/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz प्रयागराज में ड्रॉप्सी से तीन लोगों की मौत lucknow
प्रयागराज में ड्रॉप्सी से तीन लोगों की मौत


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ड्रॉप्सी से तीन लोगों की मौत मामले में घरेलू सरसों के तेल में भटकटैया (आर्जीमोन) के बीज का अंश मिला है। अब घरेलू तेल में इसके मौजूद होने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इसके लिए आसपास के आठ सैंपल भी लिए गए हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य महानिदेशालय ने पूरे मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। 

प्रयागराज में ड्रॉप्सी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला लखनऊ पहुंचा तो हलचल मच गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हुआ। उप आयुक्त हरिशंकर सिंह ने प्रयागराज की सहायक आयुक्त (खाद्य) ममता चौधरी से रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की। परिजनों ने बताया है कि वे खेत में तैयार सरसों की पेराई कराए थे। उसी तेल का प्रयोग करते रहे हैं।

लेकिन, जब उनके घर में रखे तेल की जांच कराई गई तो उसमें आर्जीमोन पाया गया है। अब घरेलू तेल में आर्जीमोन आने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इसके लिए गांव से अन्य आठ घरों से सैंपल लिए गए हैं। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। 

क्या है भटकटैया 

इस पौधे को भटकटैया व भरभंडा भी कहते हैं। इसका बीज सरसों के बीज की तरह होता है। इसके मिलावट वाला सरसों का तेल खाने से ड्रॉप्सी बीमारी होती है। डाक्टर की माने तो ड्रॉप्सी में हाथ-पैर फूल जाते हैं।

शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं। रक्तचाप कम हो जाता है। लिवर प्रभावित होने से कई बार मरीज की मौत हो जाती है।

अतीक के करीबी माशूकउद्​दीन और कवी अहमद के घर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के आरोपी कवी अहमद के सरायअकिल स्थित मकान को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही माफिया अतीक के करीबी और गुर्गों को फंडिंग करने के आरोप में पुरामुफ्ती में असरौली के प्रधान माशूकउद्दीन के मकान को ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर बड़ी सख्या में फोर्स तैनात है। कवि अहमद के मकान से आधा दर्जन अवैध कट्टा और तमंचा बरामद किया गया है। 

माशूकउद्दीन माफिया अतीक अहमद का बेहद खास है। यह उसके गुर्गों को फंड उपलब्ध कराता है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। माशूकउद्दीन के साथ ही कौशांबी के भखंडा में राजू पाल हत्याकांड के आरोपी कवी अहमद के मकान पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सामान को बाहर निकाला जा रहा है। 

सरकार किसी भी दशा में माफिया को माफ करने के मूड में नहीं 

उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के बाद सरकार किसी भी दशा में माफिया को माफ करने के मूड में नहीं है। बुलडोजर की कार्रवाई तेजी से चल रही है। पहले जपर का कान गिराया गया जो चकिया में है। इसी में अतीक की पत्नी बच्चों के साथ रहती थी। इसके बाद शूटरों को असलहा मुहैया कराने वाले सफदर अली के चकिया साठ फीट रोड स्थित मकान को गिराया गया।

इसके बाद पुरामुफ्ती इलाके में असरौली में ग्राम प्रधाम माशूकउद्दीन के मकान को गिराया गया। साथ ही सरायअकिल कौशांबी के भखंडा में कवी अहमद के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के बीच कई जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन लगाकर मकान को ध्वस्त कर दिया गया। 

कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन अवैध तंमचे मिले

माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे कवी अहमद के मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले घर के सामान को बाहर निकाला गया। इस दौरान आधा दर्जन अवैध तमंचे मिले। कवी अहमद का घर कौशांबी जिले में सरायअकिल थाना क्षेत्र में भखंडा गांव में है। कवी अहमद का नाम पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में आया था।

कवी अहमद राजूपाल हत्याकांड का इकलौता ऐसा आरोपी है जो 18 साल से फरार चल रहा है और उसे पुलिस पकड़ नहीं सकी है। अब उमेश पाल की हत्या के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सरायअकिल थाने पर पहुंच गई थी।

तीन आईपीएस का तबादला

लखनऊ। राज्य सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस का तबादला कर दिया। महोबा में कार्यवाहक एसपी अपर्णा गुप्ता को स्थायी कर दिया गया है।

बताते चलें कि महोबा की एसपी सुधा सिंह के पति आईपीएस एवं एसपी बिजनौर दिनेश सिंह के अस्वस्थ होने पर अवकाश पर चली गयी थीं। शासन ने सुधा सिंह को गाजियाबाद स्थित पीएसी की 47वीं वाहिनी का सेनानायक बना दिया है। 

वहीं 47वीं वाहिनी में तैनात कल्पना सक्सेना को पीटीएस मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके तीन डिप्टी एसपी को जिलों में पहली तैनाती प्रदान की है।

आदेश के मुताबिक प्रियाशी पाल को एनआईयू गाजियाबाद, देवेश सिंह को जौनपुर, शेखर सेंगर को गाजीपुर भेजा गया है।

यूपी विधानसभा में 58 साल बाद अदालत, रिटायर्ड आईएएस समेत6 पुलिसकर्मियों को सजा,एक दिन लॉकअप में बंद रहेंगे


लखनऊ। विधायक सलिल विश्नोई के विशेषाधिकार हनन के मामले में यूपी विधानसभा में 58 साल बाद शुक्रवार को अदालत लगी। जिसमें विधानसभा ने रिटायर्ड आईएएस अब्दुल समद समेत छह पुलिसकर्मियों को आज रात 12 बजे तक के कारावास की सजा सुनाई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक उदाहरण बनेगा।

वाकया 15 सितम्बर 2004 का है। कानपुर के तत्कालीन विधायक जो हाल में विधान परिषद सदस्य हैं सलिल विश्नोई ने बिजली आपूर्ति को लेकर धरना दिया था और डीएम को ज्ञापन देना चाहते थे । उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता और गाली गलौच कर अपमानित करते हुए लाठियां बरसाईं जिसमें विधायक के दाहिने पैर में फ्रैक्चर आ गया जबकि वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। यह मामला विशेषाधिकार समिति के सामने आया ।

परीक्षण और अवलोकन के पश्चात 28 जुलाई 2005 को समिति ने आरोपी पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया। इस प्रकरण को विधानसभा में पेश किया गया। आज सभी आरोपी विधानसभा में पेश हुए । आज सदन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पर छोड़ा ।

उन्होंने अपना निर्णय सुनाया कि तत्कालीन कानपुर नगर के क्षेत्राधिकारी बाबू पुरवा अब्दुल समद, तत्कालीन थाना प्रभारी थाना किदवई नगर कानपुर नगर ऋषि कांत शुक्ला तत्कालीन काका देवा उपनिरीक्षक त्रिलोकी सिंह, कांस्टेबल छोटे सिंह, विनोद मिश्रा एवं कांस्टेबल मेहरबान यादव को 1 दिन के कारावास की सजा सुनाई जाए। इन सभी को विधानसभा स्थित लॉकअप में आज रात 12 तक रखा जाएगा।

राजधानी लखनऊ में मोबाइल टावर पर चढ़ा रोडवेज बस का ड्राइवर ,मचा हड़कंप, छह घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

शिशिर पटेल

लखनऊ। कैसरबाग क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बस चालक अवध डिपो वर्कशाप स्थित एक टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। कहा कि वह रोडवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशैली से परेशान हो गया है।

इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगी तो हड़कंप मच गया और उसे मनाने के लिए मोबाइल टावर के पास पहुंचे। यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब छह घंटे चला । आखिरकार जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने उसे मना लिया और छह घंटे बाद बस चालक टावर से नीचे उतर आया। तब जाकर पुलिस व परिवहन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली । 

आपको बता दें कि यह बस चालक राजू सैनी अलीगढ़ डिपो का है। जो विभाग में ड्राइवर के पद पर संविदा पर तैनात है। गुरुवार की सुबह वह अवध डिपो वर्कशाप पहुंचा । यहां पर विभागीय अधिकारियों से नाराज होकर राजू सैनी अवध डिपो परिसर में लगे मोबाइल टावार पर स्पीकर लेकर चढ़ा गया और बोला कि उसे कुछ नहीं चाहिए। बस परिवहन विभाग का सिस्टम ठीक कीजिए। 

उसका कहना है कि उसे जब तक यह आश्वासन नहीं मिल जाएगा कि कोई अधिकारी व कर्मचारी परेशान नहीं करेंगा। तब तक वह टावर से नहीं उतरेगा और उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह कूदकर जान दे देगा ।हालांकि  रोडवेजकर्मी उसे मनाने में जुटे हैं। टावर के नीचे लोगों और पुलिस की भारी भीड़ जमा हो गयी है।सुबह से उससे नीचे उतरने का अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था ।

इसी बीच जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक समझा तो वह टावर से नीचे उतरने के लिए राजी हो गया। वही विभागीय अधिकारियों का कहना रहा कि राजू कुछ साल पहले अलीगढ़ में भी पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। 

सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस नीति पर पानी फेर रहे अफसर

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस नीति और भ्रष्टाचार को खत्म करने पर जोर दें रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी उस पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। जिसका आज कड़वा सच परिवहन विभाग में देखने को मिला। विभाग में संविदा पर तैनात एक बस चालक अधिकारियों की कार्यशैली से तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लिया और मोबाइल टावर पर चढ गया और बोला अगर परिवहन विभाग का सिस्टम सही नहीं हुआ तो यही से कूदकर जान दे देगा।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग में क्या हो रहा है। इसमें मजे की बात यह है कि विभागीय अधिकारी कमियों को सुधारने के बजाय बस चालक पर सारा बीकानेर फोड़ते हुए बोल रहे हैं कि यह पहले भी इस तरह का कदम उठा चुका है।

परिवहन निगम कर्मियों को योगी सरकार ने होली की दी सौगात

लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों को होली की सौगात दी है। उत्कृष्ट और उत्तम योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक, परिचालक और कर्मियों को अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। यूपी रोडवेज द्वारा 3 मार्च से 12 मार्च तक बसों का विशेष संचालन किया जाएगा। इस दौरान चालक, परिचालक 10 दिन में 3 हजार किमी. बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। यूपी रोडवेज ने होली से पहले ही बसों की फिटनेस करा पूरी तैयारी कर ली है।  

यूपी रोडवेज के विशेष संचालन के दौरान चालक- परिचालक और कर्मियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च से 12 मार्च की अवधि में चालक- परिचालक द्वारा 10 दिन में 3 हजार किमी. बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन और 9 दिन में 2700 किमी. बस चलाने पर 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। इससे अधिक किमी. चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी. का भुगतान और दिया जाएगा। इसमें 10 दिन कार्य करने पर 1200 रुपये और 9 दिन कार्य करने पर 1000 रुपये और आईटीआई संविदा कर्मियों को क्रमश: 600 रुपये और 500 रुपये दिए जाएंगे। 

आरएम ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने चालक- परिचालकों के लिए उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन राशि में 1000 रुपये की वृद्धि कर दी है। बुधवार से नई पारिश्रमिक दर लागू कर दी गई है। उत्कृष्ट योजना में अब 18660 रुपये मिलेंगे। इससे पहले 17660 रुपये मिलते थे। उत्तम योजना में ये राशि 15660 रुपये हो गई है। इससे पहले 14600 रुपये दिए जा रहे थे।

हाथियों को सड़क पर देखकर वाहनों के थम गए पहिये

लखनऊ। बहराइच जिले के आंबा बिछिया मार्ग पर बुधवार रात जंगली हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों को सड़क पर देख वाहनों के पहिए थम गए। लगभग एक घंटे बाद हाथी जंगल में गए तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। इस दौरान राहगीरों में अफरातफरी का माहौल रहा। 

कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक आबादी की ओर और बढ़ गया। बुधवार रात नौ बजे आम्बा-बर्दिया गांव की ओर शादी में शामिल होने व निजी कार्य से गए बड़ी संख्या में राहगीर बिछिया व अन्य स्थानों के लिए वापस घर लौट रहे थे। तभी आम्बा गांव के निकट बीच सड़क पर जंगली हाथियों झुंड सड़क पर डटा देखा।

वाराणसी एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन हमले की धमकी

उत्तर प्रदेश वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन सहित देश के महत्वपूर्ण ठिकानों को ड्रोन हमले से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट निदेशक के नाम आई गुमनाम चिट्ठी को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने फूलपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  

धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पार्किंग एरिया से लेकर पोर्टिको तक पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ के जवान सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं।

ऑपरेशनल क्षेत्र के वॉच टॉवर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट किया गया है। वाराणसी हवाई क्षेत्र में कहीं भी ड्रोन दिखाई देने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना देने और प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक डाक के माध्यम से गुरुवार को निदेशक के नाम एक चिट्ठी आई।

त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव: भाजपा की जीत पर जश्न में डूबे कार्यकर्ता

लखनऊ। भाजपा ने पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। पार्टी की जीत पर लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में नगाड़े की धुन पर नृत्य किया। 

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए विकास पर जनता ने वोट किया है। यह जीत बताती है कि जनता का मोदी पर भरोसा हर रोज और मजबूत हो रहा है।त्रिपुरा विधानसभा में 60 सीटें हैं। यहां पर कुल 33 सीटों पर भाजपा को बढ़त दिखाई जा रही है।

पार्टी की सरकार बनना तय है।इसी तरह नागालैंड में भी 60 विधानसभा सीटें हैं। यहां भी भाजपा 36 सीटों पर आगे है। जबकि 13 सीटें अन्य दलों को मिली हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कायम है। उससे 2024 में भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है।

यह जीत प्रधानमंत्री की लाेक कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास का प्रतीक है : सीएम योगी


लखनऊ। त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास का प्रतीक है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नगालैंड की जनता को बधाई दी। सीएम ने कहा कि बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति नगालैंड वासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

 राष्ट्रवाद व विकास को समर्पित इस विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री योगी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में शानदार विजय पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व राष्ट्रवादी त्रिपुरा वासियों को हार्दिक बधाई दी। सीएम ने कहा कि यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' नीति व मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के ऊजार्वान नेतृत्व पर जन-विश्वास का सुफल है।