढांढ़स बंधाने उनके गांव पहुँचकर कहा कि ईश्वर के निर्णय के आगे तो सभी नतमस्तक हैं। बस इस दुख और संकट की घड़ी में धैर्य और साहस से काम लेना है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

आगे उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा आपदा की जो भी राशि मिलता है उसे हर संभव दिलाने का प्रयास करूंगा और लोजपा रामविलास के पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के तरफ से भी कुछ सहयोग दिलाने का प्रयास करूंगा। कुछ इसके पश्चात ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनी। मौके पर पार्टी कार्यकर्ता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद, अभिराज कुमार, कमलेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, गया रेफर

गया/डोभी। दो वाहनों की आमने सामने टक्कर गया डोभी सड़क मार्ग के बजौरा मोड़ के समीप हो गई। इस घटना में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना शुक्रवार की रात्रि की बताई जाती है। क्षतिग्रस्त वाहनों को शनिवार की दोपहर तक हटाया नहीं गया।

जिससे आवागमन काफी बाधित है। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया घटना इतना जबरदस्त था की दोनो वाहन के चालक ट्रक में घंटो फसें रहे। डोभी पुलिस को सूचना दी गई। काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद ट्रक में फसे चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।

चिंताजनक स्थिति के कारण घायल व्यक्ति को गया मेडिकल कालेज रेफर किया गया।  आसपास के लोगो ने बताया टक्कर के बाद तेज आवाज हुई। तेज रफ्तार में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। इस घटना में वाहन के चालक घायल हुए है। जिसकी पहचान उत्तरप्रदेश के उर्वशी यादव एवम जहानाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के विनय यादव की पहचान हुई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

पितरों की तर्पण करने अब सालोंभर आते तीर्थयात्री, और बेहतर सुविधा कैसे दिया जाए उसको लेकर पर्यटन विभाग के सचिव घूम घूम कर लिया जायजा

गया। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा गया जिले के विष्णुपद, शमशान घाट, तुलसी उद्यान, गयाजी डैम, सीता पथ, सीता कुंड स्थानों का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अपने पितरों की तर्पण करने अब सालोंभर तीर्थयात्री विष्णुपद आते हैं। उन सभी तीर्थ यात्रियों को और कैसे बेहतर सुविधा दिया जाए, जिसे लेकर आज निरीक्षण किया गया। पितृपक्ष मेला अवधि में यात्रियों का सैलाब रहता है, इसे देखते हुए फल्गु नदी में आने हेतु सेपरेट एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाने पर स्थल निरीक्षण करते हुए विचार विमर्श किया गया, ताकि यात्रियों को बिना कठिनाई के फल्गु नदी में पहुंच कर तर्पण कर सकते हैं।

सचिव पर्यटन विभाग ने जानकारी प्राप्त किया कि किन-किन बिंदुओं से यात्रियों का फल्गु नदी में प्रवेश होता है, पंडा समाज के पुरोहित ने बताया कि छोटे-छोटे संकरी गलियां के माध्यम से ही लोग फल्गु नदी में आते हैं। सचिव पर्यटन विभाग ने जिलाधिकारी तथा अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग के अभियंतागण से समन्वय कर फल्गु नदी में सेपरेट एंट्री एवं एग्जिट के लिए डिजाइन/नक्शा तैयार करें। इसके साथ ही विष्णुपद मंदिर के चारों ओर तुलसी उद्यान श्मशान घाट को किस तरह और टूरिज्म के नजरिए से डिवेलप किया जाए इस पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम को सुझाव दिया कि शमशान घाट पर कुल कितने लकड़ी विक्रेता हैं। उन सभी का लिस्ट तैयार करें, ताकि उन्हें किसी अच्छे स्थान पर शिफ्ट किया जा सके। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया कि विष्णुपद श्मशान घाट के आसपास कितने नगर निगम तथा कितने प्राइवेट जमीन या घर हैं, उसे चिन्हित करने को कहा गया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि देवघाट एवं सीता कुंड में बने टॉयलेट को अति शीघ्र आउटसोर्सिंग करते हुए उसे चालू करवाना सुनिश्चित करें। पर्यटन सचिव ने जोर देकर कहा कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहन पड़ाव की समस्या सबसे अधिक रहती है। इसे लेकर पार्किंग स्थल निर्माण हेतु जगह चिन्हित करें। इसके पश्चात उन्होंने सीता कुंड के समीप प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के वरीय पदाधिकारी गण, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीपीएम स्वास्थ्य, अंचल अधिकारी सदर, अंचल अधिकारी नगर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बिहार में हो रहे मॉब लिंचिंग व बेलागंज के कुरीसराय की घटना के खिलाफ गया में युवाओं ने निकाला विरोध मार्च

गया। गांधी मैदान लाइब्रेरी गेट से इंसाफ मंच के बैनर तले बिहार में हो रहे मॉब लिंचिंग व बेलागंज के कुरीसराय की घटना के खिलाफ इंसाफ की मांग पर सैंकड़ों युवाओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला। यह मार्च गांधी मैदान लाइब्रेरी गेट से निकाला गया जो कचहरी, समाहरणालय, जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हुआ। मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले गया नगर प्रभारी तारिक अनवर, आइसा नेता मो. शेरजहां, सोनू कुशवाहा, जामीन हसन, तौसिफ आलम व मो. मेराज आलम कर रहे थे।

मार्च में शामिल युवा बिहार में हो रहे मॉब लिंचिंग पर रोक लगाओ, बेलागंज भीड़ हिंसा के शिकार मो. बाबर को न्याय दो, मृतक बाबर के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी का ऐलान करो, मॉब लिंचिंग मामले पर स्पीडी ट्रायल की गारंटी करो व बिहार विधानसभा के चालू बजट सत्र में मॉब लिंचिंग पर बिल लाओ के नारे लगाए गए। टावर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए तारिक अनवर ने कहा की जिले व राज्य में चोर का झूठा आरोप लगाकर भीड़ हिंसा का नया पैटर्न देखने को मिल रहा है। गया जिले में ही इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं।

बेलागंज के कुरीसराय के तीन नौजवान इसी भीड़ हिंसा के शिकार हुए जिसमें एक मौत हो गई व दो गंभीर रुप से घायल हैं। यह पूरी तरह से कानून-व्यवस्था व पुलिस तंत्र की विफलता का नतीजा है। कभी बच्चा चोर, कभी धार्मिक नफरत तो अब चोर के नाम पर हत्या का दौर चल रहा है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की मांग की। इस मौके पर कार्यक्रम में नूर आलम, आतिफ, शाकिब, जमील, शाहजहां, साबिर आलम, फैजान अली, आनंद कुमार, विनोद पासवान, अब्दुल मोतल्लीब, जावेद समेत बेलागंज, चाकंद सहित शहर से बड़ी संख्या में युवाओं-नौजवान शामिल हुए।

दोस्त के कहने पर बीबीए का छात्र दिल्ली से लेकर आ रहा था 24 बोतल बियर, गया रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया, गुड़गांव दिल्ली में रहकर करता हैं पढ़ाई

गया। गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को होली पर्व को लेकर चलाए जा रहे विशेष छापामारी के दौरान एक युवक के पास से 24 बोतल बीरा प्रीमियम स्ट्रांग बियर के साथ पकड़ाया है.

पकड़ा गया युवक गुड़गांव दिल्ली में रहकर बीबीए का पढ़ाई करता था जो दोस्त के कहने पर होली पर्व मनाने को लेकर बियर को लेकर गया आ रहा था। इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन पर उतरते ही मध्य ब्रिज के बाहर जाने के क्रम में युवक पर संदेह होने के क्रम में आरपीएफ की पुलिस ने रुकवा कर जब नाम और पता पूछा गया तो उसने अपना नाम स्नेहराज, पिता राजेश कुमार गोल बगीचा, थाना कोतवाली बताया।

जिसके हाथ में ब्लू रंग का ट्रॉली बैग था, जिसकी तलाशी लेने पर ट्रॉली बैग को खोलकर देखने पर उसमें 24 बोतल बीरा प्रीमियम स्ट्रांग बियर मिला जो हरियाणा राज्य निर्मित है। पूछताछ के क्रम में पकड़ाया युवक ने बताया कि 12398 महाबोधि एक्सप्रेस न्यू दिल्ली से गया आ रहा था, इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने पकड़ लिया. आरपीएफ पुलिस ने गया रेल थाना में कांड संख्या 60/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बीपीआरओ के साथ सरपंच संघ की हुई बैठक, प्रशिक्षण प्रभार और भत्ता का किया मांग

गया/डोभी। प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी अमितेश कुमार के साथ शुक्रवार को सरपंच संघ की बैठक प्रखंड के सभागार में शुक्रवार के दिन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया। बैठक में सरपंचों के द्वारा अधिकारी के सामने बताया गया की ग्राम कचहरी बजौरा, खरांटी और नीमा में निर्वाचन के बाद से अभी तक पूर्व के सरपंच के द्वारा प्रभार नही दिया गया है।

वही, कुशा बीजा, घोड़ाघाट, बारी, पचरतन, अंगरा पंचायत में आंशिक प्रभार दिया गया है। पंचायती राज व्यवस्था के तहत आज तक पंच, सरपंच, उप सरपंच का प्रशिक्षण नही दिया गया जिससे इनलोग अपने कार्यों के बारे में पूरी जानकारी नहीं रख पा रहे है। निर्वाचन के बाद से अभी तक भत्ता भी नही दिया गया है। जिसे अविलंब दिलवाने का कार्य किया जाए।

पंचायत सरकार भवन कुशा बीजा का भवन जीर्ण शीर्ण है जिसका मरम्मती करना जरूरी है। पंचायत खरांटी, पचरतन में सरकारी भवन नही होने से खुले आसमान में कार्य किया जाता है। जिस पंचायत में कचहरी सचिव और न्याय मित्र नहीं है उसे बहाल किया जाए। बैठक के बाद प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया सरपंच संघ के सभी निर्णय को जिला पंचायत राज को भेजा जायेगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।