डोभी में विभिन्न मांगो को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
गया/डोभी। बीआरसी भवन डोभी के मुख्य द्वार पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन शनिवार के किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता डोभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के द्वारा किया गया।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में एक आंदोलन आगाज किया गया। शनिवार के दिन आंदोलन में सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित होकर अपना मुख्य मांगो को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा है। जिसमे लिखा गया है। एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन कटौती पर तत्काल रोक लगे।
अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त पर रोक
31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित होने की तिथि की बाध्यता को विस्तारित करने, कॉल बाद प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, समान काम समान वेतन मान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवा पूर्व प्रशिक्षित एवं दक्षता आधारित वेतन विसंगति दूर करने, प्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त करने, प्रखंड स्तर पर विभिन्न समस्याएं सहित बकाया भुगतान करने संबंधित मामले सम्मिलित है।
इस आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन में प्रखंड कार्यालय सचिव आलोक कुमार, मीडिया प्रभारी बबलू विश्वकर्मा, अशोक कुमार, राजेश कुमार, रामकिशोर यादव, दुर्गा कुमारी, मोहित, गुड्डी कुमारी, मधु कुमारी, संगम कुमार, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अली, मोहम्मद सहीम, मुकेश कुमार,उमेश कुमार शर्मा, चंपा संखा, पुष्पांजलि, मधु कुमारी आदि सैंकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित होकर आज के आंदोलन को सफल बनाया और अपना मांग पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा।
रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।
Mar 04 2023, 19:30