पितरों की तर्पण करने अब सालोंभर आते तीर्थयात्री, और बेहतर सुविधा कैसे दिया जाए उसको लेकर पर्यटन विभाग के सचिव घूम घूम कर लिया जायजा
गया। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा गया जिले के विष्णुपद, शमशान घाट, तुलसी उद्यान, गयाजी डैम, सीता पथ, सीता कुंड स्थानों का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अपने पितरों की तर्पण करने अब सालोंभर तीर्थयात्री विष्णुपद आते हैं। उन सभी तीर्थ यात्रियों को और कैसे बेहतर सुविधा दिया जाए, जिसे लेकर आज निरीक्षण किया गया। पितृपक्ष मेला अवधि में यात्रियों का सैलाब रहता है, इसे देखते हुए फल्गु नदी में आने हेतु सेपरेट एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाने पर स्थल निरीक्षण करते हुए विचार विमर्श किया गया, ताकि यात्रियों को बिना कठिनाई के फल्गु नदी में पहुंच कर तर्पण कर सकते हैं।
सचिव पर्यटन विभाग ने जानकारी प्राप्त किया कि किन-किन बिंदुओं से यात्रियों का फल्गु नदी में प्रवेश होता है, पंडा समाज के पुरोहित ने बताया कि छोटे-छोटे संकरी गलियां के माध्यम से ही लोग फल्गु नदी में आते हैं। सचिव पर्यटन विभाग ने जिलाधिकारी तथा अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग के अभियंतागण से समन्वय कर फल्गु नदी में सेपरेट एंट्री एवं एग्जिट के लिए डिजाइन/नक्शा तैयार करें। इसके साथ ही विष्णुपद मंदिर के चारों ओर तुलसी उद्यान श्मशान घाट को किस तरह और टूरिज्म के नजरिए से डिवेलप किया जाए इस पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम को सुझाव दिया कि शमशान घाट पर कुल कितने लकड़ी विक्रेता हैं। उन सभी का लिस्ट तैयार करें, ताकि उन्हें किसी अच्छे स्थान पर शिफ्ट किया जा सके। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया कि विष्णुपद श्मशान घाट के आसपास कितने नगर निगम तथा कितने प्राइवेट जमीन या घर हैं, उसे चिन्हित करने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि देवघाट एवं सीता कुंड में बने टॉयलेट को अति शीघ्र आउटसोर्सिंग करते हुए उसे चालू करवाना सुनिश्चित करें। पर्यटन सचिव ने जोर देकर कहा कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहन पड़ाव की समस्या सबसे अधिक रहती है। इसे लेकर पार्किंग स्थल निर्माण हेतु जगह चिन्हित करें। इसके पश्चात उन्होंने सीता कुंड के समीप प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के वरीय पदाधिकारी गण, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीपीएम स्वास्थ्य, अंचल अधिकारी सदर, अंचल अधिकारी नगर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

गया। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा गया जिले के विष्णुपद, शमशान घाट, तुलसी उद्यान, गयाजी डैम, सीता पथ, सीता कुंड स्थानों का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अपने पितरों की तर्पण करने अब सालोंभर तीर्थयात्री विष्णुपद आते हैं। उन सभी तीर्थ यात्रियों को और कैसे बेहतर सुविधा दिया जाए, जिसे लेकर आज निरीक्षण किया गया। पितृपक्ष मेला अवधि में यात्रियों का सैलाब रहता है, इसे देखते हुए फल्गु नदी में आने हेतु सेपरेट एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाने पर स्थल निरीक्षण करते हुए विचार विमर्श किया गया, ताकि यात्रियों को बिना कठिनाई के फल्गु नदी में पहुंच कर तर्पण कर सकते हैं।


गया। गांधी मैदान लाइब्रेरी गेट से इंसाफ मंच के बैनर तले बिहार में हो रहे मॉब लिंचिंग व बेलागंज के कुरीसराय की घटना के खिलाफ इंसाफ की मांग पर सैंकड़ों युवाओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला। यह मार्च गांधी मैदान लाइब्रेरी गेट से निकाला गया जो कचहरी, समाहरणालय, जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हुआ। मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले गया नगर प्रभारी तारिक अनवर, आइसा नेता मो. शेरजहां, सोनू कुशवाहा, जामीन हसन, तौसिफ आलम व मो. मेराज आलम कर रहे थे।
गया। गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को होली पर्व को लेकर चलाए जा रहे विशेष छापामारी के दौरान एक युवक के पास से 24 बोतल बीरा प्रीमियम स्ट्रांग बियर के साथ पकड़ाया है.
गया/डोभी। प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी अमितेश कुमार के साथ शुक्रवार को सरपंच संघ की बैठक प्रखंड के सभागार में शुक्रवार के दिन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया। बैठक में सरपंचों के द्वारा अधिकारी के सामने बताया गया की ग्राम कचहरी बजौरा, खरांटी और नीमा में निर्वाचन के बाद से अभी तक पूर्व के सरपंच के द्वारा प्रभार नही दिया गया है।


गया। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड मगध के सर्किल ऑफिस में कार्यरत लेखापाल मुन्नी यादव के रिटायरमेंट के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया,इस विदाई समारोह में सर्किल व अंचल कार्यालय के काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।

गया। जिला परिषद के सभागार में डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के स्वच्छ, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य को लेकर परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई। यह परीक्षा 05 मार्च को 01 चरण में लिए जाएंगे। यह परीक्षा सामान्य ज्ञान का रहेगा जो दोपहर 12 बजे से अपराहन 02:15 तक आयोजित की जाएगी।
Mar 04 2023, 18:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
78.0k