पीएम आवास योजना का लाभ लेकर आवास नही बनाने वाले लाभुक के उपर की जाएगी करवाई :- बीडीओ
गया : ग्रामीण विकास विभाग पटना एवं उप विकास आयुक्त गया के आदेश पर फतेहपुर प्रखंड में बीडीओ डा. परमानंद पंडित द्वारा लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की जा रही है।
जांच के दौरान आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को जागरूक करते हुए आवास बनाने के लिए अपील की जा रही है।
बीडीओ ने बताया वैसे लाभुक जो पैसा लेकर आवास बनाने का काम शुरू नहीं किए है। वैसे लाभुक को मोबाइल से सम्पर्क कर जल्द आवास बनाने का काम शुरू करने के लिए कहा जा रहा है। साथ हीं नहीं बनाने पर कानूनी करवाई की जाने की चेतावनी दी जा रही है।
बीडीओ के आदेश पर विकास मित्र, आवास सहायक, जीविका दीदी द्वारा आवास लाभुकों को आवास बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बीडीओ ने बताया आवास योजना की जांच सभी 18 पंचायत में की जा रही है। अब तक 572 वैसे लाभुक है। जिन्हें प्रथम क़िस्त की राशि खाता में हस्तांतरित कर दी गई है।
इसकी जांच कर इन लाभुकों को आवास बनाने का काम जल्द शुरू करने का निर्देश दी गई है।
वहीं 1439 आवास लाभुकों को द्वतीय क़िस्त की राशि हस्तांतरित कर दिया गया है। जो अब तक ढलाई का काम पूर्ण नहीं किए है। उन्हें जल्द ही ढलाई कराने का निर्देश दिया गया है।
आवास योजना का लक्ष्य 9035 है। द्वितीय क़िस्त वाले 8405 है, वहीं तृतीय क़िस्त वाले 6942 लाभुक है। 6873 आवास बन चुका है। 76 प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण किया जा चुका है।
आवास योजना में जिला की सूची में फतेहपुर प्रखंड का पांचवा स्थान है। आवास योजना को 30 मार्च तक पूर्ण कर लेना है। इसके बावजूद अगर लाभुक कार्य को पूर्ण नहीं कर पाते है। तो उसके विरुद्ध नोटिस तामील कराकर विभागीय करवाई की जाएगी।
गया से राहुल कुमार
Mar 03 2023, 19:47