बिहार के गया में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, होली के दिन हमले करने का जिक्र, हाई अलर्ट जारी
गया। बिहार के गया में गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को पत्र भेजकर दी गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को मिले पत्र में होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र दर्शाया है। दरअसल, पत्र भेजकर गया-बोधगया रोड स्थित गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हमले करने की धमकी दी गई है। उक्त पत्र में गया हवाई अड्डा सहित अन्य कई स्थानों को होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र है।
पुलिस के मुताबिक गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा को धमकी लिखी चिट्ठी मिली है। इस पत्र में 27 लोगों के नाम और पते हैं। जिसमें से 3 लोग गया के हैं। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद गृह मंत्रालय दिल्ली और गया के एसएसपी को एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा पत्र भेज कर अवगत कराया है। जिसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पुलिस और जांच एजेंसियां भी एक्शन में आ गई हैं। बता दे कि गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। यह पत्र एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजा गया है। इसमें होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र है। इस पत्र में 27 लोगों के नाम और पते हैं। जिसमें से 3 लोग गया के हैं। एयरपोर्ट निदेशक के नाम से धमकी भरा पत्र बिहार से डाक पोस्ट के द्वारा पत्र आया था। उसके बाद गया एयरपोर्ट के ऑथोरिटी को सूचना दी गई। पत्र में बिहार का गया, वाराणसी समेत कई स्थानों को उड़ाने की धमकी की जिक्र है।
बताया जा रहा है कि यह पत्र बुधवार एक मार्च को आया था। जब पत्र को खोला गया तो उसमें वाराणसी एयरपोर्ट को ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। पत्र भेजने वाले का नाम व पता नहीं लिखा हुआ है। धमकी एयरपोर्ट की निदेशिका आर्यमा सान्याल को पत्र के द्वारा दिया गया है, जिसके बाद एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं, सीआईएसफ अलर्ट मोड में आ गया। वहीं, इस मामले में एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर बंगजीत साहा को एक पत्र के माध्यम से संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है।
पत्र में कुल 27 व्यक्तियों का नाम-पते हैं, जिसमें बिहार राज्य के तथाकथित 21 व्यक्तियों के नाम पते (जिसमें से गया जिला के तथाकथित 3 व्यक्तियों का नाम पता अंकित है), झारखंड के तथाकथित 2 व्यक्तियों के नाम पते और असम के तथाकथित 4 व्यक्तियों के नाम पते हैं। जानकारी को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच और कार्रवाई के लिए गया पुलिस के संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। लेटर में जिनका नाम है उनमें से दो महिलाओं के नाम पते के संबंध में जांच की गई है, जिसमें एक महिला चिकित्सक और एक महिला शिक्षक है।
Mar 03 2023, 14:24