सदर एसडीओ ने पीडीएस लाभुकों को दिए वन नेशन वन कार्ड की जानकारी
गया/टनकुप्पा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार के द्वारा टनकुप्पा प्रखंड के विभिन्न पैक्स एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की जांच की गई एवं उपभोक्ताओं से पूछताछ की गई। पैक्स के निरीक्षण के क्रम में धान अधिप्राप्ति एवं भंडार का सत्यापन किया गया।
जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान के निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया के द्वारा बहुत सारे लाभुकों से रूबरू होते हुए पूछताछ की गई एवं खाद्यान्न मिलने या न मिलने संबंधी जानकारी भी प्राप्त की गई। इस संदर्भ में कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि वे कुछ दिनों के लिए अपने निवास स्थान को छोड़कर ईट भट्ठा पर कमाने के लिए आसपास के जिलों एवम् अन्य राज्यों में चले जाते हैं एवं वापस लौट के आने पर राशन कार्ड शो नहीं करता है। इस संबंध में सभी वैसे लाभुकों को बताया गया कि पूरे भारतवर्ष में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत कहीं भी अनाज का उठाव किया जा सकता है।
ऐसे लोगों से अनुरोध किया गया एवं अपील किया गया कि वे जहां भी 2 महीना, 4 महीना, 6 महीने के लिए कमाने जाते हैं। कृपया करके अपने साथ राशन कार्ड व आधार कार्ड ले जाए एवं जहां पर हैं, वहीं से निकटवर्ती जन वितरण प्रणाली के विक्रेता से अनाज का उठाव करें। प्रायः देखा गया है की 2 महीना 4 महीना या 6 महीना तक राशन नहीं उठाने पर कार्ड को संदिग्ध माना जाता है। इसलिए वैसे सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि जहां भी जाए राशन कार्ड आधार कार्ड अपने साथ ले जाएं एवं जहां पर भी हैं वहीं से राशन का उठाव करें ताकि लगातार राशन का उठाव होता रहे एवं राशन कार्ड को निष्क्रिय होने से बचाया जा सके। राशन कार्ड निष्क्रिय हो जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं लाभुकों को राशन से वंचित भी रहना पड़ सकता है।
गया सदर अनुमंडल में लगभग हजारों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं। ईंट भट्टों पर रोजगार के लिए जाते हैं। सभी से अनुरोध है कि वे वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ उठाते हुए नियमित राशन का उठाव करें। पैक्स के अध्यक्षों एवं जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओें को अनाज के रखरखाव को और बेहतर बनाने एवं वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सदर एसडीओ के साथ निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी मानपुर एवं आपूर्ति पदाधिकारी टनकुप्पा भी मौजूद थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Mar 02 2023, 22:36