गुरुआ में एसडीआरएफ की टीम ने जनप्रतिनिधियों को दी भूकम्प सुरक्षा का प्रशिक्षण
गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी गया के निर्देश पर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कुमार नीलू के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों को भुकम्प से बचाव करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल भी कराया। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को भुकम्प आने के बाद अपनी जान माल की सुरक्षा कैसे करे?
इसके बारे में जानकारी दी गई।
भुकम्प के क्रम में घायल लोगो को कैसे उपचार करे।
किस तरह से घायल लोगो को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजना है या फिर क्या नही करना है। इसके बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में गुरुआ के सीओ मनोज कुमार दुब्बे, बीडीओ मनीष कुमार, एमओ चंदन कुमार शास्त्री, एसडीआरएफ की टीम में शामिल वसंत सिंह, सिपाही शंभु शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, मनी कुमार, कमलेश कुमार यादव, अंचल नाजिर, ब्लॉक नाजिर, हेड क्लर्क, प्रखंड राजद अध्यक्ष जुम्मन खान, सरपंच संजय कुमार, राकेश कुमार सक्सेना, सेविका आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।
Mar 04 2023, 19:10