फुहड़ गाना बजाने पर प्रतिबंध लगाने हेतु डीएम को लिखा पत्र, भद्दी गाना बजने से महिला समाज अपमानित
गया। सभी अवसरों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा बजाई जाने वाली भोजपुरी फुहड़ गाना पर रोक लगाने के लिए फतेहपुर प्रखंड के आयुर्वेद चिकित्सक डा. मंटु मिश्रा ने जिलाधिकारी के पास पत्र भेजकर प्रतिबंध लगाने का मांग किया है। प्रखंड के बदउआ निवासी सह आयुर्वेद चिकित्सक डा. मंटु मिश्रा ने बताया फुहड़ गाना तेज आवाज में बजने से महौल खराब होता है।
साथ ही ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। भद्दी गाना बजने से महिला समाज अपमानित होती है। चिकित्सक ने आगे बताया बस, आटो, शादी, पार्टी, मूर्ति विषर्जन के मौके पर धड़ल्ले से भोजपुरी फुहड़ गाना बजाया जाता है। प्रसाशन त्योहार में शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति ब्यवस्था कायम करने के लिए निर्देश देती है। डीजे सहित फुहड़ गाना नहीं बजाना, देर रात तक उची आवाज में बाजा नहीं बजाने का प्रस्ताव पास होता है। साथ ही डीजे बजाने वालो पर करवाई की जाने का निर्देश दिया जाता है।
करवाई तो दूर बाजा बजाने वाले आदेश का अवहेलना करते हुए ठीक उसके विपरीत कार्य करता है। पंडाल सहित शादी के मौके पर देर रात तक उची आवाज में भद्दी गाना बजाया जाता है। हालांकि वरीय पुलिस अधिकारी अश्लील, द्वियर्थी, जातिसूचक, महिला एवं अनु० जाति की गरिमा को ठेस पहुचाने वाले शब्दों के भोजपुरी गानों पर रोक लगाने का पत्र निर्गत की है। जिस पर सभी जिला प्रसाशन, थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ को अमल करना है।
Mar 03 2023, 18:07