42 साल नौकरी करने के बाद अकाउंटेंट के पद से रिटायरमेंट हुए मुन्नी यादव, अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई
गया। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड मगध के सर्किल ऑफिस में कार्यरत लेखापाल मुन्नी यादव के रिटायरमेंट के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया,इस विदाई समारोह में सर्किल व अंचल कार्यालय के काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।
मिर्जा गालिब कॉलेज के समीप सर्किल कार्यालय में मुन्नी यादव के रिटायरमेंट के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता कनिये लेखा पाल अनंत कुमार ने किया, इस मौके पर उप महाप्रबंधक सह विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्र भूषण कश्यप,विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसटीएफ) सुनील गावस्कर,वरीय प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) कुमार भास्कर सहित अन्य लिपिक रणधीर कुमार, रविशंकर सिंह, अनंत कुमार सहित भारी संख्या में लिपिक व वरीय लिपिक व अधिकारी विदाई समारोह में शामिल हुए, इस मौके पर उप महाप्रबंधक विद्युत अधीक्षण अभियंता के द्वारा मुन्नी यादव को माला व अंग वस्त्र भेंट किया, वह विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसटीएफ), वरीय प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) कुमार भास्कर विद्युत कार्यपालक अभियंता असैनिक सहित अन्य लोगों ने माला पहनाया एवं अंग वस्त्र देकर देकर उन्हें भावभीनी विदाई दिया।
इस दौरान मुन्नी यादव के कार्यकाल का विस्तृत रूप से लोगों ने व्याख्यान किया, कर्मचारी व अधिकारियों ने कहा कि मुन्नी यादव काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं,अपने काम और लग्न के नाम से जाने जाते हैं तभी आज तक छुट्टी नहीं लिए हैं, इन्होंने पटना, जहानाबाद, एकंगरसराय, शेरघाटी सहित कई कार्यालयों में अपना योगदान दिया है। मुन्नी यादव के शांत स्वभाव और इनके कामों से छोटे से लेकर बड़े अधिकारी भी काफी खुश रहते थे आज उनका रिटायरमेंट हुआ है जो हम लोगों को काफी दुख हो रहा है।
बता दें कि मुन्नी यादव शहर के बड़की डेल्हा परैया रोड के रहने वाले हैं, उन्होंने वर्ष 1981 से पटना सिटी से काम शुरू किया था जो जहानाबाद गया एकंगरसराय शेरघाटी और फिर गया में इन्होंने अपना योगदान दिया, इस दौरान कई बार इन्हें अच्छे कामों के बदौलत प्रमोशन भी दिया गया। वही अंत में उप महाप्रबंधक ने अपने वाहन से मुन्नी यादव को उनके घर तक छोड़ा।
Mar 03 2023, 20:31