होली एवं शब ए बारात का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर डोभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
गया/डोभी। होली का महान त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार के दिन संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा उपस्थित हुए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगो से शांति पूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील किया।
वही, उन्होंने बताया 6 मार्च को होलिका दहन है और 7 मार्च 2023 को शबे बराता है। इसको लेकर भी दोनो समुदाय के लोगो को शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की यदि डोभी थानाक्षेत्र में शराब पीने या बेचने की सूचना मिले तो तुरंत सूचना थाना के मोबाईल पर दे। थाना का नंबर भी नोट कर दिया गया है। ताकी दोनो को पकड़ा जा सके। होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाए जाने तथा डीजे पर बजने वाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों का नाम रजिस्टर किया गया है। डिजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर नोटिस तामील करा दिया गया है। किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिया की यदि कोई दूसरे थानाक्षेत्र के लोग भी डिजे की मांग करे तो होली के मौके पर नही देना है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मथुरा यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, कुशा बीजा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू जी, बजौरा मुखिया भुई यादव, सरपंच प्रतिनिधि घोड़ाघाट पंचायत के सिकंदर मांझी, वार्ड पार्षद पवन कुमार, अब्दुल लतीफ अंसारी, कमेश्वर यादव, मुरारी पासवान, अमीन यादव, शिंटू वर्मा, कृष्ण यादव, सहित अन्य लोग बैठक में मौजूद थे।
रिपोर्ट; महेंद्र कुमार।
Mar 02 2023, 22:38